ETV Bharat / state

छवि धूमिल करने के लिए बहू कर रही ड्रामा: सांसद कौशल किशोर

author img

By

Published : Mar 15, 2021, 12:27 PM IST

Updated : Mar 15, 2021, 2:32 PM IST

भाजपा सांसद कौशल किशोर की बहू का वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में उसने सांसद के बेटे सहित पूरे परिवार पर आरोप लगाए थे. वीडियो वायरल होने के बाद सांसद कौशल किशोर का कहना है बहू किसी के कहने पर मुझे और मेरी पत्नी विधायक जय देवी कौशल की छवि को धूमिल करने का काम कर रही है. उसके द्वारा किया जा रहे सभी कृत्य मात्र एक ड्रामा है.

सांसद कौशल किशोर ने दिया बयान.
सांसद कौशल किशोर ने दिया बयान.

लखनऊ: भाजपा सांसद कौशल किशोर की बहू का एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में उसने अपने दुख बयां किए थे. वीडियो में उसने कहा है कि मेरे मरने की वजह तुम हो तुम... आयुष! तुम्हारा परिवार, तुम्हारे पिता... मां और भाई भी जिम्मेदार होगा. वहीं पूरे मामले पर सांसद कौशल किशोर का कहना है बहू किसी के कहने पर मुझे और मेरी पत्नी विधायक जय देवी कौशल की छवि को धूमिल करने का काम कर रही है. उसके द्वारा किया जा रहे सभी कृत्य मात्र एक ड्रामा है और कुछ नहीं. मेरा आयुष और बहू से कोई लेना देना नहीं है. मैं पहले ही आयुष को बेदखल कर चुका हूं.

सांसद कौशल किशोर ने दिया बयान.

क्या था मामला
रविवार देर रात सांसद की बहू का एक नया वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में उसने अपने वैवाहिक संबंधों को उजागर कर खुद को निर्दोष बताते हुए कहा था कि, आयुष मेरी कोई गलती नहीं थी. तुमने मेरे जीने की कोई वजह नहीं छोड़ी. यह वीडियो वायरल होने के बाद राजधानी पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. मड़ियांव सहित कई थानों की पुलिस सांसद बहू की तलाश में रवाना हो गई थी. इंस्पेक्टर मड़ियांव मनोज कुमार सिंह की मानें तो वीडियो वायरल करने के बाद सांसद बहू ने अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर लिया था.

देर रात सांसद के घर पहुंच काटी हाथ की कलाई
सांसद बहू देर रात आयुष से मिलने के लिए उसके घर दुबग्गा आवास पर आ गई. सांसद बहू को देख सभी के हाथ पैर फूल गए. वह आयुष से मिलने की जिद करने लगी, जब उसको घर वालो ने आयुष से मिलने नहीं दिया तो उसने अपनी हाथ की कलाई काट ली. आनन-फानन में सांसद बहू को सिविल हॉस्पिटल के इमेरजेंसी वार्ड में शिफ्ट कराया गया था. जहां वह अब खतरे से बाहर है.

पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
बहू सांसद के घर पहुंचकर आयुष से मिलने की जिद करने लगी तो आयुष के घर वालो ने मिलने से मना कर दिया. जिससे सांसद बहू ने अपने हाथ की कलाई काटने की कोशिश की, तो आनन-फानन में काकोरी पुलिस मौके पर पहुंची और उसको सिविल अस्पताल के इमेरजेंसी वार्ड में शिफ्ट करा दिया.

इसे भी पढ़ें-सांसद कौशल किशोर की बहू का नया वीडियो वायरल, कहा- मैं इस दुनिया से जा रही हूं

मेरी और मेरी पत्नी की छवि धूमिल कर रही है बहू
वायरल वीडियो के बारे में सांसद कौशल किशोर ने बताया कि बहू झूठ बोल रही है. वह आयुष के बारे में सब गलत बयान दे रही है. वह मेरी और मेरी पत्नी विधायक जय देवी कौशल की छवि धूमिल करने का काम कर रही है.

