लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमलेश तिवारी के परिवार की मदद के लिए उनकी पत्नी को 15 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की थी. साथ ही परिवार को महमूदाबाद तहसील सीतापुर में आवास की सुविधा प्रदान करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए थे. घोषणा के तहत बुधवार देर शाम कमलेश तिवारी की पत्नी को 15 लाख रुपये का चेक सौंप दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- सीएम योगी का एलान, कमलेश तिवारी की पत्नी को 15 लाख रुपये के साथ दिया जाएगा आवास
मृतक कमलेश तिवारी के परिवार को सीएम योगी ने महमूदाबाद तहसील सीतापुर में एक आवास की सुविधा प्रदान करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि कमलेश तिवारी की हत्या के अपराध में गिरफ्तार किए गए, मुख्य हत्यारों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में प्रभावी कार्यवाही की जाए. उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि साजिश में शामिल अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी अभियोजन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए.
मां ने व्यक्त किया असंतोष
डीएम अखिलेश तिवारी ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर पत्नी को 15 लाख रुपये और कांशीराम कालोनी में आवास का आवंटन पत्र सौंपने का प्रयास किया तो कमलेश तिवारी की मां ने असंतोष व्यक्त किया. जिसके बाद प्रशासन के अधिकारियों ने उनकी काफी मान मनौव्वल की. काफी देर बाद कमलेश तिवारी की मां आखिरकार सहायता लेने को राजी हुई. जिसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली.