ETV Bharat / state

UP Assembly Election 2022: पहले चरण की 58 सीटों पर आज थमेगा चुनाव प्रचार, 10 फरवरी को होगा मतदान

यूपी में पहले चरण के लिए होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) के लिए आज चुनाव प्रचार (Election Campaign) थम जाएगा. शाम पांच बजे चुनाव प्रचार पर रोक लग जाएगी. पहले चरण के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में आगामी 10 फरवरी को मतदान होगा.

Campaigning for 58 seats in the first phase will stop today voting will be held on February 10  lucknow latest news  etv bharat up news  UP Assembly Election 2022  Uttar Pradesh Assembly Election 2022  UP Election 2022 Prediction  UP Election Results 2022  UP Election 2022 Opinion Poll  UP 2022 Election Campaign highlights  UP Election 2022 live  यूपी चुनाव न्यूज  UP Assembly Election 2022  आज थमेगा चुनाव प्रचार  पहले चरण की 58 सीटों पर मतदान  10 फरवरी को होगा मतदान  Campaigning for 58 seats  Campaigning for 58 seats in the first phase  first phase will stop today  voting will be held on February 10  पश्चिमी उत्तर प्रदेश  यूपी के पहले चरण  मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला  सर्वाधिक 15-15 प्रत्याशी  अलीगढ़ की इगलास सीट  पहले चरण में शामली की तीन सीट  आगरा की नौ विधानसभा सीट
Campaigning for 58 seats in the first phase will stop today voting will be held on February 10 lucknow latest news etv bharat up news UP Assembly Election 2022 Uttar Pradesh Assembly Election 2022 UP Election 2022 Prediction UP Election Results 2022 UP Election 2022 Opinion Poll UP 2022 Election Campaign highlights UP Election 2022 live यूपी चुनाव न्यूज UP Assembly Election 2022 आज थमेगा चुनाव प्रचार पहले चरण की 58 सीटों पर मतदान 10 फरवरी को होगा मतदान Campaigning for 58 seats Campaigning for 58 seats in the first phase first phase will stop today voting will be held on February 10 पश्चिमी उत्तर प्रदेश यूपी के पहले चरण मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला सर्वाधिक 15-15 प्रत्याशी अलीगढ़ की इगलास सीट पहले चरण में शामली की तीन सीट आगरा की नौ विधानसभा सीट
author img

By

Published : Feb 8, 2022, 8:21 AM IST

लखनऊ: यूपी में पहले चरण के लिए होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के लिए आज चुनाव प्रचार (Election Campaign) थम जाएगा. शाम पांच बजे चुनाव प्रचार पर रोक लग जाएगी. पहले चरण के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में आगामी 10 फरवरी को मतदान होगा. इसमें पश्चिमी यूपी के 11 जिलों मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्घनगर, हापुड़, बागपत, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, शामली, अलीगढ़, मथुरा और आगरा की 58 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, यूपी के पहले चरण में पश्चिमी यूपी के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों के 2.27 करोड़ लोग मतदान करेंगे.11 जिलों में कुल 10766 मतदान केंद्र और 25849 मतदेय स्थल बनाए गए हैं.

31 लाख लोग पाबंद

प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से अब तक भारी मात्रा में नकदी, अवैध शराब, मादक पदार्थ व अवैध असलहे बरामद किए जा चुके हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला के मुताबिक अब तक 31 लाख लोगों को चुनाव में गड़बड़ी करने की आशंका में पाबंद किया गया है. पुलिस कार्रवाई में अब तक 59 करोड़ रुपये नकद और लगभग 34 करोड़ की अवैध शराब और 32 करोड़ के मादक पदार्थ बरामद किए गए हैं. 8.43 लाख असलहे जमा कराए गए हैं. 1632 असलहों के लाइसेंस निरस्त किए गए हैं. जबकि आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में 928 एफआईआर दर्ज की गई है.

इसे भी पढ़ें - पाकिस्तानी हैंडलर्स को धन उपलब्ध कराने का मामला, वांटेड अभियुक्त मानवेंद्र सिंह उर्फ मनीष यादव के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट

मुजफ्फरनगर व मथुरा में सर्वाधिक 15-15 प्रत्याशी

पहले चरण में सबसे कम अलीगढ़ की इगलास सीट से पांच प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं, सबसे अधिक मुजफ्फरनगर व मथुरा सीट से 15-15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इन सीटों के लिए शुरुआत में 810 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. 152 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र जांच में ही निरस्त हो गए थे और 35 प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया था.

जिलेवार विधानसभा सीटों की संख्या

पहले चरण में शामली की तीन, मुजफ्फरनगर की छह, मेरठ की सात, बागपत की तीन, गाजियाबाद की पांच, हापुड़ की तीन, गौतमबुद्ध नगर की तीन, बुलंदशहर की सात, अलीगढ़ की सात, मथुरा की पांच और आगरा की नौ विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा.

