लखनऊ: सरोजनी नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हाई रिस्क प्रेगनेंसी डे के मौके पर स्वास्थ्य जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया. इस मौके पर महिलाओं को प्रेगनेंसी के दौरान होने वाली समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया. उन्हें बताया गया कि बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी प्रकार की दवा का प्रयोग न करें तथा समय-समय पर सामुदायिक केंद्र में आकर बच्चे के स्वास्थ्य की जांच कराते रहें. कैंप में आने वाली महिलाओं को डॉ. अंशुमान द्वारा दूध के पैकेट, अंडे व फलों का वितरण किया गया.
9 तारीख को होता है आयोजन
बीते कई सालों से सीएचसी सरोजनी नगर में प्रत्येक माह की 9 तारीख को गर्भवती महिलाओं की सुरक्षा के लिए कैंप लगाया जाता है. सीएचसी अधीक्षक डॉ. अंशुमान ने बताया कि इस कैंप में आने वाली महिलाओं को प्रसव के समय उससे संबंधित होने वाली समस्याओं से अवगत कराया जाता है व सुरक्षित प्रसव के लिए उन्हें सरकारी चिकित्सालय में ही प्रसव कराने की सलाह दी जाती है.
मरीजों को दी जाती हैं दवाएं
डॉ. अंशुमान ने आगे बताया कि प्रसव काल में अक्सर महिलाओं को एनीमिया, हाइपोथायराइड, डायबिटीज, हाइपरटेंशन आदि की समस्याएं हो जाती हैं. इसके लिए इससे संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए उन्हें भली-भांति समझाया जाता है. इन बीमारियों से पीड़ित महिलाओं को चिन्हित कर उन्हें बताया जाता है कि इस समय में उन्हें किस प्रकार की दवाई लेनी है, किस प्रकार की दवाएं नहीं लेनी हैं. उसे भी बहुत ही अच्छी तरीके से बताया जाता है व संबंधित बीमारियों की दवाएं मरीजों को दी जाती हैं.