लखनऊ: भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह द्वारा सपना चौधरी और सोनिया गांधी पर दिए गए बयान को लेकर पार्टी एक बार फिर असमंजस की स्थिति में आ गई है. हालांकि भाजपा ने अपने विधायक के बयान से किनारा कर लिया है, लेकिन राजनीतिक विश्लेषकों ने इस बयान को बेहद आपत्तिजनक और लोकतंत्र के लिए खतरनाक बताया है.
दरअसल बलिया जिले की बैरिया विधानसभा सीट से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. सुरेंद्र सिंह के बयान पर कभी-कभी विवाद खड़ा हो जाता है, जिससे पार्टी में असहज की स्थिति पैदा हो जाती है. लोकसभा चुनाव में मतदान से पहले एक बार फिर सुरेंद्र सिंह ने विवादित बयान दिया है, जिसमें उन्होंने यूपीए की चेयर पर्सन सोनिया गांधी, राहुल गांधी और सपना चौधरी को लेकर टिप्पणी की है.
अपने बयान में भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि राहुल गांधी को सपना को अपना बना लेना चाहिए. इस दौरान उन्होंने सपना चौधरी से रिश्ता जोड़ते हुए सोनिया गांधी पर भी अमर्यादित टिप्पणी की है. सुरेंद्र सिंह के बयान पर बवाल मचने के बाद भाजपा ने उनके बयान को निजी बताते हुए किनारा कर लिया है.
राजनीतिक विश्लेषक प्रोफेसर रविकांत ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि लोकतंत्र के लिए इस प्रकार के बयान खतरनाक हैं. लोकतंत्र में ऐसे बयानों का कोई स्थान नहीं है. इस प्रकार के बयान आने से वास्तविक जनहित के मुद्दों से ध्यान हट जाता है. उन्होंने कहा कि जब से कांग्रेस में प्रियंका गांधी आई हैं, कांग्रेस में लोग शामिल हो रहे हैं, कांग्रेस का उभार हो रहा है. ऐसे में इस प्रकार के बयान आना भी एक साजिश का हिस्सा हो सकता है, जिसे सही नहीं ठहराया जा सकता है.