ETV Bharat / state

राष्ट्रपति के आगमन को लेकर लखनऊ में ड्रोन कैमरे से हो रही निगरानी - Extensive security arrangements at Charbagh railway station

राजधानी लखनऊ में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चारबाग रेलवे स्टेशन से लेकर राजभवन तक ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
author img

By

Published : Jun 25, 2021, 9:42 PM IST

लखनऊ: देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 28 जून को लखनऊ पहुंच रहे हैं. राष्ट्रपति स्पेशल प्रेसीडेंशियल एक्सप्रेस से चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर पहुंचेंगे. जहां से वह सड़क के रास्ते राजभवन के लिए रवाना होंगे. राष्ट्रपति के सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं. चारबाग से लेकर राजभवन तक सीसीटीवी और ड्रोन कैमरा से मॉनिटरिंग की जा रही है.

पीयूष मोडिया, जेसीपी एलओ.
अधिकारियों ने तैयार किया सुरक्षा व्यवस्था का खाका
कानपुर से लखनऊ के बीच पड़ने वाले सभी रेलवे क्रॉसिंग पर संबंधित थानों की पुलिस तैनात रहेगी. रेलवे ट्रैक मेंटेन किए जा रहे हैं. ट्रैक किनारे बस्तियों पर अधिक पुलिस और आरपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं. प्लेटफार्म नंबर एक पर राष्ट्रपति का आगमन होगा. लिहाजा प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 पर ट्रेनों को बैन किया गया है. चारबाग से लेकर राजभवन तक तमाम होटलों पर चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्धों को चेक किया जा रहा है. रेलवे के सीनियर अधिकारियों के साथ लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर, जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश व जेसीपी पीयूष मोडिया ने बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार किया है.

इसे भी पढ़ें-राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे कानपुर, राज्यपाल और सीएम योगी ने किया स्वागत




एटीएस कमांडो की भी हुई तैनाती
जेसीपी एलओ पीयूष मोडिया ने बताया कि राष्ट्रपति के दौरे को लेकर रेलवे स्टेशन पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड की टीम भी चप्पे-चप्पे का जायजा ले रही है. ताकि किसी तरह की कोई चूक न होने पाए. चारबाग से लेकर राजभवन तक सीसीटीवी और ड्रोन कैमरा से मॉनिटरिंग की जा रही है. राष्ट्रपति की सुरक्षा में किसी तरह की कोई चूक न हो, इसलिए एटीएस के कमांडो की भी तैनाती की गई है.

लखनऊ: देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 28 जून को लखनऊ पहुंच रहे हैं. राष्ट्रपति स्पेशल प्रेसीडेंशियल एक्सप्रेस से चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर पहुंचेंगे. जहां से वह सड़क के रास्ते राजभवन के लिए रवाना होंगे. राष्ट्रपति के सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं. चारबाग से लेकर राजभवन तक सीसीटीवी और ड्रोन कैमरा से मॉनिटरिंग की जा रही है.

पीयूष मोडिया, जेसीपी एलओ.
अधिकारियों ने तैयार किया सुरक्षा व्यवस्था का खाका
कानपुर से लखनऊ के बीच पड़ने वाले सभी रेलवे क्रॉसिंग पर संबंधित थानों की पुलिस तैनात रहेगी. रेलवे ट्रैक मेंटेन किए जा रहे हैं. ट्रैक किनारे बस्तियों पर अधिक पुलिस और आरपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं. प्लेटफार्म नंबर एक पर राष्ट्रपति का आगमन होगा. लिहाजा प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 पर ट्रेनों को बैन किया गया है. चारबाग से लेकर राजभवन तक तमाम होटलों पर चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्धों को चेक किया जा रहा है. रेलवे के सीनियर अधिकारियों के साथ लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर, जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश व जेसीपी पीयूष मोडिया ने बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार किया है.

इसे भी पढ़ें-राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे कानपुर, राज्यपाल और सीएम योगी ने किया स्वागत




एटीएस कमांडो की भी हुई तैनाती
जेसीपी एलओ पीयूष मोडिया ने बताया कि राष्ट्रपति के दौरे को लेकर रेलवे स्टेशन पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड की टीम भी चप्पे-चप्पे का जायजा ले रही है. ताकि किसी तरह की कोई चूक न होने पाए. चारबाग से लेकर राजभवन तक सीसीटीवी और ड्रोन कैमरा से मॉनिटरिंग की जा रही है. राष्ट्रपति की सुरक्षा में किसी तरह की कोई चूक न हो, इसलिए एटीएस के कमांडो की भी तैनाती की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.