इन विधानसभा सीटों पर होगा मतदान

प्रथम चरण में कैराना, थानाभवन, शामली, बुढ़ाना, चरथावल, पुरकाजी (सुरक्षित), मुजफ्फरनगर, खतौली, मीरापुर, सिवालखास, सरधना, हस्तिनापुर (सुरक्षित), किठौर, मेरठ कैंटोनमेंट, मेरठ, मेरठ दक्षिण, छपरौली, बड़ौत, बागपत, लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मोदीनगर, धौलाना, हापुड़ (सुरक्षित), गढ़मुक्तेश्वर, नोएडा, दादरी, जेवर, सिकंदराबाद, स्याना, अनूपशहर, डिबाई, शिकारपुर, खुर्जा (सुरक्षित), खैर (सुरक्षित), बरौली, अतरौली, छर्रा, कोल, अलीगढ़, इगलास (सुरक्षित), छाता, मांट, गोवर्धन, मथुरा, बलदेव (सुरक्षित), एत्मादपुर, आगरा कैंटोनमेंट (सुरक्षित), आगरा दक्षिण, आगरा उत्तर, आगरा ग्रामीण (सुरक्षित), फतेहपुर सीकरी, खैरागढ़, फतेहाबाद, बाह सीटें हैं.

पहले चरण की तैयारियां पूरी

  • कुल मतदाता : 2,27,83,739
  • पुरुष : 1,23, 31,251
  • महिला : 1,04,51,053
  • थर्ड जेंडर : 1,435
  • पोलिंग स्टेशन : 10,766
  • मतदान केंद्र : 25,849

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: यूपी में पहले चरण के लिए होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के लिए आज चुनाव प्रचार (Election Campaign) थम जाएगा. शाम पांच बजे चुनाव प्रचार पर रोक लग जाएगी. पहले चरण के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में आगामी 10 फरवरी को मतदान होगा. इसमें पश्चिमी यूपी के 11 जिलों मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्घनगर, हापुड़, बागपत, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, शामली, अलीगढ़, मथुरा और आगरा की 58 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, यूपी के पहले चरण में पश्चिमी यूपी के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों के 2.27 करोड़ लोग मतदान करेंगे.11 जिलों में कुल 10766 मतदान केंद्र और 25849 मतदेय स्थल बनाए गए हैं.

31 लाख लोग पाबंद

प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से अब तक भारी मात्रा में नकदी, अवैध शराब, मादक पदार्थ व अवैध असलहे बरामद किए जा चुके हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला के मुताबिक अब तक 31 लाख लोगों को चुनाव में गड़बड़ी करने की आशंका में पाबंद किया गया है. पुलिस कार्रवाई में अब तक 59 करोड़ रुपये नकद और लगभग 34 करोड़ की अवैध शराब और 32 करोड़ के मादक पदार्थ बरामद किए गए हैं. 8.43 लाख असलहे जमा कराए गए हैं. 1632 असलहों के लाइसेंस निरस्त किए गए हैं. जबकि आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में 928 एफआईआर दर्ज की गई है.

इसे भी पढ़ें - पाकिस्तानी हैंडलर्स को धन उपलब्ध कराने का मामला, वांटेड अभियुक्त मानवेंद्र सिंह उर्फ मनीष यादव के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट

मुजफ्फरनगर व मथुरा में सर्वाधिक 15-15 प्रत्याशी

पहले चरण में सबसे कम अलीगढ़ की इगलास सीट से पांच प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं, सबसे अधिक मुजफ्फरनगर व मथुरा सीट से 15-15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इन सीटों के लिए शुरुआत में 810 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. 152 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र जांच में ही निरस्त हो गए थे और 35 प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया था.

जिलेवार विधानसभा सीटों की संख्या

पहले चरण में शामली की तीन, मुजफ्फरनगर की छह, मेरठ की सात, बागपत की तीन, गाजियाबाद की पांच, हापुड़ की तीन, गौतमबुद्ध नगर की तीन, बुलंदशहर की सात, अलीगढ़ की सात, मथुरा की पांच और आगरा की नौ विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा.

इन विधानसभा सीटों पर होगा मतदान

प्रथम चरण में कैराना, थानाभवन, शामली, बुढ़ाना, चरथावल, पुरकाजी (सुरक्षित), मुजफ्फरनगर, खतौली, मीरापुर, सिवालखास, सरधना, हस्तिनापुर (सुरक्षित), किठौर, मेरठ कैंटोनमेंट, मेरठ, मेरठ दक्षिण, छपरौली, बड़ौत, बागपत, लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मोदीनगर, धौलाना, हापुड़ (सुरक्षित), गढ़मुक्तेश्वर, नोएडा, दादरी, जेवर, सिकंदराबाद, स्याना, अनूपशहर, डिबाई, शिकारपुर, खुर्जा (सुरक्षित), खैर (सुरक्षित), बरौली, अतरौली, छर्रा, कोल, अलीगढ़, इगलास (सुरक्षित), छाता, मांट, गोवर्धन, मथुरा, बलदेव (सुरक्षित), एत्मादपुर, आगरा कैंटोनमेंट (सुरक्षित), आगरा दक्षिण, आगरा उत्तर, आगरा ग्रामीण (सुरक्षित), फतेहपुर सीकरी, खैरागढ़, फतेहाबाद, बाह सीटें हैं.

पहले चरण की तैयारियां पूरी

  • कुल मतदाता : 2,27,83,739
  • पुरुष : 1,23, 31,251
  • महिला : 1,04,51,053
  • थर्ड जेंडर : 1,435
  • पोलिंग स्टेशन : 10,766
  • मतदान केंद्र : 25,849

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.