लखनऊ: राजधानी में त्योहार के दौरान अवैध शराब में हेराफेरी को लेकर आबकारी विभाग छापामारी अभियान चलाया. इस 10 दिवसीय छापामारी अभियान में बड़ी मात्रा में शराब बरामद हुई. इस दौरान शराब की गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई. ताकि बाजार में बिक रही अवैध शराब पर लगाम लग सके.
दस दिवसीय चलाया अभियान
प्रदेश में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम के लिए आबकारी विभाग ने दिवाली के पर्व विशेष अभियान चलाया. यह अभियान शराब की मांग में बढ़ोत्तरी को देखते हुए प्रदेश में 6 नवम्बर से 15 नवम्बर तक चलाया गया.
782 लोगों को किया अरेस्ट
अभियान के दौरान प्रदेश में कुल 2,297 मुकदमे मिले, जिसमें 55,955 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी. इसके अलावा मदिरा निर्माण में प्रयुक्त होने वाले 5,67,254 किलोग्राम लहन को मौके पर नष्ट किया गया. अवैध मदिरा के कार्य में संलिप्त 782 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. वहीं 23 वाहनों को जब्त किया गया.
अधिकारी ने दी जानकारी
जानकारी देते हुए अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर भूसरेड्डी ने बताया कि इस दौरान जनपद फतेहपुर में देशी शराब दुकान चांदपुर में 131 पौवा, एक लीटर अवैध शराब, 100 मिली कैरामल और नकली क्यूआर कोड बरामद किया गया. इस कार्रवाई में देशी शराब दुकान के अनुज्ञापी सहित कुल तीन व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. वहीं जनपद पीलीभीत में 95 लीटर नकली शराब, नकली ढ़क्कन, नकली क्यूआर कोड और नकली कलर बरामद हुए हैं. इस दौरान दो व्यक्तियों को गिरफ्तार भी किया गया है.