ETV Bharat / state

वोट की ताकत से दें सरकार की वादाखिलाफी का जवाब: मायावती

यूपी विधानसभा के आखिरी चरण के लिए आज मतदान जारी है. ऐसे में बसपा प्रमुख मायावती ने भी ट्वीट कर जनता को आगाह किया. उन्होंने कहा कि पूर्वांचल के 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. अंतिम चरण के मतदान में वोटरों की भारी भागीदारी जरूरी है.

Bsp  Lucknow latest news  etv bharat up news  UP Assembly Election 2022  UP Assembly Elections 2022  give an answer to the government  BSP supremo Mayawati  यूपी का सियासी रण 2022  7th phase polling in up  सरकार की वादाखिलाफी का जवाब  वोट की ताकत  power of votes  बसपा प्रमुख मायावती  बसपा सुप्रीमो मायावती  यूपी विधानसभा चुनाव
Bsp Lucknow latest news etv bharat up news UP Assembly Election 2022 UP Assembly Elections 2022 give an answer to the government BSP supremo Mayawati यूपी का सियासी रण 2022 7th phase polling in up सरकार की वादाखिलाफी का जवाब वोट की ताकत power of votes बसपा प्रमुख मायावती बसपा सुप्रीमो मायावती यूपी विधानसभा चुनाव
author img

By

Published : Mar 7, 2022, 9:41 AM IST

लखनऊ: यूपी विधानसभा के आखिरी चरण के लिए आज मतदान जारी है. ऐसे में बसपा प्रमुख मायावती ने भी ट्वीट कर जनता को आगाह किया. उन्होंने कहा कि पूर्वांचल के 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. अंतिम चरण के मतदान में वोटरों की भारी भागीदारी जरूरी है. अपने वोट की ताकत से छलावा व वादाखिलाफी से मुक्ति पाएं. साथ ही जनहित व जनकल्याण को समर्पित बसपा सरकार बनाने में मदद करें. जिसमें सबका हित सुरक्षित है. साथ ही जातिवादी, साम्प्रदायिक, संकीर्ण, द्वेषपूर्ण व अहंकारी सोच से काम करने वाली सरकार से मुक्ति पाएं. इसकी चक्की में यूपी की जनता पिछले 10 वर्षों से पीस रही है.

उन्होंने आगे कहा कि 'अच्छे दिन' के इंतजार में जनता ने कभी सपा तो कभी भाजपा पर बेवजह भरोसा किया. केवल बसपा पर ही भरोसा उचित है. बसपा का यूपी में पिछले चारों शासनकाल की 'बातें कम व काम अधिक' का बेहतरीन रिकार्ड प्रत्यक्ष प्रमाणों के साथ जनता के सामने है. इसीलिए सर्वसमाज से अपील है कि 'हर पोलिंग बूथ को जिताना है, बसपा को सत्ता में लाना है' के संकल्प के साथ बेहतर यूपी बनाने का ईमानदार प्रयास जारी रखें.

बसपा प्रमुख मायावती का ट्वीट
बसपा प्रमुख मायावती का ट्वीट

इसे भी पढ़ें - Up Elections 2022: सीएम योगी ने कहा- विपक्ष का काम जिन्ना गुणगान, हमने किया केवल काम

उन्होंने कहा कि यह जग जाहिर है कि विरोधी पार्टियों के लुभावने वादे वादाखिलाफी साबित हुए हैं. इनकी सरकारों में यूपी के लोगों की हालत बिगड़ती चली गई. इसलिए अब इनके बहकावे में नहीं आना ही होशियारी है. विरोधी पार्टियों ने धनबल सहित सभी हथकंडों को अपनाकर यूपी के चुनाव को अपने पक्ष में करने का खूब जतन किया, लेकिन महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी जैसे बुनियादी मुद्दों पर जनता डटी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: यूपी विधानसभा के आखिरी चरण के लिए आज मतदान जारी है. ऐसे में बसपा प्रमुख मायावती ने भी ट्वीट कर जनता को आगाह किया. उन्होंने कहा कि पूर्वांचल के 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. अंतिम चरण के मतदान में वोटरों की भारी भागीदारी जरूरी है. अपने वोट की ताकत से छलावा व वादाखिलाफी से मुक्ति पाएं. साथ ही जनहित व जनकल्याण को समर्पित बसपा सरकार बनाने में मदद करें. जिसमें सबका हित सुरक्षित है. साथ ही जातिवादी, साम्प्रदायिक, संकीर्ण, द्वेषपूर्ण व अहंकारी सोच से काम करने वाली सरकार से मुक्ति पाएं. इसकी चक्की में यूपी की जनता पिछले 10 वर्षों से पीस रही है.

उन्होंने आगे कहा कि 'अच्छे दिन' के इंतजार में जनता ने कभी सपा तो कभी भाजपा पर बेवजह भरोसा किया. केवल बसपा पर ही भरोसा उचित है. बसपा का यूपी में पिछले चारों शासनकाल की 'बातें कम व काम अधिक' का बेहतरीन रिकार्ड प्रत्यक्ष प्रमाणों के साथ जनता के सामने है. इसीलिए सर्वसमाज से अपील है कि 'हर पोलिंग बूथ को जिताना है, बसपा को सत्ता में लाना है' के संकल्प के साथ बेहतर यूपी बनाने का ईमानदार प्रयास जारी रखें.

बसपा प्रमुख मायावती का ट्वीट
बसपा प्रमुख मायावती का ट्वीट

इसे भी पढ़ें - Up Elections 2022: सीएम योगी ने कहा- विपक्ष का काम जिन्ना गुणगान, हमने किया केवल काम

उन्होंने कहा कि यह जग जाहिर है कि विरोधी पार्टियों के लुभावने वादे वादाखिलाफी साबित हुए हैं. इनकी सरकारों में यूपी के लोगों की हालत बिगड़ती चली गई. इसलिए अब इनके बहकावे में नहीं आना ही होशियारी है. विरोधी पार्टियों ने धनबल सहित सभी हथकंडों को अपनाकर यूपी के चुनाव को अपने पक्ष में करने का खूब जतन किया, लेकिन महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी जैसे बुनियादी मुद्दों पर जनता डटी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.