ETV Bharat / state

एयरपोर्ट से बाहर निकलने की नहीं मिली इजाजत, छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल रायपुर हुए रवाना

लखीमपुर खीरी पर सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां पुलिस ने उन्हें रोक दिया और एयरपोर्ट से बाहर निकलने की इजाजत नहीं दी. इसके बाद उन्होंने एयरपोर्ट पर विरोध दर्ज कराया और बाद में रायपुर के लिए रवाना हो गए. वहीं सूत्रों के अनुसार बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी लखीमपुर जा सकते हैं. उनका बुधवार दोपहर में लखनऊ पहुंचने का कार्यक्रम है.

लखनऊ एयरपोर्ट पर धरने पर बैठे छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल
लखनऊ एयरपोर्ट पर धरने पर बैठे छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल
author img

By

Published : Oct 5, 2021, 2:39 PM IST

Updated : Oct 5, 2021, 8:50 PM IST

लखनऊ: लखीमपुर खीरी पर सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां पुलिस ने उन्हें रोक दिया. उनको एयर पोर्ट से बाहर निकलने की इजाजत नहीं मिली. उन्होंने एयरपोर्ट पर विरोध दर्ज कराया और रायपुर के लिए रवाना हो गए. दरअसल, सीएम भूपेश बघेल लखनऊ से सीतापुर जाकर प्रियंका गांधी से मिलना चाहते थे, वहीं से उनका लखीमपुर खीरी जाने का भी प्लान था. भूपेश बघेल ने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वे पुलिस अधिकारियों से यह पूछते नजर आए कि उनको क्यों रोका जा रहा है. उन्होंने कहा कि वह लखीमपुर नहीं जा रहे हैं, उन्हें बस प्रियंका गांधी से मिलने सीतापुर जाना है, फिर भी उनको क्यों रोका जा रहा है, जबकि धारा 144 सिर्फ लखीमपुर खीरी में लगी है.

हालांकि, लखनऊ पहुंचने से पहले बघेल ने एक वीडियो भी शेयर किया था. उन्होंने एक वीडियो ट्वीट कर दावा किया कि जिस कमरे में प्रियंका गांधी को रखा गया है, उसके ऊपर एक ड्रोन उड़ रहा है. बघेल ने सवाल किया कि वह ड्रोन आखिर किसका है? वीडियो के साथ भूपेश बघेल ने लिखा था, '30 घंटे से अधिक से हिरासत में रखी गई प्रियंका गांधी जी के कमरे के ऊपर ये ड्रोन किसका है और क्यों है?'

लखनऊ एयरपोर्ट पर धरने पर बैठे छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल

इसे भी पढ़ें-भयावह: गाड़ी आई और किसानों को रौंदते चली गई, वीडियो वायरल

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को बघेल के विमान को लखनऊ में उतरने की इजाजत नहीं दी थी. बघेल सोमवार को ही लखीमपुर खीरी जाना चाहते थे. इसके बाद बघेल पहले दिल्ली गए और वहां फिर वहां से लखनऊ आए. वहीं सूत्रों के अनुसार बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी लखीमपुर जा सकते हैं. उनका बुधवार दोपहर में लखनऊ पहुंचने का कार्यक्रम है.

लखनऊ: लखीमपुर खीरी पर सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां पुलिस ने उन्हें रोक दिया. उनको एयर पोर्ट से बाहर निकलने की इजाजत नहीं मिली. उन्होंने एयरपोर्ट पर विरोध दर्ज कराया और रायपुर के लिए रवाना हो गए. दरअसल, सीएम भूपेश बघेल लखनऊ से सीतापुर जाकर प्रियंका गांधी से मिलना चाहते थे, वहीं से उनका लखीमपुर खीरी जाने का भी प्लान था. भूपेश बघेल ने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वे पुलिस अधिकारियों से यह पूछते नजर आए कि उनको क्यों रोका जा रहा है. उन्होंने कहा कि वह लखीमपुर नहीं जा रहे हैं, उन्हें बस प्रियंका गांधी से मिलने सीतापुर जाना है, फिर भी उनको क्यों रोका जा रहा है, जबकि धारा 144 सिर्फ लखीमपुर खीरी में लगी है.

हालांकि, लखनऊ पहुंचने से पहले बघेल ने एक वीडियो भी शेयर किया था. उन्होंने एक वीडियो ट्वीट कर दावा किया कि जिस कमरे में प्रियंका गांधी को रखा गया है, उसके ऊपर एक ड्रोन उड़ रहा है. बघेल ने सवाल किया कि वह ड्रोन आखिर किसका है? वीडियो के साथ भूपेश बघेल ने लिखा था, '30 घंटे से अधिक से हिरासत में रखी गई प्रियंका गांधी जी के कमरे के ऊपर ये ड्रोन किसका है और क्यों है?'

लखनऊ एयरपोर्ट पर धरने पर बैठे छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल

इसे भी पढ़ें-भयावह: गाड़ी आई और किसानों को रौंदते चली गई, वीडियो वायरल

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को बघेल के विमान को लखनऊ में उतरने की इजाजत नहीं दी थी. बघेल सोमवार को ही लखीमपुर खीरी जाना चाहते थे. इसके बाद बघेल पहले दिल्ली गए और वहां फिर वहां से लखनऊ आए. वहीं सूत्रों के अनुसार बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी लखीमपुर जा सकते हैं. उनका बुधवार दोपहर में लखनऊ पहुंचने का कार्यक्रम है.

Last Updated : Oct 5, 2021, 8:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.