लखनऊ : ऑल इंडिया और ऑल यूपी परमिट पर फुटकर सवारी ढोने वाले वाहनों के खिलाफ 11 से 15 सितंबर तक विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा. वाहनों के फिटनेस नहीं होने और टैक्स बकाए पर बसों को सीज करने की कार्रवाई की जाएगी.
ऑल इंडिया और ऑल यूपी परमिट पर फुटकर सवारी ढोने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा. इससे यात्रियों का सफर सुरक्षित होगा और यात्री रोडवेज बसों से सुरक्षित सफर कर सकेंगे. यह अभियान रोडवेज और परिवहन विभाग के चेकिंग दल संयुक्त रूप से चलाएंगे. इस दौरान बसों के चेकिंग में एक मुश्त सवारी के अलावा फुटकर सवारी मिलने पर वाहनों के चालान कटेंगे. वहीं यात्री वाहनों के फिटनेस नहीं होने और टैक्स बकाए पर बसों को सीज करने की कार्रवाई की जाएगी.
इस संबंध में परिवहन आयुक्त चंद्र भूषण सिंह और परिवहन निगम के एमडी मासूम अली सरवर ने संयुक्त रूप से पत्र जारी करते हुए चेकिंग दलों की 24 घंटे के हिसाब से ड्यूटी लगाकर चेकिंग करने के निर्देश दिए गए है. परिवहन आयुक्त चंद्र भूषण सिंह ने बताया कि वाहनों के फिटनेस को लेकर लगातर शिकायतें आ रही थीं. यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चेकिंग अभियान चलाया जाएगा. चेकिंग के दौरान अनफिट वाहनों को सीज किया जाएगा और जुर्माना भी वसूल किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : भले न खुल पाएं परिवहन थाना पर अब डग्गामार बसें बंद करने में नहीं चलेगा कोई बहाना
चेकिंग के दौरान परिवहन अधिकारी के ड्राइवर की बस की टक्कर से मौत, चालक फरार, जानिए कब-कब हुईं घटनाएं
गाजियाबाद के स्कूल बस में हुई घटना के बाद सख्त प्रशासन, आजमगढ़ के स्कूलों में चला चेकिंग अभियान