लखनऊ: भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर रविवार को राजधानी पहुंचे. यहां अपने कार्यकर्ताओं से मिलने वह डालीबाग स्तिथ वीआईपी गेस्ट हाउस पर रुके थे. गेस्ट हाउस पर पहुंचकर भारी पुलिस बल चन्द्रशेखर से उनके लखनऊ के कार्यक्रम के बारे में पूछताछ की.
इस दौरान चन्द्रशेखर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पुलिस ने उनको बाहर जाने से रोक दिया है और नजरबंद जैसी स्तिथि पैदा कर दी है. हालांकि एडीसीपी मध्य चिरंजीवी सिन्हा ने कहा कि चन्द्रशेखर को नजरबंद नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि शांति व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए हमलोग आए हैं.
एडीसीपी ने कहा कि उनको जाने से कहीं भी रोका नहीं जाएगा और उनसे मिलकर सुरक्षा शांति व्यवस्था को लेकर बातचीत की है. सूत्रों की मानें तो चन्द्रशेखर लखनऊ के घन्टाघर पर चल रहे CAA, NRC, NPR के खिलाफ प्रोटेस्ट में शामिल होने वाले थे, जिसपर पुलिस ने उन्हें रोक दिया. वह लखनऊ के घंटाघर जाकर महिलाओं के धरने में शामिल हो सकते हैं.
इसे भी पढ़ें:- योगी सरकार ने किए 12 IPS अफसरों के तबादले