ETV Bharat / state

मैनपुरी लोकसभा औऱ रामपुर व खतौली विधानसभा में ये हो सकते हैं भाजपा प्रत्याशी, जानें गणित

भारतीय जनता पार्टी तीन उप चुनाव को लेकर अपने टिकट की घोषणा अगले 36 घंटे में कभी भी कर सकती है. मैनपुरी लोकसभा औऱ रामपुर व खतौली विधानसभा उप चुनाव के लिए टिकट घोषित किए जाने हैं. जिसको लेकर कई उम्मीदवार टिकट पर नजर टिकाए हुए हैं. जिसमें सबसे बड़ी लड़ाई खतौली विधानसभा को लेकर है. यहां तीन सैनी उम्मीदवार टिकट के प्रबल दावेदार हैं.

a
a
author img

By

Published : Nov 14, 2022, 4:03 PM IST

Updated : Nov 14, 2022, 11:29 PM IST

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी तीन उप चुनाव को लेकर अपने टिकट की घोषणा अगले 36 घंटे में कभी भी कर सकती है. मैनपुरी लोकसभा औऱ रामपुर व खतौली विधानसभा उप चुनाव के लिए टिकट घोषित किएजाने हैं. जिसको लेकर कई उम्मीदवार टिकट पर नजर टिकाए हुए हैं. जिसमें सबसे बड़ी लड़ाई खतौली विधानसभा को लेकर है. यहां तीन सैनी उम्मीदवार टिकट के प्रबल दावेदार हैं. मैनपुरी और रामपुर को लेकर तस्वीर काफी साफ है. भाजपा यहां से अपने पुराने नेताओं को उतार सकती है. इनमें मैनपुरी से प्रेम सिंह शाक्य और रामपुर में आजम खान के खिलाफ लगातार झंडा बुलंद कर रहे आकाश सक्सेना को उम्मीदवार के तौर पर चुनने की तैयारी है.


समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Samajwadi Party Patron Mulayam Singh Yadav) के दिवंगत होने के बाद मैनपुरी लोकसभा सीट खाली हो चुकी है. रामपुर में आजम खान और खतौली में विक्रम सैनी की अलग-अलग वजहों से सदस्यता चली गई. यहां 17 नवंबर को नामांकन की अंतिम तारीख है. मैनपुरी में डिंपल यादव ने समाजवादी पार्टी की ओर से सोमवार अपना नामांकन पत्र भर दिया गया है. फिलहाल अभी तक भारतीय जनता पार्टी ने अपनी प्रत्याशी घोषित नहीं किया है.

जानकारी देते संवाददाता ऋषि मिश्रा.


सूत्रों का कहना है कि अगले 36 घंटे के भीतर भारतीय जनता पार्टी टिकट घोषित कर देगी. इसमें सबसे महत्वपूर्ण मैनपुरी लोकसभा सीट से भाजपा का उम्मीदवार होगा. यहां 2019 में मुलायम सिंह यादव के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले प्रेम सिंह शाक्य को भारतीय जनता पार्टी टिकट दे सकती है. शाक्य ने मुलायम सिंह यादव के खिलाफ चुनाव में चार लाख के करीब वोट हासिल किये थे. मैनपुरी लोकसभा सीट में बड़ी संख्या में शाक्य वोट भी हैं.

यह भी पढ़ें : कुशीनगर में बच्चों के खाने में कीड़े मिलने पर कार्रवाई, रसोईया और जिम्मेदार संस्थान पर गिरी गाज
दूसरी और खतौली में राष्ट्रीय लोक दल और समाजवादी पार्टी गठबंधन के खिलाफ सैनी ही उम्मीदवार होगा. यहां पूर्व विधायक विक्रम सैनी की पत्नी राजकुमारी सैनी को भाजपा उतार सकती है. इस सीट पर दो और सैनी उम्मीदवार हैं जो कि भाजपा संगठन से जुड़े हैं. इनमें से एक को भी भाजपा आजमा सकती है. रामपुर में आजम खान के खिलाफ लगातार संघर्ष करते रहे आकाश सक्सेना को भाजपा उम्मीदवार बना सकती है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने बताया कि हम हर वक्त चुनाव के लिए तैयार रहते हैं. हमारी पार्टी का संगठन बहुत जल्द ही टिकटों की घोषणा कर देगा. इसके बाद में हम अपनी तैयारी को अमलीजामा पहनाएंगे.

यह भी पढ़ें : पीएम आवास योजना शहरी में हो रहा भ्रष्टाचार, आखिर जरूरतमंदों को कैसे मिलेगी पक्की छत

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी तीन उप चुनाव को लेकर अपने टिकट की घोषणा अगले 36 घंटे में कभी भी कर सकती है. मैनपुरी लोकसभा औऱ रामपुर व खतौली विधानसभा उप चुनाव के लिए टिकट घोषित किएजाने हैं. जिसको लेकर कई उम्मीदवार टिकट पर नजर टिकाए हुए हैं. जिसमें सबसे बड़ी लड़ाई खतौली विधानसभा को लेकर है. यहां तीन सैनी उम्मीदवार टिकट के प्रबल दावेदार हैं. मैनपुरी और रामपुर को लेकर तस्वीर काफी साफ है. भाजपा यहां से अपने पुराने नेताओं को उतार सकती है. इनमें मैनपुरी से प्रेम सिंह शाक्य और रामपुर में आजम खान के खिलाफ लगातार झंडा बुलंद कर रहे आकाश सक्सेना को उम्मीदवार के तौर पर चुनने की तैयारी है.


समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Samajwadi Party Patron Mulayam Singh Yadav) के दिवंगत होने के बाद मैनपुरी लोकसभा सीट खाली हो चुकी है. रामपुर में आजम खान और खतौली में विक्रम सैनी की अलग-अलग वजहों से सदस्यता चली गई. यहां 17 नवंबर को नामांकन की अंतिम तारीख है. मैनपुरी में डिंपल यादव ने समाजवादी पार्टी की ओर से सोमवार अपना नामांकन पत्र भर दिया गया है. फिलहाल अभी तक भारतीय जनता पार्टी ने अपनी प्रत्याशी घोषित नहीं किया है.

जानकारी देते संवाददाता ऋषि मिश्रा.


सूत्रों का कहना है कि अगले 36 घंटे के भीतर भारतीय जनता पार्टी टिकट घोषित कर देगी. इसमें सबसे महत्वपूर्ण मैनपुरी लोकसभा सीट से भाजपा का उम्मीदवार होगा. यहां 2019 में मुलायम सिंह यादव के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले प्रेम सिंह शाक्य को भारतीय जनता पार्टी टिकट दे सकती है. शाक्य ने मुलायम सिंह यादव के खिलाफ चुनाव में चार लाख के करीब वोट हासिल किये थे. मैनपुरी लोकसभा सीट में बड़ी संख्या में शाक्य वोट भी हैं.

यह भी पढ़ें : कुशीनगर में बच्चों के खाने में कीड़े मिलने पर कार्रवाई, रसोईया और जिम्मेदार संस्थान पर गिरी गाज
दूसरी और खतौली में राष्ट्रीय लोक दल और समाजवादी पार्टी गठबंधन के खिलाफ सैनी ही उम्मीदवार होगा. यहां पूर्व विधायक विक्रम सैनी की पत्नी राजकुमारी सैनी को भाजपा उतार सकती है. इस सीट पर दो और सैनी उम्मीदवार हैं जो कि भाजपा संगठन से जुड़े हैं. इनमें से एक को भी भाजपा आजमा सकती है. रामपुर में आजम खान के खिलाफ लगातार संघर्ष करते रहे आकाश सक्सेना को भाजपा उम्मीदवार बना सकती है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने बताया कि हम हर वक्त चुनाव के लिए तैयार रहते हैं. हमारी पार्टी का संगठन बहुत जल्द ही टिकटों की घोषणा कर देगा. इसके बाद में हम अपनी तैयारी को अमलीजामा पहनाएंगे.

यह भी पढ़ें : पीएम आवास योजना शहरी में हो रहा भ्रष्टाचार, आखिर जरूरतमंदों को कैसे मिलेगी पक्की छत

Last Updated : Nov 14, 2022, 11:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.