ETV Bharat / state

KGMU में MBBS में दाखिला लेने के लिए फर्जी दस्तावेज लेकर पहुंचा अभ्यर्थी, सत्यापन में पकड़ा - एमबीबीएस में दाखिला

केजीएमयू में एक अभ्यर्थी फर्जी दस्तावेज लेकर एमबीबीएस में दाखिला लेने के लिए पहुंच गया. टीम ने अभ्यर्थी को वेरीफिकेशन के दौरान पकड़ लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 9, 2023, 8:04 AM IST

लखनऊ : राजधानी में मंगलवार को केजीएमयू में एक अभ्यर्थी के फर्जी दस्तावेज लेकर दाखिला लेने का मामला सामने आया है. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के अधिकारियों ने नीट यूजी 2023 के लिए चल रही काउंसलिंग के दौरान सोमवार को फर्जी दस्तावेजों के साथ एमबीबीएस में प्रवेश चाहने वाले एक अभ्यर्थी को पकड़ा है. बता दें कि केजीएमयू में अभी एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग चल रही है.

केजीएमयू के अधिकारियों ने बताया कि 'अभ्यर्थी सोमवार को दाखिला लेने के लिए आया था. अभ्यर्थी ने नीट-2023 में 366 अंक हासिल किए थे, लेकिन एक मार्कशीट पेश की, जिसमें उसका स्कोर 720 में से 681 दिखाया गया था. एक मेडिकल कॉलेज के लिए आवंटन पत्र भी प्रस्तुत किया था. केजीएमयू टीम ने सत्यापन में पाया कि मार्कशीट और आवंटन पत्र फर्जी थे. उन्होंने नीट 2023 मेरिट सूची में उम्मीदवार के नाम की भी जांच की और पाया कि उसे किसी भी कॉलेज में सीट आवंटित नहीं की गई थी. जिसके बाद टीम ने अभ्यर्थी से फर्जी दस्तावेजों के बारे में पूछताछ की, लेकिन वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया. केजीएमयू प्रवक्ता प्रो. सुधीर सिंह ने कहा कि 'मामले की सूचना महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा (डीजीएमई) को दे दी गई है.'



बता दें यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2023 पंजीकरण प्रक्रिया 25 जून से 28 जुलाई तक चलेगी. डीजीएमई ने अपनी वेबसाइट https://upneet.gov.in/ पर यूपी नीट यूजी काउंसलिंग प्रथम आवंटन परिणाम 2023 जारी कर दिया है. जिन छात्रों ने यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2023 के तहत अपना पंजीकरण कराया था, उन्हें काउंसलिंग के लिए बुलाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : विधान परिषद में गूंजे ये मुद्दे, सपा सदस्यों ने वेल में आकर सरकार पर लगाया झूठे आंकड़े पेश करने का आरोप

लखनऊ : राजधानी में मंगलवार को केजीएमयू में एक अभ्यर्थी के फर्जी दस्तावेज लेकर दाखिला लेने का मामला सामने आया है. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के अधिकारियों ने नीट यूजी 2023 के लिए चल रही काउंसलिंग के दौरान सोमवार को फर्जी दस्तावेजों के साथ एमबीबीएस में प्रवेश चाहने वाले एक अभ्यर्थी को पकड़ा है. बता दें कि केजीएमयू में अभी एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग चल रही है.

केजीएमयू के अधिकारियों ने बताया कि 'अभ्यर्थी सोमवार को दाखिला लेने के लिए आया था. अभ्यर्थी ने नीट-2023 में 366 अंक हासिल किए थे, लेकिन एक मार्कशीट पेश की, जिसमें उसका स्कोर 720 में से 681 दिखाया गया था. एक मेडिकल कॉलेज के लिए आवंटन पत्र भी प्रस्तुत किया था. केजीएमयू टीम ने सत्यापन में पाया कि मार्कशीट और आवंटन पत्र फर्जी थे. उन्होंने नीट 2023 मेरिट सूची में उम्मीदवार के नाम की भी जांच की और पाया कि उसे किसी भी कॉलेज में सीट आवंटित नहीं की गई थी. जिसके बाद टीम ने अभ्यर्थी से फर्जी दस्तावेजों के बारे में पूछताछ की, लेकिन वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया. केजीएमयू प्रवक्ता प्रो. सुधीर सिंह ने कहा कि 'मामले की सूचना महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा (डीजीएमई) को दे दी गई है.'



बता दें यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2023 पंजीकरण प्रक्रिया 25 जून से 28 जुलाई तक चलेगी. डीजीएमई ने अपनी वेबसाइट https://upneet.gov.in/ पर यूपी नीट यूजी काउंसलिंग प्रथम आवंटन परिणाम 2023 जारी कर दिया है. जिन छात्रों ने यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2023 के तहत अपना पंजीकरण कराया था, उन्हें काउंसलिंग के लिए बुलाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : विधान परिषद में गूंजे ये मुद्दे, सपा सदस्यों ने वेल में आकर सरकार पर लगाया झूठे आंकड़े पेश करने का आरोप
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.