लखनऊ: पौराणिक तीर्थ स्थलों में शामिल चंद्रिका देवी मंदिर परिसर में नवरात्र पर लगने वाले मेले में हजारों श्रद्धालु उमड़ते हैं. लेकिन, इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए मेला विकास समिति ने मेला स्थगित करने का निर्णय लिया है.
अमावस्या के दिन लगता है मेला
लखनऊ के बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र में गोमती नदी के तट पर पौराणिक तीर्थ स्थल चंद्रिका देवी मंदिर है. यहां पर प्रत्येक माह की अमावस्या को भव्य मेला लगता है. इस तीर्थ पर लगने वाले मेले में उत्तर प्रदेश के अलावा दूसरे प्रदेशों से भी हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं. सोमवार को अमावस्या के दिन यहां मेला लगा था. इस दौरान मेले में दुकानों को बंद कराने का निर्णय लिया गया.
दुकानें बंद होने के बावजूद मेले में भीड़ आने लगी तो लखनऊ जोन की आईजी लक्ष्मी सिंह, एसडीएम डॉ. शुभी सिंह, एसपी ग्रामीण ह्यदेश कुमार, क्षेत्राधिकारी डॉ. ह्यदेश कठेरिया मेला परिसर पहुंचे. सभी ने लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की. साथ ही बैठक कर मेला स्थगित करने का फैसला किया. इस दौरान पूरे 9 दिन मंदिर के कपाट भी बंद रहेंगे.
इसे भी पढ़ें : आज से नवरात्र शुरू, जानें कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त और पूजन विधि
चंद्रिका देवी मेला विकास समिति के अध्यक्ष अखिलेश सिंह चौहान ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते स्थानीय प्रशासन को पहले ही लिखित पत्र देकर मेला स्थगित करने के संबंध में सूचित किया गया था. बावजूद इसके मेला लगाया गया. बीकेटी सर्किल के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) डॉ. ह्यदेश कठेरिया ने बताया कि चंद्रिका देवी मंदिर के मेला के दौरान कोरोना गाइड लाइन का अनुपालन कराना संभव नहीं है. पंचायत चुनाव में भी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी है, जिसे देखते हुए मेला विकास समिति की सहमति पर नवरात्र भर मंदिर को बंद रखने का निर्णय लिया गया है.