ETV Bharat / state

69000 शिक्षक भर्ती मामले में अभ्यर्थियों ने SCRT कार्यालय का किया घेराव - 69 हजार शिक्षक अभ्यर्थी मामले

69,000 सहायक शिक्षक भर्ती मामले में फॉर्म में त्रुटियों की वजह से नियुक्ति से वंचित अभ्यर्थियों ने सोमवार को एससीआरटी कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान अभ्यर्थियों ने कहा कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती, तब तक वे अनशन करते रहेंगे.

SCRT कार्यालय का घेराव
SCRT कार्यालय का घेराव
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 6:19 PM IST

Updated : Jan 11, 2021, 6:38 PM IST

लखनऊ: 69,000 शिक्षक भर्ती मामले में सोमवार को एससीआरटी (स्टेट काउंसिल फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग) कार्यालय पर अभ्यर्थी अनशन पर बैठे. अभ्यर्थियों की मांग है कि मूल अभिलेखों की जांच कर नियुक्ति दी जाए. जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा, तब तक वे धरने पर बैठे रहेंगे.

एक महीने से अभ्यर्थी दे रहे धरना.

69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में सीतापुर से आईं अभ्यर्थी बबली पाल ने बताया कि हम लोग पिछले एक महीने से मांगों को लेकर एससीआरटी कार्यालय के पीछे मैदान पर बैठे थे. आवेदन करते समय कुछ त्रुटियां हो गई थीं, जिसके चलते उन्हें नियुक्ति नहीं दी गई. उनका कहना है कि हमारे मूल अभिलेखों की जांच कर हमें नियुक्ति दी जाए.

अभ्यर्थियों का आरोप है कि आवेदन में त्रुटि की समस्या सर्वर के चलते आई है, जिसका खामियाजा हम अभ्यर्थियों को भुगतना पड़ रहा है. बबली पाल ने बताया कि हमारी मांग है कि हम लोगों को नियुक्ति दी जाए. जब तक मांग पूरी नहीं की जाती, तब तक हम लोग अनशन पर बैठे रहेंगे. सभी अभ्यर्थी ऐसे ही आमरण अनशन पर बैठे रहेंगे.

प्रयागराज से आईं शिक्षक अभ्यर्थी ममता सुमन ने कहा कि पिछले 36 दिनों से धरने पर बैठे लोगों ने कई बार अधिकारियों से अपनी समस्या के बारे में कहा कि लेकिन कोई भी अधिकारी उचित जवाब नहीं दे रहा है. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि हमें लिखित जवाब दिया जाए. हम लोगों के मूल अभिलेख की जांच कर नियुक्ति दी जाए.

लखनऊ: 69,000 शिक्षक भर्ती मामले में सोमवार को एससीआरटी (स्टेट काउंसिल फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग) कार्यालय पर अभ्यर्थी अनशन पर बैठे. अभ्यर्थियों की मांग है कि मूल अभिलेखों की जांच कर नियुक्ति दी जाए. जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा, तब तक वे धरने पर बैठे रहेंगे.

एक महीने से अभ्यर्थी दे रहे धरना.

69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में सीतापुर से आईं अभ्यर्थी बबली पाल ने बताया कि हम लोग पिछले एक महीने से मांगों को लेकर एससीआरटी कार्यालय के पीछे मैदान पर बैठे थे. आवेदन करते समय कुछ त्रुटियां हो गई थीं, जिसके चलते उन्हें नियुक्ति नहीं दी गई. उनका कहना है कि हमारे मूल अभिलेखों की जांच कर हमें नियुक्ति दी जाए.

अभ्यर्थियों का आरोप है कि आवेदन में त्रुटि की समस्या सर्वर के चलते आई है, जिसका खामियाजा हम अभ्यर्थियों को भुगतना पड़ रहा है. बबली पाल ने बताया कि हमारी मांग है कि हम लोगों को नियुक्ति दी जाए. जब तक मांग पूरी नहीं की जाती, तब तक हम लोग अनशन पर बैठे रहेंगे. सभी अभ्यर्थी ऐसे ही आमरण अनशन पर बैठे रहेंगे.

प्रयागराज से आईं शिक्षक अभ्यर्थी ममता सुमन ने कहा कि पिछले 36 दिनों से धरने पर बैठे लोगों ने कई बार अधिकारियों से अपनी समस्या के बारे में कहा कि लेकिन कोई भी अधिकारी उचित जवाब नहीं दे रहा है. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि हमें लिखित जवाब दिया जाए. हम लोगों के मूल अभिलेख की जांच कर नियुक्ति दी जाए.

Last Updated : Jan 11, 2021, 6:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.