लखनऊ: राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान एनबीआरआई में तीन दिवसीय बोगनविलिया फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान फ्लोरीकल्चर मिशन के तहत बोगनविलिया प्लांट और उसकी अनेकों प्रजातियों के विषय में लोगों को जागरुकता किया जा रहा है.
राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान एनबीआरआई में लोगों की भीड़ जुट गई. यहां आकर लोगों ने बोगनविलिया प्लांट के बारे में जानकारी हासिल की. साथ ही वनस्पति विज्ञान के कई स्टूडेंट भी कार्यक्रम में पहुंचे. लोगों ने यहां से बोगनविलिया के अलग-अलग प्लांट भी खरीदें है.
मुफ्त में देखिए ताजमहल और आगरा के स्मारक, इस खास दिन मिलेगी फ्री एंट्री
सीनियर साइंटिस्ट एसके तिवारी ने बताया कि फ्लोरीकल्चर मिशन के तहत बोगनविलिया फेस्टिवल आयोजित किया गया है. यह कार्यक्रम 12 से 13 अप्रैल तक चलेगा. हमारा यह प्रोग्राम काफी ज्यादा लोगों को आकर्षित कर रहा है. भारी संख्या में लोग यहां आ रहे हैं और प्लांट्स को खरीद रहे हैं. गौरतलब है कि बोगनविलिया के प्लांट सरकारी व प्राइवेट नर्सरी में जल्द ही उपलब्ध नहीं होते हैं. एनडीआरआई की ओर से बोगनविलिया फेस्टिवल आयोजित किया गया है. यहां पर सभी बोगनविलिया के प्रकार के प्लांट्स उपलब्ध है. इसका दाम भी यहां काफी कम है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप