लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिन जनपदों में रोजाना 50 से 100 तक कोविड-19 के मरीज आ रहे हैं, उन जनपदों में विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश जारी किया है. साथ ही मेरठ में भी विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने कहा कि पब्लिक एड्रेस सिस्टम पूरी सक्रियता से संचालित किए जाएं, क्योंकि कोरोना से बचाव के लिए इनकी सक्रियता की आवश्यकता है.
सैनिटाइजेशन का काम रहे जारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनपदों में साफ-सफाई व सैनिटाइजेशन का काम लगातार चलता रहे. सभी अस्पतालों व चिकित्सा संस्थानों में फायर सेफ्टी के लिए एनओसी को अनिवार्य किया जाए. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश कामगार और श्रमिक (सेवायोजन एवं रोजगार) आयोग के निर्देश में कामगारों को रोजगार उपलब्ध कराने को जिलाधिकारी समीक्षा करें.
धान सुखाकर केंद्र पर लाएं किसान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि धान क्रय केंद्रों पर किसानों को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए. साथ ही एमएसपी योजना का पूरा लाभ उन्हें मिलना चाहिए. सीएम ने कहा कि धान विक्रय से पहले किसानों को जागरूक किया जाए कि वे इसे अच्छी तरह से छानकर और सुखाकर ही केंद्र पर लाएं. जिन जनपदों में धान क्रय केंद्रों की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता हो, वहां जिलाधिकारी इनकी संख्या बढ़ाना सुनिश्चित करें. उन्होंने गन्ना क्रय केंद्रों को पूरी सक्रियता से संचालित करने के निर्देश दिए.
समय से हो राजस्व विवादों का निस्तारण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी मंडलायुक्त शासन की योजनाओं की लगातार समीक्षा करें. यह भी सुनिश्चित करें कि तहसील स्तर पर राजस्व विवादों का निस्तारण समय से किया जाए. विकास खंड स्तर पर बीडीओ भी निरंतर माॅनिटरिंग करें. उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि शासन की योजनाओं और विकास कार्यों का पूरा लाभ आमजन को मिले.
थानों पर पारदर्शिता के निस्तारण हो समस्याएं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि थानों पर पूरी पारदर्शिता के साथ जनता की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाए. थाना, तहसील और विकास खंड स्तर पर सभी कार्य समय से पूरे किए जाएं. जब भी छोटी इकाइयां अपना दायित्व भलीभांति निभाती हैं तो इससे सकारात्मक परिवर्तन बड़े स्तर पर आता है. उन्होंने कहा कि तहसील, थाना और विकास खंड स्तर पर आवश्यक परिवर्तन दिखना चाहिए.
पराली जलाने के बताएं नुकसान
पराली जलाने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसानों को पराली जलाने से होने वाले पर्यावरण प्रदूषण के बारे में जागरूक किया जाए. साथ ही किसानों को पराली न जलाने के लिए कहा जाए. उन्हें यह भी बताया जाए कि खेतों में पराली जलाने से भूमि की उर्वरा शक्ति कम हो जाती है.
रैन बसेरों में हो सुविधाएं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पर्व और त्योहारों का देखते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए. पटाखा बनाने वाली इकाइयां किसी भी दशा में आबादी वाले क्षेत्र में स्थापित न होने पाएं. उन्होंने कहा कि ठंड को देखते हुए रैन बसेरों में सभी सुविधाओं की व्यवस्था कराई जाए.