लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लगे साप्ताहिक लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू ने व्यापारियों के सामने आर्थिक संकट खड़ा कर दिया है. राजधानी लखनऊ की बात की जाए तो यहां पर परचून और पनसारी की दुकान चलाने वाले दुकानदारों में सरकार के खिलाफ भारी रोष है. दुकानदारों का कहना है कि सरकार को करना ही है तो संपूर्ण लॉकडाउन कर दे, जिससे जब दोबारा मार्केट खुले तो वह अपने व्यवसाय को गति दे सकें.
नाइट कर्फ्यू की वजह से परेशान ग्राहक
व्यापारियों की मानें तो अभी दिन में गर्मी होने की वजह से ग्राहक घरों से बाहर नहीं निकलते हैं और नौकरी पेशा वाले लोग शाम को ही घर आते हैं. ऐसे में नाइट कर्फ्यू की वजह से लोग पहले की तरह खरीदारी नहीं कर पा रहे हैं. इससे उनके व्यवसाय में नुकसान हो रहा है. अगर पनसारी और परचून की दुकानों की बात की जाए तो यहां पर रोजाना एक दुकानदार का नुकसान हजारों में है. वहीं अगर पूरे बाजार की बात की जाए तो इस बार कोरोना की वजह से लाखों का नुकसान बताया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें:- डिप्टी सीएम डॉक्टर दिनेश शर्मा और उनकी पत्नी भी हुईं कोरोना पॉजिटिव
संपूर्ण लॉकडाउन के इच्छुक व्यापारी
दुकानों में मौजूद ग्राहकों ने बताया कि वह भी संपूर्ण लॉकडाउन के इच्छुक हैं, जिससे दोबारा जब बाजार खुले तो खुलकर खरीदारी कर सकें. हालांकि कुछ ग्राहकों का कहना है कि ऐसे में परचून और पनसारी दुकानदार आपदा में अवसर तलाश रहे हैं. यहां पर चीजों के मूल्य में पिछ्ले कुछ दिनों में भारी बढ़ोतरी हुई है.