लखनऊ: उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी के खिलाफ लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. मुस्लिम धर्मगुरुओं की सख्त प्रतिक्रियाओं के बाद अब आम लोग वसीम रिजवी के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंच रहे हैं.
राजधानी लखनऊ की चौक कोतवाली में भाजपा नेता अमील शम्सी द्वारा वसीम रिजवी के खिलाफ तहरीर दी गई है. अमील ने इस दौरान कहा कि वसीम रिजवी एक हिस्ट्रीशीटर हैं. जिनके खिलाफ सैकड़ों मुकदमे दर्ज हैं. उन्होंने कहा कि शिया वक्फ बोर्ड में भ्रष्टाचार के चलते केंद्र सरकार ने उनके खिलाफ सीबीआई जांच शुरू कराई है. उन्होंने कहा कि देश विरोधी ताकतों के कहने पर भारत का माहौल खराब करने के मकसद से वसीम रिजवी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है, जिससे करोड़ों मुसलमानों की भावना आहत हुई है.
अमील ने कहा कि वसीम रिजवी की कोर्ट में दायर याचिका को लेकर देश का माहौल खराब होने की संभावना के चलते उन्होंने वसीम रिजवी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की बात कही है. साथ ही उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि वसीम रिजवी जैसे अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो.