लखनऊ : समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खान के खिलाफ हो रही कार्रवाई की निंदा की है. पटेल ने कहा कि भाजपा सरकार लगातार मोहम्मद आजम खान के साथ बदले की भावना से काम कर रही है. मोहम्मद आजम खान वरिष्ठ राजनेता हैं. उनके साथ इस तरह का व्यवहार लोकतंत्र विरोधी कदम है.
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी पार्टी के रामपुर के निर्वतमान जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र गोयल और निवर्तमान नगर अध्यक्ष आसिम राजा ने पत्र भेजकर बताया कि मोहम्मद आजम खान की तबीयत ठीक नहीं है, लेकिन आय कर विभाग द्वारा मोहम्मद आजम खान के निवास पर 30-32 घंटे से मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है. 13 सितंबर 2023 को प्रातः लगभग 6 बजे स्वयं को आय कर विभाग का अधिकारी एवं कर्मचारी बताने वाले लगभग 40 लोग दीवार फांद कर मोहम्मद आजम खान के निवास स्थान, जेल रोड रामपुर के घर में घुस कर तलाशी एवं पूछताछ कर रहे हैं. जबकि आवश्यकता हो तो पूछताछ और तलाशी मात्र कुछ समय का ही काम है. गंभीर चिंता का विषय यह है कि किसी भी व्यक्ति को घर से बाहर और अन्दर आने नहीं दिया जा रहा है. जिससे खाने पीने की आवश्यक सामग्री भी नहीं पहुंच पा रही है. यह बहुत गंभीर मामला है.
नरेश पटेल ने कहा कि मोहम्मद आजम खान का जीवन ईमानदारी से भरा हुआ है. उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक काम किए हैं. रामपुर में मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय बनाकर युवाओं के भविष्य के निर्माण के लिए बहुत बड़ा काम किया है. मोहम्मद आजम खान के शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों से भाजपा को जलन है. इसीलिए भाजपा सरकार मोहम्मद आजम खान और उनके परिवार को तरह-तरह से झूठे मुकदमे लगाकर परेशान कर रही है. लोकतंत्र में भाजपा सरकार का यह आचरण बेहद निंदनीय है. इससे भाजपा का अलोकतांत्रिक और संविधान विरोधी चेहरा उजागर हो रहा है.
यह भी पढ़ें :
आजम खान के ठिकानों पर IT RAID पर भड़के सपा सांसद बर्क, बोले- इतना जुल्म ठीक नहीं
जिस हेट स्पीच मामले की वजह से आजम खान की विधायकी गई उसी केस में हुए बरी