लखनऊ: राजधानी के पारा इलाके में सुबह एक मकान में धमाका हो गया. धमाका इतना जोरदार था कि एक नौकर के चिथड़े उड़ गए. धमाके से मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया. धमाका होते ही धुएं का एक गुबार सा उठा और इलाके में हड़कंप मच गया. बता दें कि इस मकान में ऊपर परिवार रहता है और नीचे किराना की दुकान है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि घर में पटाखे बनाए जाते थे. वहीं दुकान मालिक का कहना है कि सिलेंडर फटने से यह हादसा हुआ है. इस धमाके में दो लोग घायल हुए हैं. मकान में ऊपर रह रहे परिवार को सुरक्षित निकाल लिया गया है.
घटना की सूचना मिलने पर पारा, तालकटोरा पुलिस के साथ-साथ एडीसीपी, डीसीपी समेत कई अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. इसके बाद घटनास्थल पर पीएसी, फायर बिग्रेड, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और फॉरेंसिक टीम पहुंची. इस मामले को लेकर मृतक की पत्नी ने शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में बताया गया कि विजय गुप्ता और उनके भाई पटाखे का गैर कानूनी काम करते हैं.
घटना के वक्त मौजूद था पूरा परिवार
आलमनगर के मोहान रोड स्थित विजय गुप्ता की विजय ट्रेडर्स के नाम से वर्षों पुरानी किराना की दुकान है. जानकारी के मुताबिक, बघौली के भिलावा गांव का रहने वाला सुशील गुप्ता (40) 10 साल से विजय गुप्ता के यहां नौकरी कर रहा था. सुशील बुद्धेश्वर स्थित एक मकान में किराए पर रह रहा था. सुशील की पत्नी का नाम अनीता है और इसके दो बच्चे हैं. स्थानीय नागरिक बृजेश ने बताया कि यह सुबह की घटना है, विस्फोट बहुत भयानक था. घर में पूरा परिवार था और लगभग 7 बच्चे थे. बृजेश ने बताया कि सुशील गैलरी में था, यथासंभव सिलेंडर वहीं रखा हुआ था. विस्फोट होने के बाद नौकर सुशील की डेड बॉडी बाहर आ गई. दोनों भाई घायल हुए हैं. एक भर्ती है, दूसरे को अस्पताल ले जाया गया है.
सुरक्षित निकाले गए लोग
एडीसीपी सुरेश चंद रावत ने बताया कि मंगलवार सुबह विजय ट्रेडर्स नाम से किराना की दुकान में विस्फोट हुआ है. दुकान के ऊपर की मंजिल में परिवार रहता था. इनकी दुकान में एक व्यक्ति जिसका नाम सुशील था, उसकी विस्फोट में मौत हो गई है. प्रथम दृष्टया उन्होंने बताया कि कल जो सिलेंडर भरवा कर लाए थे उसी में ब्लास्ट हुआ है. एडीसीपी ने बताया कि सभी लोगों को मकान से बाहर निकाल लिया गया है. पीएसी, फायर ब्रिगेड, एनडीआरएफ, एसजीआरएफ और फॉरेंसिक टीम मौके पर मौजूद है. जो लोग घायल हुए थे, उनको अस्पताल भेजा गया है और अब वह खतरे से बाहर हैं. मलबा हटाने की कार्रवाई की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और सभी साक्ष्य इकट्ठा करके कार्रवाई की जाएगी.
मना करने के बावजूद बना रहे थे पटाखे
मृतक के भाई का कहना है कि एक साल पहले उन्हें पता लगा था कि यहां पटाखे का कारोबार होता है. किराने की दुकान की आड़ में पटाखे का कारोबार हो रहा था. इनको दो-तीन बार मना किया गया था, फिर भी यह लोग नहीं मान रहे थे. उन्होंने बताया कि चार-पांच दिन पहले सुशील गुप्ता से मुलाकात हुई थी. उन्होंने सुशील को मिलने बुलाया तो सुशील ने कहा कि टाइम नहीं है. दीपावली का समय है पटाखे लाने और बनाने हैं कहकर मिलने से मना कर दिया था.