लखनऊः सीएम योगी ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के पहले चरण का मतदान सकुशल सम्पन्न होने पर मतदाताओं को हार्दिक बधाई दी है. उन्होंने कहा कि कोरोना कालखण्ड की विषम परिस्थितियों के बावजूद मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक निर्वाचन प्रक्रिया में सम्मिलित होकर लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाने का काम किया है.
कोरोना के बावजूद मतदाताओं ने दिखाया उत्साह
उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पहले चरण का आज मतदान संपन्न हुआ. वहीं मतदान में छिटपुट घटनाएं हुईं. लेकिन कहीं भी बड़ी हिंसा की घटना नहीं हुई. ऐसे में कुल मिलाकर मतदान शांतिपूर्ण रहा. मतदान संपन्न होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ड्यूटी में लगे कर्मी और पुलिसकर्मियों को पहले चरण के मतदान के लिए बधाई दी है. उन्होंने निर्वाचन ड्यूटी से जुड़े कार्मिकों की सराहना करते हुए ये अपेक्षा की है कि मतदान के आगामी चरणों में भी समस्त कार्मिक निष्ठा और लगन के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे.
इसे भी पढ़ें- पंचायत चुनावः पांच बजे तक 61 प्रतिशत हुआ मतदान