लखनऊ : बिहार ही नहीं बल्कि अब पूरे देश-विदेश में छठ पर्व मनाया जाने लगा है. छठ को लेकर लोगों में जबरदस्त उल्लास रहता है. लखनऊ में लक्ष्मण मेला मैदान में गोमती के किनारे लाखों श्रद्धालु छठ मैया की पूजा करते हैं. छठ पूजा के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. गुरुवार को मंडलायुक्त रौशन जैकब लक्ष्मण मेला मैदान पार्क जायजा लेने पहुंचीं. उनके साथ नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह और विकास प्राधिकरण के कई अधिकारी भी थे. मंडलायुक्त ने छठ पूजा को लेकर वहां मौजूद अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के अध्यक्ष प्रभुनाथ राय एवं अन्य पदाधिकारियों से बातचीत की और छठ पूजा को लेकर दिशा निर्देश पर दिए. इस बार छठ के सांस्कृतिक कार्यक्रम में डेढ़ सौ से अधिक फिल्मी सितारे भी आएंगे.
मंडलायुक्त ने कहा कि 19 एवं 20 नवम्बर को छठ पूजा है. आयोजन बीते वर्षों की भांति इस वर्ष भी छठ पूजा घाट लक्ष्मण मेला मैदान गोमती तट लखनऊ में होगा. इस मौके पर लाखों की संख्या में लोग गोमती तट किनारे लक्षण मेला मैदान में मौजूद होते हैं. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, कवि सम्मेलन एवं लोक संस्कृति से जुड़े कई आयोजन होंगे. इसके अलावा कई सम्मानित लोग देश के कोने-कोने से मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद होते हैं.
नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने बताया कि छठ घाट की सफाई, लाइटों की व्यवस्था चिकित्सा कैंप, अस्थायी शौचालय, अग्निशमन, यातायात पुलिस, नागरिक पुलिस, खोताखोर, स्टीमर व नाव, विद्युत सुरक्षा, फागिंग, पानी का छिड़काव, रूट प्लान, टूटी रेलिंग की मरम्मत, थर्मल चेंकिग, वीवीआईपी सुरक्षा व्यवस्था, सुरक्षा बल, नगर निगम एवं जल संस्थान के द्वारा पानी के टैंकर आदि व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें : राजधानी में इस साल नहीं गूंज रहे छठ के गीत, सूना रहा लक्ष्मण मेला मैदान
गोमती रिवर फ्रंट पर होगी लखनऊ की मुख्य छठ पूजा, एलडीए करेगा ये तैयारियां