गोरखपुर: चौरी चौरा विधायक संगीता यादव (chauri chaura mla sangeeta) ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में योगी सरकार के साढ़े चार साल की उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने कहा कि योगी सरकार कोरोना और बाढ़ आपदा के बीच भी सफल साबित हुई है. देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में यूपी का लगातार विकास हो रहा है.
विधायक संगीता यादव ने बताया कि चौरी चौरा में बाढ़ से बचाने के लिए कई प्रयास किए गए हैं. कोरोना के कारण कुछ कार्य प्रभावित हुआ है, जिन गांवों में बाढ़ आई है. वहां लागातर मदद की जा रही है. नावों की पर्याप्त संख्या लगाई गई थी.
चौरी चौरा विधायक संगीता यादव (Chauri Chaura MLA Sangeeta Yadav) ने बुधवार को पत्रकार वार्ता कर सरकार के साढ़े चार साल पर उपलब्धि को गिनाया. उन्होंने कहा है कि सरकार किसान, युवाओं को नौकरी, महिला सम्मान सुरक्षा स्वावलंबन, सड़कों का निर्माण, उद्योग धंधों सहित सभी मामलों में कोरोना और बाढ़ आपदा के बीच सफल साबित हुई है. देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में यूपी का लगातार विकास हो रहा है. गोरखपुर में एम्स, फर्टिलाइजर, चीनी मिल सहित आयुष विश्वविद्यालय का स्थापना नजीर है.
विधायक संगीता यादव ने बताया कि चौरी चौरा में बाढ़ से बचाने के लिए कई प्रयास किए गए हैं. कोरोना के कारण कुछ कार्य प्रभावित हुआ है, जिन गांवों में बाढ़ आई है. वहां लागातर मदद की जा रही है. नावों की पर्याप्त संख्या लगाई गई थी.
सरकार द्वारा विधानसभा के प्रमुख कार्य
1- मोतीरामअड़ा से लेकर बोहाबार मार्ग का चौड़ीकरण
2- मोतीराम से लेकर कुसम्ही बाजार सड़क का चौड़ीकरण
3- फहुटहवा इनार से सरदारनगर ब्लॉक मार्ग का चौड़ीकरण
4- चौरी चौरा से ब्रहमपुर मार्ग का चौड़ीकरण
5- नई बाजार से बोहाबार मार्ग का चौड़ीकरण
6- तरकुलहा मंदिर का सुंदरीकरण
7- शहीद स्मारक चौरी चौरा का सुंदरीकरण
8- ब्रहमपुर ब्लॉक् में मिनी स्टेडियम का कार्य प्रगति पर
9- भगने बंधे, जोगिया, जयरामकोल, राजधानी, बौठा, सधना, पर बोल्डर पिचिंग का कार्य प्रगति पर
10- अमहिया में 33/11kv विधुत सब स्टेशन का निर्माण
11- मुंडेरा बाजार में 33/11kv विधुत सब स्टेशन का निर्माण
12- दोआबा गोहटाताल में रेगुलेटर का निर्माण कार्य प्रगति पर
13- करमहा और निबिहवा ढाले पर ओवरब्रिज का निर्माण
14- बलुहटा राजधानी मार्ग का चौड़ीकरण का कार्य प्रगति पर
15- शिकारगढ़ से पकड़ियार मार्ग का चौड़ीकरण कार्य प्रगति पर
17- नगर पंचायत मुंडेरा बाजार मोती मंदिर का सुन्दरीकरण कार्य प्रगति पर
18- विगत कई वर्षों लगातार रोजगार मेले का आयोजन जिसके माध्यम से हजारों नवयुवक को रोजगार मिला
19- बालबुजुर्ग से गौनार मार्ग का चौड़ीकरण कार्य प्रगति पर
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष योगेंद्र जायसवाल, ओमप्रकाश धर दुबे, जितेन्द्र यादव, परशुराम गुप्ता, सोनु चौरसिया, श्रवण मौर्य, विष्णु मौर्य उपस्थित रहे है.
इसे भी पढ़ें- योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी में आज से अंत्योदय कार्डधारकों को मिलेगा मुफ्त इलाज का तोहफा