ETV Bharat / state

बाराबंकी में धर्म परिवर्तन गिरोह का भंडाफोड; इलाज करने के बहाने फंसाने का आरोप, 9 गिरफ्तार

BARABANKI News : पकड़े गए लोगों के कब्जे से धार्मिक पुस्तकें व अन्य सामान बरामद.

प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 8, 2024, 10:30 PM IST

बाराबंकी : जिले में लगातार धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है. आरोप है कि गंभीर बीमारियों का इलाज करने के बहाने धर्म परिवर्तन का प्रयास किया जा रहा था. गुरुवार को मिली ऐसी ही एक और शिकायत पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि इस दौरान पकड़े गए लोगों के कब्जे से धार्मिक पुस्तकें व अन्य सामान बरामद किया गया है. पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों को शुक्रवार को जेल भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक, हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कुछ लोगों द्वारा धर्म परिवर्तन कराए जाने की सूचना पर समाजसेवी विजय हिंदुस्तानी मौके पर पहुंचे. विजय हिंदुस्तानी का आरोप है कि, गांव के रहने वाले मुन्नीलाल के घर पर तमाम लोग एकत्रित थे. एक व्यक्ति उन्हें कुछ समझा रहा था. तत्काल उन्होंने हैदरगढ़ पुलिस को यह सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने 9 लोगों को हिरासत में ले लिया. इनके कब्जे से पुलिस ने धार्मिक पुस्तकें और अन्य सामान बरामद कर लिया है.

जिले में यह कोई पहला मामला नहीं है. बीती 16 अक्टूबर को कोठी थाना क्षेत्र के नरोत्तामऊ मजरे असौरी निवासी राजेन्द्र कुमार के घर में लोगों का गम्भीर बीमारियों के इलाज के बहाने उनका धर्म परिवर्तन कराए जाने की सूचना पर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. पिछले साल 17 जुलाई 2023 को लोनीकटरा थाना क्षेत्र के मंगलपुर रेलवे क्राॅसिंग के पास भी तमाम लोगों को इसी तरह का प्रलोभन देकर उनका धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश हो रही थी. इसी तरह 27 जुलाई 2023 को देवां थाना क्षेत्र के सरैया मकबूलनगर में धर्म परिवर्तन कराने के एक मामले में 2 लोग गिरफ्तार किए गए थे. इसी तरह 05 फरवरी 2024 को देवां थाना क्षेत्र के रेंदुआ पल्हरी चकहार में स्थित एक धार्मिक स्थल में भी करीब 300 लोगों को बाहर से बुलाकर उनके साथ प्रार्थना सभा कर उनका धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास किया जा रहा था.

एडिशनल एसपी डॉ अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि धर्म परिवर्तन कराए जाने की शिकायत पर 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है. समाजसेवी विजय हिंदुस्तानी की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई की है.

यह भी पढ़ें : ऑनलाइन गेम फिर हुआ प्रेम, प्राइवेट वीडियो बनाकर लड़की को ब्लैकमेल; शुरू हुआ 'लव जिहाद' का खेल!

यह भी पढ़ें : मेरठ में 300 हिंदुओं का धर्म परिवर्तन, किराए के मकान में प्रार्थना सभा चला रहा था पादरी

बाराबंकी : जिले में लगातार धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है. आरोप है कि गंभीर बीमारियों का इलाज करने के बहाने धर्म परिवर्तन का प्रयास किया जा रहा था. गुरुवार को मिली ऐसी ही एक और शिकायत पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि इस दौरान पकड़े गए लोगों के कब्जे से धार्मिक पुस्तकें व अन्य सामान बरामद किया गया है. पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों को शुक्रवार को जेल भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक, हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कुछ लोगों द्वारा धर्म परिवर्तन कराए जाने की सूचना पर समाजसेवी विजय हिंदुस्तानी मौके पर पहुंचे. विजय हिंदुस्तानी का आरोप है कि, गांव के रहने वाले मुन्नीलाल के घर पर तमाम लोग एकत्रित थे. एक व्यक्ति उन्हें कुछ समझा रहा था. तत्काल उन्होंने हैदरगढ़ पुलिस को यह सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने 9 लोगों को हिरासत में ले लिया. इनके कब्जे से पुलिस ने धार्मिक पुस्तकें और अन्य सामान बरामद कर लिया है.

जिले में यह कोई पहला मामला नहीं है. बीती 16 अक्टूबर को कोठी थाना क्षेत्र के नरोत्तामऊ मजरे असौरी निवासी राजेन्द्र कुमार के घर में लोगों का गम्भीर बीमारियों के इलाज के बहाने उनका धर्म परिवर्तन कराए जाने की सूचना पर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. पिछले साल 17 जुलाई 2023 को लोनीकटरा थाना क्षेत्र के मंगलपुर रेलवे क्राॅसिंग के पास भी तमाम लोगों को इसी तरह का प्रलोभन देकर उनका धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश हो रही थी. इसी तरह 27 जुलाई 2023 को देवां थाना क्षेत्र के सरैया मकबूलनगर में धर्म परिवर्तन कराने के एक मामले में 2 लोग गिरफ्तार किए गए थे. इसी तरह 05 फरवरी 2024 को देवां थाना क्षेत्र के रेंदुआ पल्हरी चकहार में स्थित एक धार्मिक स्थल में भी करीब 300 लोगों को बाहर से बुलाकर उनके साथ प्रार्थना सभा कर उनका धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास किया जा रहा था.

एडिशनल एसपी डॉ अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि धर्म परिवर्तन कराए जाने की शिकायत पर 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है. समाजसेवी विजय हिंदुस्तानी की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई की है.

यह भी पढ़ें : ऑनलाइन गेम फिर हुआ प्रेम, प्राइवेट वीडियो बनाकर लड़की को ब्लैकमेल; शुरू हुआ 'लव जिहाद' का खेल!

यह भी पढ़ें : मेरठ में 300 हिंदुओं का धर्म परिवर्तन, किराए के मकान में प्रार्थना सभा चला रहा था पादरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.