लखनऊ: केजीएमयू के डॉक्टर दंपत्ति की आय से अधिक संपत्ति के मामले में सीबीआई ने एफ आई आर दर्ज कराई है. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में रेडियो थेरेपी विभाग के हेड प्रोफेसर डॉक्टर संजीव गुप्ता और उनकी पत्नी डॉ. सुनीता गुप्ता के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में केस दर्ज कराया है. 12 जुलाई 2016 को डॉक्टर दंपत्ति के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. तब उनके आवास से 159 करोड़ रुपए तथा पत्नी सुनीता के लॉकर से 9 लाख 43 हजार रुपये बरामद किए गए थे. सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच ने इंस्पेक्टर अनमोल सचान की ओर से आरोपित दंपत्ति के खिलाफ एफआईआर केस दर्ज किया था.
सीबीआई ने डॉक्टर दंपत्ति पर किया केस ...
- केजीएमयू में रेडियो थेरेपी विभाग के हेड प्रोफेसर डॉ. राजीव गुप्ता और उनकी पत्नी डॉ सुनीता गुप्ता के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में केस दर्ज कराया गया है.
- मामले की शिकायत मिलने पर सीबीआई ने जुलाई 2016 में लखनऊ और रायबरेली में आरोपितों के 14 ठिकानों पर छापेमारी की थी.
- डॉक्टर संजीव गुप्ता के आवास से159 करोड़ तो पत्नी डॉ सुनीता के लॉकर से 943 लाख रुपया बरामद किया था.
- डॉ सुनीता पर कैंसर की दवा में घोटाले का आरोप है. नॉर्दर्न रेलवे मैकेनिकल डिपार्टमेंट के डिप्टी चीफ विजिलेंस ऑफिसर विनोद कुमार ने 21 जनवरी 2016 को सीबीआई से घोटाले की शिकायत की थी.
- नॉर्दर्न रेलवे के डिवीजनल अस्पताल लखनऊ के पूर्व सीएमएस डॉक्टर यूएस बंसल, तत्कालीन एसीएमएस डॉ. राकेश गुप्ता, तत्कालीन सीनियर डीएमओ डॉ. सुनीता गुप्ता, फार्मासिस्ट एसएन गुप्ता तथा अस्पताल सहायक ताराचंद्र पर कैंसर की दवाओं के नाम पर घोटाले का आरोप लगाया था.