ETV Bharat / state

कोरोना के कारण 7688 की परीक्षा स्थगित, 21 लाख अभ्यर्थियों का पेपर कराने पर अड़ी सरकार - कोरोना संक्रमण

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के अभ्यर्थियों का कहना है कि उत्तर प्रदेश में संक्रमण की दर लगातार बढ़ रही है. इसी के चलते लगातार अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से परीक्षाओं को स्थगित किया गया है. इन हालातों में जब इतनी बढ़ी संख्या में अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी है तो टीईटी कराकर उनके स्वास्थ्य से खिलवाड़ क्यों किया जा रहा है.

etv bharat
कोरोना के कारण टाली जाए परीक्षा
author img

By

Published : Jan 20, 2022, 9:19 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने कोरोना संक्रमण का हवाला देते हुए पीसीएस मेन्स की परीक्षा स्थगित कर दी है. इस परीक्षा में सिर्फ 7688 अभ्यर्थियों को शामिल होना था. वहीं उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) में करीब 21 लाख अभ्यर्थी हैं. जिनकी परीक्षा आगामी 23 जनवरी को प्रस्तावित है. UPTET के अभ्यर्थियों की ओर से इस पात्रता परीक्षा को स्थगित किए जाने की मांग की जा रही है. इसको लेकर बकायदा सोशल मीडिया पर अभियान चलाया जा रहा है. #Uptetpostponed, #postponeuptet,
#uptet_exam_postpone जैसे कई हैशटैक इस समय सोशल मीडिया पर खूब चल रहे हैं. इन अभ्यर्थियों का कहना है कि क्या इस परीक्षा शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को कोरोना संक्रमण का खतरा नहीं है.

बता दें, इस परीक्षा का आयोजन बीती 28 नवम्बर को किया गया था लेकिन, पेपर लीक हो जाने के कारण परीक्षा स्थगित कर दी गई. अब यह परीक्षा आगामी 23 जनवरी को प्रस्तावित है.

अभ्यर्थियों का कहना है कि उत्तर प्रदेश में संक्रमण की दर लगातार बढ़ रही है. इसी के चलते लगातार अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से परीक्षाओं को स्थगित किया गया है. इन हालातों में जब इतनी बढ़ी संख्या में अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी है तो टीईटी कराकर उनके स्वास्थ्य से खिलवाड़ क्यों किया जा रहा है.

यह परीक्षाएं की गई स्थगित

  • उत्तर प्रदेश लोक सेवा की पीसीएस मेन परीक्षा को स्थगित किया है. आयोग के नोटिस के मुताबिक, 'सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन) (मुख्य) परीक्षा 2021 जो दिनांक 28.01.2022 से दिनांक 31.01.2022 तक सम्पन्न होनी थी, के संबंध में अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि कोविड/ओमिक्रॉन महामारी के बढ़ते प्रकोप के दृष्टिगत उक्त लिखित परीक्षा आयोग द्वारा स्थगित कर दी गई है, जो अब दिनांक 23.03.2022 से 27.03.2022 तक आयोजित की जाएगी.
  • कोरोना वायरस और चुनाव के मद्देनजर यूपी पॉलिटेक्निक दिसंबर परीक्षा 2021 स्थगित कर दी गई है. प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से सेमेस्टर परीक्षाओं की शुरुआत 20 जनवरी से की जानी थी. अब मार्च 2022 में परीक्षा आयोजित की जाएगी.
  • लखनऊ विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 31 जनवरी तक स्थगित कर दी गई हैं. उसके बाद ही सेमेस्टर परीक्षाओं का आगे का कार्यक्रम तय किया जाएगा.
  • उत्तर प्रदेश उच्चतर न्यायिक सेवा (एचजेएस) 2020 की मुख्य लिखित परीक्षा अगली सूचना तक के लिए स्थगित कर दी गई है. यह परीक्षा 11, 12 और 13 फरवरी 2022 को आयोजित होनी थी.
  • उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (upsssc) ने स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला (एएनएम) के 9212 पदों पर भर्ती के लिए 6 फरवरी को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी.

इसे भी पढ़ें- UPTET : अभ्यर्थियों का खत्म हुआ इंतजार, जारी हुए एडमिट कार्ड

लखनऊ: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने कोरोना संक्रमण का हवाला देते हुए पीसीएस मेन्स की परीक्षा स्थगित कर दी है. इस परीक्षा में सिर्फ 7688 अभ्यर्थियों को शामिल होना था. वहीं उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) में करीब 21 लाख अभ्यर्थी हैं. जिनकी परीक्षा आगामी 23 जनवरी को प्रस्तावित है. UPTET के अभ्यर्थियों की ओर से इस पात्रता परीक्षा को स्थगित किए जाने की मांग की जा रही है. इसको लेकर बकायदा सोशल मीडिया पर अभियान चलाया जा रहा है. #Uptetpostponed, #postponeuptet,
#uptet_exam_postpone जैसे कई हैशटैक इस समय सोशल मीडिया पर खूब चल रहे हैं. इन अभ्यर्थियों का कहना है कि क्या इस परीक्षा शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को कोरोना संक्रमण का खतरा नहीं है.

बता दें, इस परीक्षा का आयोजन बीती 28 नवम्बर को किया गया था लेकिन, पेपर लीक हो जाने के कारण परीक्षा स्थगित कर दी गई. अब यह परीक्षा आगामी 23 जनवरी को प्रस्तावित है.

अभ्यर्थियों का कहना है कि उत्तर प्रदेश में संक्रमण की दर लगातार बढ़ रही है. इसी के चलते लगातार अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से परीक्षाओं को स्थगित किया गया है. इन हालातों में जब इतनी बढ़ी संख्या में अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी है तो टीईटी कराकर उनके स्वास्थ्य से खिलवाड़ क्यों किया जा रहा है.

यह परीक्षाएं की गई स्थगित

  • उत्तर प्रदेश लोक सेवा की पीसीएस मेन परीक्षा को स्थगित किया है. आयोग के नोटिस के मुताबिक, 'सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन) (मुख्य) परीक्षा 2021 जो दिनांक 28.01.2022 से दिनांक 31.01.2022 तक सम्पन्न होनी थी, के संबंध में अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि कोविड/ओमिक्रॉन महामारी के बढ़ते प्रकोप के दृष्टिगत उक्त लिखित परीक्षा आयोग द्वारा स्थगित कर दी गई है, जो अब दिनांक 23.03.2022 से 27.03.2022 तक आयोजित की जाएगी.
  • कोरोना वायरस और चुनाव के मद्देनजर यूपी पॉलिटेक्निक दिसंबर परीक्षा 2021 स्थगित कर दी गई है. प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से सेमेस्टर परीक्षाओं की शुरुआत 20 जनवरी से की जानी थी. अब मार्च 2022 में परीक्षा आयोजित की जाएगी.
  • लखनऊ विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 31 जनवरी तक स्थगित कर दी गई हैं. उसके बाद ही सेमेस्टर परीक्षाओं का आगे का कार्यक्रम तय किया जाएगा.
  • उत्तर प्रदेश उच्चतर न्यायिक सेवा (एचजेएस) 2020 की मुख्य लिखित परीक्षा अगली सूचना तक के लिए स्थगित कर दी गई है. यह परीक्षा 11, 12 और 13 फरवरी 2022 को आयोजित होनी थी.
  • उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (upsssc) ने स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला (एएनएम) के 9212 पदों पर भर्ती के लिए 6 फरवरी को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी.

इसे भी पढ़ें- UPTET : अभ्यर्थियों का खत्म हुआ इंतजार, जारी हुए एडमिट कार्ड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.