ETV Bharat / state

मोदी सरकार की 8वीं वर्षगांठ पर ये कार्यक्रम होंगे आयोजित - लखनऊ की ताजा खबर

नरेंद्र मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर 1 से 14 जून तक भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में बड़े कार्यक्रमों का आयोजन करेगी. इस मौके पर आम लोगों को भाजपा की नीतियों से परिचित कराया जाएगा.

ETV BHARAT
मोदी सरकार की 8वीं वर्षगांठ
author img

By

Published : May 23, 2022, 7:44 PM IST

लखनऊ: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने के मौके पर 1 से 14 जून तक भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में बड़े आयोजन करेगी. सेवा समर्पण और सुशासन अभियान के नाम से इन आयोजनों को किया जाएगा. इस दौरान आम लोगों को भाजपा की नीतियों से परिचित कराया जाएगा.

भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री गोविंद नारायण मिश्रा और अमरपाल मौर्य ने भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर प्रेस वार्ता आयोजित की. इस दौरान
गोविंद नारायण मिश्र और अमरपाल मौर्य ने बताया कि मोदी सरकार के आठ साल पूरे हुए हैं. इस बार भी भाजपा की सीट बढ़ी. इसलिए अब हम सेवा समर्पण और सुशासन का लक्ष्य साधेंगे. हमारे नेता और कार्यकर्ता एक से 14 जून तक आठ घण्टे बूथ पर बिताएंगे. समाज के प्रभावी लोगों से बात करेंगे. 75 घण्टे कार्यकर्ता को देंगे. विधानसभा, जिला स्तर पर कार्यक्रम करेंगे.

गोविंद नाराणय ने बताया कि पहले दिन किसान मोर्चा के पौधरोपण, तालाब स्वच्छता पर, दूसरे दिन महिला मोर्चा, तीसरे दिन अनुसूचित जाति के लिए कार्यक्रम होगा. चौथे दिन अनुसूचित जनजाति को लेकर कार्यक्रम होगा. पांचवें दिन पिछड़ा वर्ग. छठे दिन समाज के कमजोर वर्ग के लिए. सातवां दिन गरीबों के लिए हर जिला मुख्यालय पर गरीब कल्याण जनसभा करेंगे. एक से 14 जून तक ये कार्यक्रम करेंगे. रिपोर्ट टू नेशन कार्यक्रम करेंगे. समाज के किसी बड़े व्यक्ति से नेता मुलाकात करेंगे और उनको भाजपा की नीति रीति से परिचित कराएंगे.

यह भी पढ़ें- आंदोलन के चलते कई ट्रेनों को किया गया निरस्त और कई का बदला रास्ता, घर से निलकने से पहले जान लें

अमरपाल मौर्य ने आगे कहा कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी पिछले 8 साल में नरेंद्र मोदी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों उनके महत्व और उनसे हुए फायदों को लेकर आम लोगों के बीच में जाएगी, जिससे लोगों के बीच में योजनाओं की जागरूकता और अधिक बढ़ेगी. इससे नरेंद्र मोदी सरकार के अब तक किए गए कामों का लाभ आम लोगों को मिल सकेगा. उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री विधायक और प्रदेश कार्यकारिणी के वरिष्ठ नेता इन कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने के मौके पर 1 से 14 जून तक भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में बड़े आयोजन करेगी. सेवा समर्पण और सुशासन अभियान के नाम से इन आयोजनों को किया जाएगा. इस दौरान आम लोगों को भाजपा की नीतियों से परिचित कराया जाएगा.

भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री गोविंद नारायण मिश्रा और अमरपाल मौर्य ने भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर प्रेस वार्ता आयोजित की. इस दौरान
गोविंद नारायण मिश्र और अमरपाल मौर्य ने बताया कि मोदी सरकार के आठ साल पूरे हुए हैं. इस बार भी भाजपा की सीट बढ़ी. इसलिए अब हम सेवा समर्पण और सुशासन का लक्ष्य साधेंगे. हमारे नेता और कार्यकर्ता एक से 14 जून तक आठ घण्टे बूथ पर बिताएंगे. समाज के प्रभावी लोगों से बात करेंगे. 75 घण्टे कार्यकर्ता को देंगे. विधानसभा, जिला स्तर पर कार्यक्रम करेंगे.

गोविंद नाराणय ने बताया कि पहले दिन किसान मोर्चा के पौधरोपण, तालाब स्वच्छता पर, दूसरे दिन महिला मोर्चा, तीसरे दिन अनुसूचित जाति के लिए कार्यक्रम होगा. चौथे दिन अनुसूचित जनजाति को लेकर कार्यक्रम होगा. पांचवें दिन पिछड़ा वर्ग. छठे दिन समाज के कमजोर वर्ग के लिए. सातवां दिन गरीबों के लिए हर जिला मुख्यालय पर गरीब कल्याण जनसभा करेंगे. एक से 14 जून तक ये कार्यक्रम करेंगे. रिपोर्ट टू नेशन कार्यक्रम करेंगे. समाज के किसी बड़े व्यक्ति से नेता मुलाकात करेंगे और उनको भाजपा की नीति रीति से परिचित कराएंगे.

यह भी पढ़ें- आंदोलन के चलते कई ट्रेनों को किया गया निरस्त और कई का बदला रास्ता, घर से निलकने से पहले जान लें

अमरपाल मौर्य ने आगे कहा कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी पिछले 8 साल में नरेंद्र मोदी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों उनके महत्व और उनसे हुए फायदों को लेकर आम लोगों के बीच में जाएगी, जिससे लोगों के बीच में योजनाओं की जागरूकता और अधिक बढ़ेगी. इससे नरेंद्र मोदी सरकार के अब तक किए गए कामों का लाभ आम लोगों को मिल सकेगा. उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री विधायक और प्रदेश कार्यकारिणी के वरिष्ठ नेता इन कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.