लखनऊ: राजधानी के सेक्टर डी अलीगंज स्टेट उत्तर प्रदेश लोक सेवा परीक्षा भवन में सोमवार को सबसे बड़ी परीक्षा प्रवर अधीनस्थ का मुख्य परीक्षा का केंद्र बनाया गया है. प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए छात्र उत्तर प्रदेश के कई जिलों से परीक्षा देने आए हैं. इस दौरान कोविड-19 को देखते हुए मास्क, सेनेटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का भी खास ध्यान रखा जा रहा है, जिससे किसी तरह के संक्रमण फैलने का खतरा न हो सके.
यहां पर छात्रों के हितों का ध्यान रखते हुए जगह-जगह निर्देश भी लगाए गए हैं, जिसमें यह दर्शाया गया है कि आपको क्या करना है और क्या नहीं करना है. वहीं कोविड-19 के नियमों का भी पालन करने के लिए कर लोक सेवा आयोग परीक्षा भवन के आसपास निर्देश लगाए गए हैं.
इस दौरान छात्रों ने बताया कि प्रारंभिक परीक्षा पास करने के बाद मुख्य परीक्षा के लिए लोक सेवा आयोग भवन को केंद्र बनाया गया है. इसका पेपर दो पाली में होना है. पहली पाली सुबह 9:30 से 12:30 तक और दूसरी पाली 2 से 5 बजे तक होगी. छात्रों ने बताया कि पहली पाली के पेपर में 8 प्रश्न आए, जिसमें से पांच प्रश्न हल करना अनिवार्य था.