मत कहिए बहु, आयूष को पहले ही कर चुके है बेदखल
जब सांसद से पूछा गया कि आपकी बहु ने एक वीडियो वायरल किया था तो सांसद बोले उसको बहु मत कहिए, वह मेरी कुछ नहीं है. मैंने बहुत दिन पहले ही आयुष को बेदखल कर दिया था. मेरा आयुष और अंकिता से कोई लेना देना नहीं है.

इसे भी पढ़ें-बीजेपी सांसद की बहू ने की आत्महत्या की कोशिश, काटी हाथ की नस

कुछ लोगों के इशारे पर कर रही ड्रामा
सांसद ने बताया कि बहू के साथ कुछ लोग लगे हुए हैं. वहीं लोग उसको ये सब करने के लिए उकसा रहे है. बहू भी उन लोगों के चक्कर मे पड़ ड्रामा करने में लगी हुई है.

रात में घर के बाहर आकर किया था बखेड़ा
सांसद कौशल किशोर ने कहा कि रविवार रात तो मैं घर पर नहीं था. तभी बहू यहां आकर बखेड़ा करने लगी थी. उसके साथ दो लोग और थे जो उसके साथ रह रहे हैं. बहू ने यहां आकर नाटक किया उसने अपनी कलाई काटने की झूठा नाटक किया और हल्के निसान कलाई के ऊपर लगा लिए. जिसके बाद जानकारी पर पहुंची पुलिस में उनको सिविल अस्पताल में भर्ती कराया था.

पुलिस के ऊपर पूरा भरोसा, बहू के साथ लगे लोगों की हो जांच
सांसद ने बताया कि बहू ये सब ड्रामा खुद नहीं कर रही है. उनके साथ कुछ लोग लगे हुए हैं, जो उसको उकसा रहें है और पुलिस उनकी जांच पड़ताल करें. मुझे और मेरे परिवार को पुलिस के ऊपर पूरा भरोसा है.

आत्महत्या करने की कोशिश करना भी अपराध
सांसद से बताया कि उसकी जो मर्जी वह करे. हमसे कोई लेना देना नहीं है. उसने आत्महत्या की बात बोली है तो हम क्यों जिमेदार होंगे. हमे कोई फर्क नहीं पड़ता वह कुछ भी करे. वह आत्महत्या की बात कर रही है, तो आत्महत्या करने की कोशिश करना भी अपराध है. फिलहाल पुलिस पर पूरा भरोसा है. वह अपना काम कर रही है.

लखनऊ: भाजपा सांसद कौशल किशोर की बहू का एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में उसने अपने दुख बयां किए थे. वीडियो में उसने कहा है कि मेरे मरने की वजह तुम हो तुम... आयुष! तुम्हारा परिवार, तुम्हारे पिता... मां और भाई भी जिम्मेदार होगा. वहीं पूरे मामले पर सांसद कौशल किशोर का कहना है बहू किसी के कहने पर मुझे और मेरी पत्नी विधायक जय देवी कौशल की छवि को धूमिल करने का काम कर रही है. उसके द्वारा किया जा रहे सभी कृत्य मात्र एक ड्रामा है और कुछ नहीं. मेरा आयुष और बहू से कोई लेना देना नहीं है. मैं पहले ही आयुष को बेदखल कर चुका हूं.

सांसद कौशल किशोर ने दिया बयान.

क्या था मामला
रविवार देर रात सांसद की बहू का एक नया वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में उसने अपने वैवाहिक संबंधों को उजागर कर खुद को निर्दोष बताते हुए कहा था कि, आयुष मेरी कोई गलती नहीं थी. तुमने मेरे जीने की कोई वजह नहीं छोड़ी. यह वीडियो वायरल होने के बाद राजधानी पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. मड़ियांव सहित कई थानों की पुलिस सांसद बहू की तलाश में रवाना हो गई थी. इंस्पेक्टर मड़ियांव मनोज कुमार सिंह की मानें तो वीडियो वायरल करने के बाद सांसद बहू ने अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर लिया था.

