ETV Bharat / state

आम नहीं बेहद खास हैं ये सब्जी बेचने वाली, पति रह चुके हैं तीन बार विधायक - ईटीवी भारत की मोलनी देवी से खास मुलाकात

हजारीबाग के बड़कागांव विधानसभा का रण काफी रोचक हो गया है. रोशन लाल चौधरी और अंबा प्रसाद के अलावा इस सीट पर लोकनाथ महतो ने भी हुंकार भरा है. तीन बार लगातार विधायक रह चुके लोकनाथ की पत्नी आज भी बड़कागांव के बाजार में सब्जी बेचती है.

etv bharat
बेहद खास है ये सब्जी बेचने वाली
author img

By

Published : Nov 27, 2019, 3:25 AM IST

हजारीबागः बड़कागांव विधानसभा इन दिनों काफी सुर्खियों में है. इस सीट पर पिछले दो बार से कांग्रेस जीतता आ रहा है. इस सीट पर आजसू और भाजपा का गठबंधन था, लेकिन गठबंधन टूट जाने के बाद आजसू ने रोशन लाल चौधरी को उम्मीदवार बनाया है तो दूसरी ओर भाजपा ने लोकनाथ महतो पर दांव खेला है.

बेहद खास है ये सब्जी बेचने वाली.

लगातार तीन बार विधायक रह चुके हैं लोकनाथ
लोकनाथ महतो झारखंड की राजनीति में हमेशा से सादगी और ईमानदारी के मिसाल रहे हैं. चाहे पक्ष हो या विपक्ष हर कोई उनका सम्मान करता है. वह 1995 से 2010 तक लगातार बड़कागांव से तीन बार विधायक रह चुके हैं. उन्हें 2005 में झारखंड के सर्वश्रेष्ठ विधायक के खिताब से भी नवाजा गया था. 2009 में वह कांग्रेस नेता योगेंद्र साव से लगभग 1300 वोट से हार गए थे. झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के दंगल में भाजपा ने एक बार लोकनाथ को आजमाया है.

हर चुनाव में चर्चा का विषय
लोकनाथ महतो की पत्नी मोलनी देवी हर चुनाव में चर्चा की विषय बन जाती हैं. इसलिए नहीं कि वह पूर्व विधायक की पत्नी हैं या फिर चुनाव प्रत्याशी की पत्नी. वह चर्चा में इसलिए होती हैं क्योंकि वह तीन बार के विधायक रह चुके लोकनाथ महतो की पत्नी होने के बावजूद आम महिला की तरह बाजार में सब्जी बेचती हैं. मोलनी देवी अपने खेत के उपजे अनाज और सब्जी बाजार में बेचती हैं.

विधायक रहने पर नहीं हुआ असर
लोकनाथ महतो के तीन बार विधायक रहने के बाद भी उनकी पत्नी पर इसका कोई असर नहीं पड़ा. उनका कहना है कि उनके पति का काम है राजनीति करना, वह राजनीति करते हैं. उनका मेरा काम है खेती करना जिसमें कोई शर्म की बात नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि जब लोग उन्हें 3 बार विधायक रह चुके की पत्नी कहते हैं, तो सुनने में अच्छा लगता है, लेकिन इसका उन पर कोई भी असर नहीं पड़ता है.

खेत में उगाती हैं सब्जी
पूर्व विधायक की पत्नी ने कहा कि जब भी खेत से सब्जी टूटता है तो अपने इस्तेमाल के अलावा बचे हुए सब्जी को वह बाजार में लाकर बेचती हैं. इसके बाद जो पैसा मिलता है, उससे घर भी चलता है और थोड़ा पैसा अपने पति को भी देती हैं, ताकि वह भी अपना खर्चा निकाल सकें.

यह भी पढ़ें- ईटीवी भारत पर बोले मधुपुर से आजसू प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह, मौका मिला तो सेवक बनकर करूंगा काम

हजारीबागः बड़कागांव विधानसभा इन दिनों काफी सुर्खियों में है. इस सीट पर पिछले दो बार से कांग्रेस जीतता आ रहा है. इस सीट पर आजसू और भाजपा का गठबंधन था, लेकिन गठबंधन टूट जाने के बाद आजसू ने रोशन लाल चौधरी को उम्मीदवार बनाया है तो दूसरी ओर भाजपा ने लोकनाथ महतो पर दांव खेला है.

बेहद खास है ये सब्जी बेचने वाली.

लगातार तीन बार विधायक रह चुके हैं लोकनाथ
लोकनाथ महतो झारखंड की राजनीति में हमेशा से सादगी और ईमानदारी के मिसाल रहे हैं. चाहे पक्ष हो या विपक्ष हर कोई उनका सम्मान करता है. वह 1995 से 2010 तक लगातार बड़कागांव से तीन बार विधायक रह चुके हैं. उन्हें 2005 में झारखंड के सर्वश्रेष्ठ विधायक के खिताब से भी नवाजा गया था. 2009 में वह कांग्रेस नेता योगेंद्र साव से लगभग 1300 वोट से हार गए थे. झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के दंगल में भाजपा ने एक बार लोकनाथ को आजमाया है.

हर चुनाव में चर्चा का विषय
लोकनाथ महतो की पत्नी मोलनी देवी हर चुनाव में चर्चा की विषय बन जाती हैं. इसलिए नहीं कि वह पूर्व विधायक की पत्नी हैं या फिर चुनाव प्रत्याशी की पत्नी. वह चर्चा में इसलिए होती हैं क्योंकि वह तीन बार के विधायक रह चुके लोकनाथ महतो की पत्नी होने के बावजूद आम महिला की तरह बाजार में सब्जी बेचती हैं. मोलनी देवी अपने खेत के उपजे अनाज और सब्जी बाजार में बेचती हैं.

विधायक रहने पर नहीं हुआ असर
लोकनाथ महतो के तीन बार विधायक रहने के बाद भी उनकी पत्नी पर इसका कोई असर नहीं पड़ा. उनका कहना है कि उनके पति का काम है राजनीति करना, वह राजनीति करते हैं. उनका मेरा काम है खेती करना जिसमें कोई शर्म की बात नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि जब लोग उन्हें 3 बार विधायक रह चुके की पत्नी कहते हैं, तो सुनने में अच्छा लगता है, लेकिन इसका उन पर कोई भी असर नहीं पड़ता है.

खेत में उगाती हैं सब्जी
पूर्व विधायक की पत्नी ने कहा कि जब भी खेत से सब्जी टूटता है तो अपने इस्तेमाल के अलावा बचे हुए सब्जी को वह बाजार में लाकर बेचती हैं. इसके बाद जो पैसा मिलता है, उससे घर भी चलता है और थोड़ा पैसा अपने पति को भी देती हैं, ताकि वह भी अपना खर्चा निकाल सकें.

यह भी पढ़ें- ईटीवी भारत पर बोले मधुपुर से आजसू प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह, मौका मिला तो सेवक बनकर करूंगा काम

Intro:बड़कागांव विधानसभा इन दिनों काफी सुर्खियों में है। बड़कागांव आजसू और भाजपा का गठबंधन सीट था। लेकिन गठबंधन टूट जाने के बाद अब बरकट्ठा से दोनों पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवार उतारा है । आजसु ने रोशन लाल चौधरी को उम्मीदवार बनाया है तो दूसरी ओर भाजपा ने लोकनाथ महतो को। लेकिन आज आपको हम लोकनाथ महत्व या फिर रोशन लाल चौधरी के बारे में नहीं बताने जा रहे हैं ।आज हम आपको एक ऐसी महिला से मिलाने जा रहे हैं जो तीन बार विधायक रह चुके लोकनाथ महतो की पत्नी है। उन्हें राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। घर का उपजा हुआ सब्जी बाजार में लाकर बेचती हैं और फिर अपने घर लौट जाती हैं।


Body:यह बड़कागांव बाजार जहां हर रोज ग्रामीण सब्जी लाकर बेचते हैं। लेकिन इन्हें सब्जी बेचने वाले किसानों में एक महिला की पहचान कुछ अलग है ।वह लोकनाथ महतो की धर्मपत्नी है। लोकनाथ महतो 1995, 2000 एवं 2005 में लगातार तीन बार विधायक बनकर अपनी श्रेष्ठता साबित कर चुके हैं। इस बार फिर वह चुनावी दंगल में है। इतना ही नहीं एक बार उन्हें उत्कृष्ट विधायक का भी सम्मान मिल चुका है। 2009 में कांग्रेस नेता योगेंद्र साव को लगभग 1300वोट से वे हार गए। एक बार फिर पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार बनाया है।

ऐसे तो जब भी कोई उम्मीदवार चुनावी मैदान में होता है तो उसका पूरा परिवार चुनावी कार्यक्रम में जुड़ जाता है ।जगह-जगह प्रचार करते दिखता है। लेकिन लोकनाथ महतो की पत्नी मोलनी देवी अपने खेत के उपजे अनाज सब्जी बाजार में बेचती है। जब भी किसी परिवार का मुखिया अगर जनप्रतिनिधि बन जाता है तो उसकी पत्नी भी पावर कम नहीं होती है ।लेकिन लोकनाथ महतो के तीन बार विधायक रहने के बाद भी उनकी पत्नी पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। ऐसा बात नहीं है कि उनके पास संपत्ति की कमी है ।अभी भी उनके पास करोड़ों रुपए की संपत्ति है। फिर भी उनकी पत्नी सब्जी की खेती करती है और बड़कागांव बाजार में आकर बेचती है ।जब उनसे ईटीवी भारत की टीम ने बात किया तो उन्होंने कहा कि यह अपना काम है और हम अपना काम करते हैं। हमारे पति लोकनाथ महतो का काम राजनीत है वह राजनीति करते हैं। अपना काम करने में कोई शर्म भी नहीं है ।वह यह भी कहती हैं कि लोग जब कहते हैं कि 3 बार रह चुके विधायक की यह पत्नी है, तो सुनने में तो अच्छा लगता है। लेकिन इसका कोई भी असर नहीं पड़ता है ।वह कहती है कि जब भी सब्जी खेत से टूटता है और जो घर में काम के लायक है उसे छोड़कर बाकी सब्जी बाजार में लाकर बेचते हैं । जो पैसा मिलता है उसे घर भी चलता है और थोड़ा पैसा अपने पति को भी देती हैं ताकि वह भी अपना खर्चा निकाल सके।

1 to 1
लोकनाथ महतो भाजपा उम्मीदवार की पत्नी मोलनी देवी से




Conclusion:कहा जा सकता है कि लोकनाथ महत्व की पत्नी मोलनी देवी सादगी की प्रतीक है। आज के समय के आडंबर से कोसों दूर है। साथ ही साथ यह प्रेरणा के स्रोत भी हैं अन्य जनप्रतिनिधि के परिवार वालों के लिए।
ईटीवी भारत भी इनके सादगी का कायल है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.