लखनऊ: डिफेंस एक्सपो 2020 में मेक इन इंडिया प्रोग्राम के तहत स्वदेशी निर्मित तमाम हथियारों की प्रदर्शनी लगाई गई है. खास बात यह है कि डीआरडीओ और रूस के सहयोग से बनाई गई दुनिया की इकलौती, सुपर सोनिक मिसाइल ब्रह्मोस, कुछ सेकंड में दुश्मनों के ठिकानों को मिट्टी में मिला देती है. यह दुनिया की इकलौती सुपर सोनिक मिसाइल है.
सेकेंडों में दुश्मनों के ठिकानों को नष्ट करती है 'सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइल'. दुनिया की इकलौती सुपर सोनिक मिसाइल अपने आप में यह बेहतरीन मिसाइल है. यह मिसाइल सबमरीन युद्धपोत लड़ाकू विमान और जमीन से ही लॉचिंग पैड से फायर की जा सकती है. मेक इन इंडिया के तहत रूस के साथ भारत ने ब्रह्मोस मिसाइल को तैयार किया है.दुनिया की एकलौती सुपर सोनिक मिसाइल कहे जाने वाली ब्रह्मोस जल, थल, नभ से दुश्मनों पर वार करने के लिए जानी जाती है. ब्रह्मोस मिसाइल भारतीय सीमा की रक्षा करने के साथ ही दुश्मनों पर भी वार करने के लिए उपयोग में लाई जाती है. इस मिसाइल की गति इतनी तेज है कि अपने दुश्मनों को जवाबी कार्रवाई करने से पहले ही उन्हें नेस्तनाबूद कर देती है.
इसे भी पढ़ें:-Defence Expo: देशभक्ति की भावना जगा रहा डिफेंस एक्सपो, सेना ने किया रोमांचित
सुपर सोनिक मिसाइल ब्रह्मोस के बारे में कहा जाता है कि यह बेहतरीन मिसाइल अमेरिका और चीन के पास भी नहीं है. भारत ने इस मिसाइल को रूस के साथ मिलकर तैयार किया है.