देर रात सांसद के घर पहुंच काटी हाथ की कलाई
सांसद बहू देर रात आयुष से मिलने के लिए उसके घर दुबग्गा आवास पर आ गई. सांसद बहू को देख सभी के हाथ पैर फूल गए. वह आयुष से मिलने की जिद करने लगी, जब उसको घर वालो ने आयुष से मिलने नहीं दिया तो उसने अपनी हाथ की कलाई काट ली. आनन-फानन में सांसद बहू को सिविल हॉस्पिटल के इमेरजेंसी वार्ड में शिफ्ट कराया गया था. जहां वह अब खतरे से बाहर है.

पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
बहू सांसद के घर पहुंचकर आयुष से मिलने की जिद करने लगी तो आयुष के घर वालो ने मिलने से मना कर दिया. जिससे सांसद बहू ने अपने हाथ की कलाई काटने की कोशिश की, तो आनन-फानन में काकोरी पुलिस मौके पर पहुंची और उसको सिविल अस्पताल के इमेरजेंसी वार्ड में शिफ्ट करा दिया.

इसे भी पढ़ें-सांसद कौशल किशोर की बहू का नया वीडियो वायरल, कहा- मैं इस दुनिया से जा रही हूं

मेरी और मेरी पत्नी की छवि धूमिल कर रही है बहू
वायरल वीडियो के बारे में सांसद कौशल किशोर ने बताया कि बहू झूठ बोल रही है. वह आयुष के बारे में सब गलत बयान दे रही है. वह मेरी और मेरी पत्नी विधायक जय देवी कौशल की छवि धूमिल करने का काम कर रही है.

मत कहिए बहु, आयूष को पहले ही कर चुके है बेदखल
जब सांसद से पूछा गया कि आपकी बहु ने एक वीडियो वायरल किया था तो सांसद बोले उसको बहु मत कहिए, वह मेरी कुछ नहीं है. मैंने बहुत दिन पहले ही आयुष को बेदखल कर दिया था. मेरा आयुष और अंकिता से कोई लेना देना नहीं है.

इसे भी पढ़ें-बीजेपी सांसद की बहू ने की आत्महत्या की कोशिश, काटी हाथ की नस

कुछ लोगों के इशारे पर कर रही ड्रामा
सांसद ने बताया कि बहू के साथ कुछ लोग लगे हुए हैं. वहीं लोग उसको ये सब करने के लिए उकसा रहे है. बहू भी उन लोगों के चक्कर मे पड़ ड्रामा करने में लगी हुई है.

रात में घर के बाहर आकर किया था बखेड़ा
सांसद कौशल किशोर ने कहा कि रविवार रात तो मैं घर पर नहीं था. तभी बहू यहां आकर बखेड़ा करने लगी थी. उसके साथ दो लोग और थे जो उसके साथ रह रहे हैं. बहू ने यहां आकर नाटक किया उसने अपनी कलाई काटने की झूठा नाटक किया और हल्के निसान कलाई के ऊपर लगा लिए. जिसके बाद जानकारी पर पहुंची पुलिस में उनको सिविल अस्पताल में भर्ती कराया था.

पुलिस के ऊपर पूरा भरोसा, बहू के साथ लगे लोगों की हो जांच
सांसद ने बताया कि बहू ये सब ड्रामा खुद नहीं कर रही है. उनके साथ कुछ लोग लगे हुए हैं, जो उसको उकसा रहें है और पुलिस उनकी जांच पड़ताल करें. मुझे और मेरे परिवार को पुलिस के ऊपर पूरा भरोसा है.

आत्महत्या करने की कोशिश करना भी अपराध
सांसद से बताया कि उसकी जो मर्जी वह करे. हमसे कोई लेना देना नहीं है. उसने आत्महत्या की बात बोली है तो हम क्यों जिमेदार होंगे. हमे कोई फर्क नहीं पड़ता वह कुछ भी करे. वह आत्महत्या की बात कर रही है, तो आत्महत्या करने की कोशिश करना भी अपराध है. फिलहाल पुलिस पर पूरा भरोसा है. वह अपना काम कर रही है.

Last Updated : Mar 15, 2021, 2:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.