ETV Bharat / state

UP Budget Session 2023 : प्रयागराज मामले में दोनों डिप्टी सीएम ने सपा पर साधा निशाना, कहा, फास्ट ट्रैक कोर्ट से दिलाएंगे सजा - डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

मंगलवार को विधानसभा सदन की कार्यवाही जारी है. उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र (UP Budget Session 2023) के अंतर्गत सदन की कार्यवाही में बजट पर चर्चा होगी तो सत्ता पक्ष से लेकर विपक्षी सदस्य जनहित से जुड़े मुद्दे को लेकर सदन में सवाल पूछेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 28, 2023, 12:06 PM IST

लखनऊ : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज मामले में विधानसभा में कहा कि समाजवादी पार्टी ने ही राजनीति का अपराधीकरण किया है, जितने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई होगी उनसे सपा के रिश्ते जगजाहिर होंगे. सपा ने सदैव अपराधियों का संरक्षण किया है, बढ़ावा दिया है. अपराधियों को राजनीति में लाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि उमेश पाल की हत्या बड़ी घटना है. ऐसे अपराधियों के साथ सपा का संबंध उजागर हो रहा है तो कोई आश्चर्य की बात नहीं है, किसी धर्म संप्रदाय का मामला नहीं है. राजनीति में शुचिता चाहते हैं तो ऐसे अपराधियों पर कार्रवाई होनी चाहिए.


वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए विधानसभा पहुंचने पर कहा कि हमारी सरकार प्रतिबद्धता के साथ अपराध और भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है. प्रयागराज के सभी दोषी पकड़े जाएंगे. कानून के तहत कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी. प्रदेश और देश जानती है सपा अपराधियों को पुष्पित पल्लवित करने पर काम करती रही है. समाजवादी पार्टी अपराधियों की नर्सरी बनकर उभरी है. उत्तर प्रदेश से माफिया पूरी तरीके से साफ हो गए हैं. हमारी सरकार अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है. अपराधी चाहे कोई भी हो किसी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे. जाति धर्म संप्रदाय से नहीं जोड़ना चाहिए. अपराधी की कोई जाति नहीं होती है.


उन्होंने कहा कि यूपी के लॉ एंड आर्डर को जो डिस्टर्ब करेगा उस पर कार्रवाई होगी. पूरे मामले को हम फास्ट ट्रेक कोर्ट में ले जाएंगे. उमेश पाल के परिवार को हम न्याय दिलाएंगे. सपा महासचिव शिवपाल यादव ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त है. अमेठी, मुरादाबाद, प्रयागराज जैसी घटनाएं हो रही हैं. अभी कह रहे एक पकड़ा गया दो पकड़ा गया और भी तो हैं. इनकी इंटेलिजेंस पूरी तरीके से फेल है, इसलिए घटनाएं हो रही हैं.

यह भी पढ़ें : Lucknow News : फरवरी में बढ़ी आग लगने की घटनाएं, फायर विभाग ने की यह तैयारी

लखनऊ : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज मामले में विधानसभा में कहा कि समाजवादी पार्टी ने ही राजनीति का अपराधीकरण किया है, जितने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई होगी उनसे सपा के रिश्ते जगजाहिर होंगे. सपा ने सदैव अपराधियों का संरक्षण किया है, बढ़ावा दिया है. अपराधियों को राजनीति में लाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि उमेश पाल की हत्या बड़ी घटना है. ऐसे अपराधियों के साथ सपा का संबंध उजागर हो रहा है तो कोई आश्चर्य की बात नहीं है, किसी धर्म संप्रदाय का मामला नहीं है. राजनीति में शुचिता चाहते हैं तो ऐसे अपराधियों पर कार्रवाई होनी चाहिए.


वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए विधानसभा पहुंचने पर कहा कि हमारी सरकार प्रतिबद्धता के साथ अपराध और भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है. प्रयागराज के सभी दोषी पकड़े जाएंगे. कानून के तहत कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी. प्रदेश और देश जानती है सपा अपराधियों को पुष्पित पल्लवित करने पर काम करती रही है. समाजवादी पार्टी अपराधियों की नर्सरी बनकर उभरी है. उत्तर प्रदेश से माफिया पूरी तरीके से साफ हो गए हैं. हमारी सरकार अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है. अपराधी चाहे कोई भी हो किसी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे. जाति धर्म संप्रदाय से नहीं जोड़ना चाहिए. अपराधी की कोई जाति नहीं होती है.


उन्होंने कहा कि यूपी के लॉ एंड आर्डर को जो डिस्टर्ब करेगा उस पर कार्रवाई होगी. पूरे मामले को हम फास्ट ट्रेक कोर्ट में ले जाएंगे. उमेश पाल के परिवार को हम न्याय दिलाएंगे. सपा महासचिव शिवपाल यादव ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त है. अमेठी, मुरादाबाद, प्रयागराज जैसी घटनाएं हो रही हैं. अभी कह रहे एक पकड़ा गया दो पकड़ा गया और भी तो हैं. इनकी इंटेलिजेंस पूरी तरीके से फेल है, इसलिए घटनाएं हो रही हैं.

यह भी पढ़ें : Lucknow News : फरवरी में बढ़ी आग लगने की घटनाएं, फायर विभाग ने की यह तैयारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.