ETV Bharat / state

लखनऊ के गोमती नगर में गरजा बुलडोजर, उजरियांव से हटाए गए अवैध कब्जे

LDA ने शनिवार को लखनऊ के गोमती नगर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान बुलडोजर ने यहां कई अवैध कब्जे ढहा दिए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 5, 2023, 8:45 AM IST

लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने शनिवार को गोमती नगर के उजरियांव में विरोध के बीच अवैध कब्जे व अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान एलडीए के दस्ते ने लगभग आधा दर्जन अस्थायी अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया. अभियान के बीच कुछ महिलाओं व स्थानीय लोगों द्वारा स्वयं अवैध निर्माण हटाने की बात करते हुए कुछ दिनों की मोहल्लत मांगी गयी. इस पर एलडीए के अधिकारियों ने उन्हें कब्जा हटाने के लिए एक सप्ताह की मोहलत दी है. इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि प्राधिकरण द्वारा पुनः अभियान चलाकर जमीन खाली करायी जाएगी.

एलडीए की अर्जन प्रभारी अधिकारी प्रिया सिंह ने बताया कि गोमती नगर के ग्राम उजरियांव की जमीन खसरा संख्या-1371 लखनऊ विकास प्राधिकरण की अर्जित व नियोजित जमीन है. इस जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा करके टीनशेड व झुग्गी-झोपड़ी डालकर कबाड़, फर्नीचर, वेल्डिंग आदि का काम किया जा रहा है जिसके खिलाफ एसडीए के उच्चाधिकारियों द्वारा कार्यवाही करते हुए जमीन को कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिये गये हैं.

अधिकारियों के आदेश के अनुपालन में आज प्राधिकरण के अर्जन, अभियंत्रण व प्रवर्तन सेक्शन की टीम द्वारा स्थानीय पुलिस फोर्स की उपस्थिति में अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान अवैध कब्जेदारों व कुछ स्थानीय लोगों द्वारा कार्यवाही का विरोध करते हुए अधिकारियों से कहासुनी भी की गयी. कहासुनी के बाद भी एलडीए की कार्यवाही जारी ही. कार्रवाई के लोगों द्वारा स्वयं अतिक्रमण हटाने की बात कहते हुए समय की मांग की गयी. इस पर उन्हें अतिक्रमण हटाकर कब्जा खाली करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गयी. इस दौरान अधिकारियों ने चेतावनी दी कि इसके बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो प्राधिकरण द्वारा पुनः अभियान चलाकर समस्त प्रकार के अवैध निर्माण ध्वस्त कर जिय जाएगा.

लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने शनिवार को गोमती नगर के उजरियांव में विरोध के बीच अवैध कब्जे व अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान एलडीए के दस्ते ने लगभग आधा दर्जन अस्थायी अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया. अभियान के बीच कुछ महिलाओं व स्थानीय लोगों द्वारा स्वयं अवैध निर्माण हटाने की बात करते हुए कुछ दिनों की मोहल्लत मांगी गयी. इस पर एलडीए के अधिकारियों ने उन्हें कब्जा हटाने के लिए एक सप्ताह की मोहलत दी है. इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि प्राधिकरण द्वारा पुनः अभियान चलाकर जमीन खाली करायी जाएगी.

एलडीए की अर्जन प्रभारी अधिकारी प्रिया सिंह ने बताया कि गोमती नगर के ग्राम उजरियांव की जमीन खसरा संख्या-1371 लखनऊ विकास प्राधिकरण की अर्जित व नियोजित जमीन है. इस जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा करके टीनशेड व झुग्गी-झोपड़ी डालकर कबाड़, फर्नीचर, वेल्डिंग आदि का काम किया जा रहा है जिसके खिलाफ एसडीए के उच्चाधिकारियों द्वारा कार्यवाही करते हुए जमीन को कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिये गये हैं.

अधिकारियों के आदेश के अनुपालन में आज प्राधिकरण के अर्जन, अभियंत्रण व प्रवर्तन सेक्शन की टीम द्वारा स्थानीय पुलिस फोर्स की उपस्थिति में अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान अवैध कब्जेदारों व कुछ स्थानीय लोगों द्वारा कार्यवाही का विरोध करते हुए अधिकारियों से कहासुनी भी की गयी. कहासुनी के बाद भी एलडीए की कार्यवाही जारी ही. कार्रवाई के लोगों द्वारा स्वयं अतिक्रमण हटाने की बात कहते हुए समय की मांग की गयी. इस पर उन्हें अतिक्रमण हटाकर कब्जा खाली करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गयी. इस दौरान अधिकारियों ने चेतावनी दी कि इसके बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो प्राधिकरण द्वारा पुनः अभियान चलाकर समस्त प्रकार के अवैध निर्माण ध्वस्त कर जिय जाएगा.

ये भी पढ़ेंः बाराबंकी में लखनऊ के प्रापर्टी डीलर की गला रेतकर हत्या, मोबाइल खंगालने में जुटी पुलिस

ये भी पढ़ेंः PGI Lucknow में बेड न मिलने से बेटे की मौत से नाराज बीजेपी के पूर्व सांसद ने दिया धरना, जांच कमेटी गठित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.