ETV Bharat / state

गोला गोकर्णनाथ सीट पर BJP की बड़ी जीत पर CM योगी और भूपेंद्र चौधरी ने दी बधाई - गोला गोकर्णनाथ सीट पर भाजपा की जीत

गोला गोकर्णनाथ सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा की बड़ी जीत हासिल की है. इस जीत के बाद सीएम योगी, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत अन्य नेताओं ने जनता और कार्यकर्ताओं को बधाई दी है.

Etv Bharat
गोला गोकर्णनाथ सीट पर भाजपा की बड़ी जीत
author img

By

Published : Nov 6, 2022, 4:01 PM IST

Updated : Nov 6, 2022, 5:33 PM IST

लखनऊ: लखीमपुर खीरी जिले के गोला गोकर्णनाथ सीट (BJP victory in Gola Gokarnath seat) पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी जीत हासिल की है. बीजेपी के प्रत्याशी अमन गिरी की जीत हुई है और समाजवादी पार्टी की हार हुई है. उपचुनाव में भाजपा की जीत होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने बधाई दी है.

  • उ.प्र. की गोला गोकर्णनाथ विधान सभा सीट पर उप चुनाव में @BJP4UP की विराट विजय की सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं एवं सम्मानित मतदाताओं को हार्दिक बधाई!

    यह शानदार जीत डबल इंजन की भाजपा सरकार की लोक-कल्याणकारी नीतियों के प्रति अटूट जन-विश्वास का प्रतीक है।

    आभार गोला गोकर्णनाथ वासियो!

    — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुख्यमंत्री ने कहा है कि गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भाजपा की विराट विजय की सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं और सम्मानित मतदाताओं को हार्दिक बधाई देते हैं.

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने किया ट्वीट

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी उपचुनाव में जीत पर बधाई दी है और इस जीत को सुशासन विकास और रामराज्य की जीत बताई है. उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि यूपी के गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी अमन गिरि को यहां की जनता जनार्दन भारी अंतर से विजयी बना रही है. एक बार फिर कमल खिलेगा और साइकिल पंचर होगी. सपा का गुंडागर्दी का अंत समय है.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने उपचुनाव में जीत पर बधाई देते हुए कहा कि आज गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव में भाजपा ने फिर नया इतिहास रचा है. इस जीत के लिए अमन गिरी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने भी ट्वीट करते हुए अमन गिरी को जीत की बधाई दी है. वहीं गोला गोकर्णनाथ विधानसभा की जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया है.

आगामी चुनाव में ही भी भाजपा ही जीत का परचम लहराएगी- भूपेंद्र चौधरी
मेरठ में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. ईटीवी से बातचीत के दौरान भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार जिस तरह से काम कर रही है, वह जनता को पसंद आ रहा है और आगामी चुनावों में ही भी भाजपा ही जीत का परचम लहराएगी. जिसका एहसास गोला विधानसभा पर विजय हासिल करके करा दिया गया है. जनता भाजपा के साथ है और जो भी आवश्यकता और जरूरत जनता की होंगी, उससे भाजपा पूरा करेगी.

केंद्र और प्रदेश सरकार के कार्यों पर जनता ने लगाया मुहर- जितिन प्रसाद
अमेठी में राघव राम सेवा संस्थान द्वारा रजाई वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि आज गोला उपचुनाव का परिणाम आया है, जिसमें भाजपा को ऐतिहासिक जीत मिली है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के सात साल का कार्यकाल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साढ़े पांच साल के कार्यों की वजह से ही यह जीत हुई है. उन्होंने आगे कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार के कार्यों से प्रभावित होकर प्रदेश की जनता ने गोला उपचुनाव में जीत का आशीर्वाद दिया है. उपचुनाव में हुई जीत यह दर्शाती है कि आगामी 2024 के उपचुनाव में भाजपा की एकतरफा जीत होगी.

यह भी पढ़ें: गोला विधानसभा सीट पर भाजपा का कब्जा, अमन गिरी ने विनय तिवारी को 32 हजार वोटों से दी मात

लखनऊ: लखीमपुर खीरी जिले के गोला गोकर्णनाथ सीट (BJP victory in Gola Gokarnath seat) पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी जीत हासिल की है. बीजेपी के प्रत्याशी अमन गिरी की जीत हुई है और समाजवादी पार्टी की हार हुई है. उपचुनाव में भाजपा की जीत होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने बधाई दी है.

  • उ.प्र. की गोला गोकर्णनाथ विधान सभा सीट पर उप चुनाव में @BJP4UP की विराट विजय की सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं एवं सम्मानित मतदाताओं को हार्दिक बधाई!

    यह शानदार जीत डबल इंजन की भाजपा सरकार की लोक-कल्याणकारी नीतियों के प्रति अटूट जन-विश्वास का प्रतीक है।

    आभार गोला गोकर्णनाथ वासियो!

    — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुख्यमंत्री ने कहा है कि गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भाजपा की विराट विजय की सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं और सम्मानित मतदाताओं को हार्दिक बधाई देते हैं.

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने किया ट्वीट

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी उपचुनाव में जीत पर बधाई दी है और इस जीत को सुशासन विकास और रामराज्य की जीत बताई है. उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि यूपी के गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी अमन गिरि को यहां की जनता जनार्दन भारी अंतर से विजयी बना रही है. एक बार फिर कमल खिलेगा और साइकिल पंचर होगी. सपा का गुंडागर्दी का अंत समय है.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने उपचुनाव में जीत पर बधाई देते हुए कहा कि आज गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव में भाजपा ने फिर नया इतिहास रचा है. इस जीत के लिए अमन गिरी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने भी ट्वीट करते हुए अमन गिरी को जीत की बधाई दी है. वहीं गोला गोकर्णनाथ विधानसभा की जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया है.

आगामी चुनाव में ही भी भाजपा ही जीत का परचम लहराएगी- भूपेंद्र चौधरी
मेरठ में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. ईटीवी से बातचीत के दौरान भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार जिस तरह से काम कर रही है, वह जनता को पसंद आ रहा है और आगामी चुनावों में ही भी भाजपा ही जीत का परचम लहराएगी. जिसका एहसास गोला विधानसभा पर विजय हासिल करके करा दिया गया है. जनता भाजपा के साथ है और जो भी आवश्यकता और जरूरत जनता की होंगी, उससे भाजपा पूरा करेगी.

केंद्र और प्रदेश सरकार के कार्यों पर जनता ने लगाया मुहर- जितिन प्रसाद
अमेठी में राघव राम सेवा संस्थान द्वारा रजाई वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि आज गोला उपचुनाव का परिणाम आया है, जिसमें भाजपा को ऐतिहासिक जीत मिली है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के सात साल का कार्यकाल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साढ़े पांच साल के कार्यों की वजह से ही यह जीत हुई है. उन्होंने आगे कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार के कार्यों से प्रभावित होकर प्रदेश की जनता ने गोला उपचुनाव में जीत का आशीर्वाद दिया है. उपचुनाव में हुई जीत यह दर्शाती है कि आगामी 2024 के उपचुनाव में भाजपा की एकतरफा जीत होगी.

यह भी पढ़ें: गोला विधानसभा सीट पर भाजपा का कब्जा, अमन गिरी ने विनय तिवारी को 32 हजार वोटों से दी मात

Last Updated : Nov 6, 2022, 5:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.