नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में एक बच्चे ने खुदकुशी कर ली. बच्चे ने सिर्फ इस बात के लिए मौत को गले लगा लिया क्योंकि उसके पिता उसे ई-रिक्शा पर घुमाने नहीं ले गए.
क्या है पूरा मामला
मामला नोएडा के थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के निठारी गांव का है. जहां एक 10 साल के बच्चे ने पिता के ई-रिक्शा पर ना घुमाने के चलते फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. इस मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
10 साल का था बच्चा
दरअसल बारिश होने की वजह से पिता ने बच्चे को साथ ले जाने से मना कर दिया, तो वो गुस्सा हो गया और कहने लगा की मैं फांसी लगाकर मर जाऊंगा. उसके पिता ने उसको समझाया कि ठीक है मैं तुझे ले चलूंगा, अभी बारिश हो रही है. पिता ने बच्चे को कुछ पैसे दिए और ई-रिक्शा लेकर चले गए.
बच्चे की मां राखी सेक्टर-25 की एक कोठी में काम करती है. वो जब लौटकर आई तो उसने देखा कि उसका बेटा दुपट्टे से फांसी पर लटका हुआ है. लड़के के पिता को बुलाया गया और लड़के को जिला अस्पताल सेक्टर-30 में ले गए. जहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.
बच्चे का परिवार मूल रूप से मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल का रहने वाला है.