लखनऊ : कमिश्नरेट पुलिस (Lucknow Commissionerate) ने सड़क पर सार्वजनिक रूप से शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है. लखनऊ कमिश्नरेट के सभी जोन के सभी थाना क्षेत्रों में अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत सार्वजनिक स्थान पर खड़े होकर शराब पीने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. लखनऊ में चलाए जा रहे इस अभियान के तहत लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने अब तक 16,695 ऐसे लोगों पर कार्रवाई की है जो सड़क के किनारे शराब पीते हुए पाए गए हैं.
अभियान के तहत लखनऊ कमिश्नरेट (Lucknow Commissionerate) पुलिस के उत्तरी जोन में धारा 34 पुलिस एक्ट के तहत 1404, धारा 510 में 187 लोगों पर कार्रवाई की है. लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस के दक्षिणी जोन में धारा 34 पुलिस एक्ट में 2382, धारा 151 सीआरपीसी-52, धारा 290 के तहत 219 लोगों पर कार्रवाई हुई. मध्य जोन में धारा 34 पुलिस एक्ट में-2461 लोगों पर कार्रवाई हुई. पश्चिमी जोन में धारा 34 पुलिस एक्ट 8987 पर कार्रवाई की गई. पूर्वी जोन में धारा 34 पुलिस एक्ट में तहत 1461, धारा 510 में 276, धारा 151 सीआरपीसी में 826 लोगों पर कार्रवाई की गई.
लखनऊ कमिश्नरेट (Lucknow Commissionerate) पुलिस के सभी जोन को मिलाकर लगभग 18255 लोगों पर कार्रवाई की है. डीसीपी मध्य अपर्णा कौशिक (DCP Central Aparna Kaushik) ने बताया कि राजधानी में शाम के समय सड़क के किनारे शराब पीने की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके चलते कमिश्नरी क्षेत्र में अभियान चलाकर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, जिससे कि सार्वजनिक स्थानों पर खुले स्थानों पर शराब का सेवन न किया जाए. सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने से क्षेत्र में निकलने वाली महिलाओं और बच्चियों को समस्या होती है. ऐसे में महिलाएं सुरक्षित महसूस करते हुए सड़कों पर निकल सके व उनके साथ किसी तरह गलत व्यवहार न हो इस बात को ध्यान में रखते हुए या अभियान चलाया जा रहा है.