ETV Bharat / state

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की कार्यकर्ताओं से अपील, पीएम केयर फंड में करें आर्थिक अंशदान - bjp state president

कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए लॉकडाउन किया गया. ऐसे में जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने का काम शासन प्रशासन कर रहा है. वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं से पीएम केयर फंड में कम से कम 100-100 रुपये का योगदान करने की अपील की है.

स्वतंत्रदेव सिंह ने पीएम केयर फंड में करें आर्थिक अंशदान की अपील.
पीएम केयर फंड में दान करने की अपील
author img

By

Published : Apr 1, 2020, 3:42 PM IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि वे कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए पीएम केयर फंड में कम से कम 100-100 रुपये का योगदान डिजिटल रूप से करने का कार्य करें. साथ ही कम से कम 10 या उससे अधिक लोगों से अपील कर यथासंभव पीएम केयर फंड में 100-100 रुपये की सहयोग राशि जमा कराने के लिए प्रोत्साहित करने का कार्य भी करें.

कोरोना संकट से निकलने के लिए आर्थिक मदद

स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि पीएम केयर फंड में उनका छोटा सा आर्थिक अंशदान कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बड़ा योगदान साबित होगा. पार्टी के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल पार्टी के पदाधिकारियों से लगातार फोन से संपर्क करके कोरोना संकट के समय जरूरतमंदो-गरीबों की सहायता के लिए चलाये जा रहे अभियान का फीडबैक लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दे रहे हैं. बंसल ने पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे स्थानीय स्तर पर शासन-प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए पूरी सजगता के साथ जरूरतमंदो-गरीबों की मदद करें.

वैश्विक आपदा निपटने के लिए उठाएं जिम्मेदारी

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस संकट की वैश्विक आपदा के समय पूरा देश एकजुट होकर लड़ाई लड़ रहा है. उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को भी इस समय एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में कार्य करते हुए देश और समाज को इस वैश्विक आपदा के संकट से निपटने में अपनी भूमिका का निर्वहन करना चाहिए. उन्होंने कहा गरीबों जरूरतमंद लोगों की मदद में हमें शासन-प्रशासन से पूरा समन्वय स्थापित करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान विशेष रूप से रखना है.

स्वास्थ्य सेवाओं, पुलिस, मीडिया का जताया आभार

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की केंद्र और राज्य सरकार इस वैश्विक आपदा के संकट के समय उठाए जा रहे कदमों को सराहनीय बताया है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने वैश्विक आपदा के इस संकट में स्वास्थ्य सेवाओं, पुलिस, मीडिया व आवश्यक सेवाएं उपलब्ध करा रहे अन्य घटकों का भी कोटि-कोटि आभार व अभिनंदन व्यक्त किया है.

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि वे कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए पीएम केयर फंड में कम से कम 100-100 रुपये का योगदान डिजिटल रूप से करने का कार्य करें. साथ ही कम से कम 10 या उससे अधिक लोगों से अपील कर यथासंभव पीएम केयर फंड में 100-100 रुपये की सहयोग राशि जमा कराने के लिए प्रोत्साहित करने का कार्य भी करें.

कोरोना संकट से निकलने के लिए आर्थिक मदद

स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि पीएम केयर फंड में उनका छोटा सा आर्थिक अंशदान कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बड़ा योगदान साबित होगा. पार्टी के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल पार्टी के पदाधिकारियों से लगातार फोन से संपर्क करके कोरोना संकट के समय जरूरतमंदो-गरीबों की सहायता के लिए चलाये जा रहे अभियान का फीडबैक लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दे रहे हैं. बंसल ने पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे स्थानीय स्तर पर शासन-प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए पूरी सजगता के साथ जरूरतमंदो-गरीबों की मदद करें.

वैश्विक आपदा निपटने के लिए उठाएं जिम्मेदारी

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस संकट की वैश्विक आपदा के समय पूरा देश एकजुट होकर लड़ाई लड़ रहा है. उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को भी इस समय एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में कार्य करते हुए देश और समाज को इस वैश्विक आपदा के संकट से निपटने में अपनी भूमिका का निर्वहन करना चाहिए. उन्होंने कहा गरीबों जरूरतमंद लोगों की मदद में हमें शासन-प्रशासन से पूरा समन्वय स्थापित करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान विशेष रूप से रखना है.

स्वास्थ्य सेवाओं, पुलिस, मीडिया का जताया आभार

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की केंद्र और राज्य सरकार इस वैश्विक आपदा के संकट के समय उठाए जा रहे कदमों को सराहनीय बताया है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने वैश्विक आपदा के इस संकट में स्वास्थ्य सेवाओं, पुलिस, मीडिया व आवश्यक सेवाएं उपलब्ध करा रहे अन्य घटकों का भी कोटि-कोटि आभार व अभिनंदन व्यक्त किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.