लखनऊ: आगरा में कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन के साथ तिरंगा यात्रा निकालना आम आदमी पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को महंगा पड़ता दिखाई दे रहा है. आगरा प्रशासन ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, राज्यसभा सांसद संजय सिंह समेत 17 नामदज और 450 अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. मुकदमा दर्ज होने के बाद आम आदमी पार्टी के तेवर और तीखे हो गए हैं. पार्टी ने अब उत्तर प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों पर सरकार को उखाड़ फेंकने के संकल्प के साथ तिरंगा संकल्प यात्रा निकालने का निर्णय लिया है.
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि 52 साल तक जिन लोगों ने अपने मुख्यालय पर तिरंगा नहीं फहराया वह आज भी तिरंगा विरोधी हैं. उत्तर प्रदेश में ब्रिटिश हुकूमत जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं. यहां तिरंगा फहराने पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश में तिरंगा फहराना अपराध है.
बता दें कि रविवार को आम आदमी पार्टी ने आगरा में तिरंगा संकल्प यात्रा निकाली थी, जिसमें दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, सांसद संजय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए थे. इस तिरंगा यात्रा के बाद दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, सांसद संजय सिंह सहित 450 कार्यकर्ताओं पर आगरा के लोहामंडी थाने में प्राथमिकी दर्ज हो गई. आरोप है कि आप नेता सहित कार्यकर्ताओं ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया और मनीष सिसोदिया समेत तमाम नेता बिना मास्क के नजर आए.
मेरे ऊपर दर्ज किया गया 16 वा मुकदमाः संजय सिंह
सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश में मेरे ऊपर मुकदमा नं. 16 हो गया, मुख्यमंत्री योगी बहुत धीमे गति से मुकदमें लिखवा रहे हो, योगी जी जल्दी 16 सौ मुकदमा पूरा करो. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि योगी सरकार ब्रिटिश हुकुमत की तरह काम कर रही है. योगी राज में तिरंगा फहराना अपराध हो गया है, भाजपा तिरंगा विरोधी है. 52 साल तक अपने मुख्यालय पर तिरंगा नहीं फहराने वाले आज भी तिरंगा विरोधी हैं.
संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आम आदमी पार्टी की ऐतिहासिक तिरंगा संकल्प यात्रा और सरकार के घोटालों को उजागर करने से बौखला गये हैं. जिसकी वजह से उन्होंने मेरे खिलाफ 16 मुकदमे, राजद्रोह का मुकदमा तक लिखवा दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आम आदमी पार्टी से इतने नाराज हैं कि उन्होंने पार्टी का दफ्तर तक बंद करवा दिया था, इसके बाबजूद हम लोग उनके दमनकारी रैवये से डरे नहीं.
सदन से सड़क तक संघर्ष का ऐलान
संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी लगातार जनता के मुद्दे, राम मंदिर में हुए चंदा चोरी, कोविड के दौरान चिकित्सीय उपकरण में हुआ घोटाला, जल जीवन मिशन का महा घोटाला को उजगार करती रही है और आगे भी जनता के मुद्दों को सड़क से सदन तक उठाते रहेंगे. आम आदमी पार्टी आंदोलन से निकली पार्टी है, तानाशाह सरकार के खिलाफ जनता की आवाज मुखर होकर उठाते रहेंगे.
पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष ने इस करवाई को आम आदमी पार्टी की तिरंगा संकल्प यात्रा को मिल रहे अपार जनसमर्थन से उपजी भाजपा की बौखलाहट का परिणाम बताया. उन्होंने दो टूक कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जान लें, मुकदमों से हम डरने वाले नहीं हैं. आप हम पर चाहे जितने मुकदमे दर्ज करा लीजिए, लेकिन यह यात्रा थमने वाली नहीं. प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों तक हम प्रचार और अत्याचार के सहारे चल रही इस नाकारा सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेकर जाएंगे.
तिरंगा यात्रा निकालने पर मुकदमा अंग्रेजी शासन जैसा सुलूक
आप के बड़े नेताओं पर आगरा में दर्ज मुकदमे पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने योगी सरकार की निंदा करते हुए कहा कि आजाद भारत में तिरंगा यात्रा निकाले पर केस दर्ज कराना, यह तो अंग्रेजी शासन जैसी बात हो गई. सरकार की इस तानाशाही का जनता 2022 विधानसभा चुनाव में जवाब देगी. तिरंगा संकल्प यात्रा की शुरुआत में ही दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और पार्टी के यूपी प्रभारी संजय सिंह पर मुकदमा दर्ज करा कर योगी सरकार ने जता दिया है कि वह आप को मिल रहे अपार जनसमर्थन से घबरा गई है. इसीलिए वह येन केन प्रकारेण इस यात्रा को रोकना चाहती है.
पढ़ें- देवी-देवताओं के स्वरूपों को ताजमहल में दें एंट्री नहीं तो गेटों पर लटका देंगे ताला : हिंदूवादी संगठन
मुकदमों से नहीं डरती आप
आप नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री को शायद नहीं मालूम कि आम आदमी पार्टी संघर्षों से निकली पार्टी है. इस तिरंगे की छाया में सच्चाई के लिए लड़ते हुए ही पार्टी का जन्म हुआ है. हम मुकद्दमों से नहीं डरते. आम आदमी पार्टी का हर एक सिपाही इस निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए हर संघर्ष को तैयार है. हम पूरे जोश के साथ प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों में तिरंगा संकल्प यात्रा को लेकर जाएंगे और तिरंगे की आन-बान-शान को बढ़ाने के लिए जनता का समर्थन मांगेंगे.