लखनऊः प्रगतिशील समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की. व्यापारियों ने अपनी समस्याओं से पुलिस आयुक्त को अवगत कराया और उन्हें ज्ञापन भी दिया. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष और सामाजिक उद्योग व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामबाबू रस्तोगी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर से मुलाकात की.
पुलिस कमिश्नर को समस्याओं से कराया अवगत
प्रतिनिधिमंडल में लखनऊ के अलग-अलग क्षेत्रों से कई व्यापारी शामिल थे. व्यापारियों ने पुलिस कमिश्नर के सामने अपनी समस्याओं को रखा. साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने सीएम के नाम भी पुलिस कमिश्नर को एक ज्ञापन सौंपा.
फर्जी मुकदमे को निरस्त करने की मांग
व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने लॉकडाउन के दौरान दुकान खोलने पर दर्ज किए गये मुकदमे निरस्त करने की मांग की. दरअसल, लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों के व्यापारियों के ऊपर लॉकडाउन के दौरान प्रतिष्ठान खोलने पर मुकदमें दर्ज किये गए थे. जिसे व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने निरस्त करने की मांग की.
बढ़ते अपराधों पर सर्राफा व्यापारियों ने जताई चिंता
प्रदेश के सर्राफा व्यपारियों का नेतृत्व प्रदेश महामंत्री विशाल निगम ने किया. उन्होंने कहा की पूरे प्रदेश में लगातार हो रही सर्राफा व्यपारियों के साथ हत्या, लूट, डकैती, छिनैती की घटना को संज्ञान में लिया जाए. उन्होंने सर्राफा व्यापारियों के लिए सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता करने की मांग की. व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष रामबाबू रस्तोगी ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों के जिलाधिकारियों को सर्राफा व्यवसाइयों के शस्त्र लाइसेंस की संस्तुति के आदेश पारित किया जाए.