लखनऊ : राजधानी में विदेश में नौकरी का झांसा देकर फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. मामला ठाकुरगंज क्षेत्र का बताया जा रहा है. आरोप है कि दुबई में नौकरी दिलाने का सपना दिखाकर कानपुर के रहने वाले मो. अलीम से ठगों ने 1.89 ठग लिए. आरोपित ने पीड़ित को 23 मार्च को दुबई भेजने के लिए फ़र्जी जॉब लेटर व वीजा भी उपलब्ध कराया था और दुबई जाने से पहले पीड़ित के टिकट भी कैंसिल करा दिया. शनिवार को जब पीड़ित ऑफिस पहुंचा तो ताला लगा मिला. ठगी का शिकार हुए पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है.
पुलिस के मुताबिक, जालसाज नूर मोहम्मद व उसके भाई वाहिद अली ने दुबई में नौकरी लगवाने का झांसा दिया. जालसाजों ने बीते 12 जून को 25 हजार एडवांस और पासपोर्ट जमा करवा लिया. साथ ही 1.54 लाख रुपये बताए खाते में भेज दिए एक सप्ताह बाद मेडिकल के नाम पर 10 हजार रुपये और जमा करवा लिये. कुल 1.89 लाख रुपये लेने के बाद दोनों ने वीजा, जॉब लेटर और दुबई का टिकट उसे थमा दिया, जिस दिन उसे फ्लाइट पकड़नी थी. उसके पांच दिन पहले ही आरोपितों ने टिकट कैंसिल करवा दी. टिकट कैंसिल होने का मैसेज देख वह ठाकुरगंज स्थित कार्यालय पहुंचा तो वहां ताला लगा था. दोनों का फोन भी स्विच ऑफ जा रहा था. जांच की तो पता लगा कि वीजा और जॉब लेटर फर्जी है.
थाना प्रभारी विकास राय के मुताबिक, कानपुर के अनवरगंज दलेलपुरवा निवासी मो. अलीम के मुताबिक, उन्होंने विदेश में नौकरी के लिए ठाकुरगंज स्थित अलजान टूर एंड ट्रेवल्स के मालिक नूर मोहम्मद से संपर्क किया था. दुबई में नौकरी लगवाने का झांसा देकर जालसाजों ने 1.89 लाख रुपये हड़प लिए. पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें : UP Weather Update : मौसम विभाग की चेतावनी, जारी रहेगी आंधी पानी व ओलावृष्टि