ETV Bharat / state

जानिए, भाजपा के कितने विधायकों की छवि जनता के बीच साफ-सुथरी, दोबारा मिल सकता है टिकट...

आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर भाजपा के विधानसभा प्रभारियों ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर पार्टी को सौंप दी है. इस रिपोर्ट के आधार पर अच्छी छवि वाले विधायकों को लेकर पार्टी नेतृत्व ने टिकट वितरण की रूपरेखा बनानी शुरू कर दी है. जानिए इस रिपोर्ट के बारे में...

भाजपा के 200 विधायकों की छवि जनता के बीच साफ-सुथरी.
भाजपा के 200 विधायकों की छवि जनता के बीच साफ-सुथरी.
author img

By

Published : Nov 10, 2021, 3:35 PM IST

Updated : Nov 10, 2021, 3:46 PM IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 200 से अधिक विधायकों की रिपोर्ट सकारात्मक आई है. विधानसभा प्रभारियों ने यह रिपोर्ट तैयार की है. आगामी विधानसभा चुनाव 2022 (up assembly election 2022) के मद्देनजर पार्टी नेतृत्व ने इस रिपोर्ट के आधार पर टिकट वितरण की रूपरेखा बनानी शुरू कर दी है.

भाजपा के विधानसभा प्रभारी विधायकों के कामकाज को लेकर अपनी रिपोर्ट लगातार संगठन को उपलब्ध करवा रहे हैं. सभी 403 विधानसभा सीटों में उस इलाके के रहने वाले ही विधानसभा प्रभारी बनाए गए हैं. ऐसे में ये विधानसभा प्रभारी विधानसभा में मंडल स्तर तक के पदाधिकारियों से फीडबैक भी ले रहे हैं. इसी फीडबैक के आधार पर आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा अपने प्रत्याशियों का चयन करेगी. ये रिपोर्ट अब तेजी से हाईकमान को मिल रही हैं.

इस रिपोर्ट के मुताबिक 100 से अधिक विधायक अपने क्षत्र में उपयुक्त नहीं बताए जा रहे हैं. 50 से अधिक विधायकों को दूसरी विधानसभाओं से लड़ाने की सिफारिश की गई है. वहीं, 200 से अधिक विधायकों की रिपोर्ट सकारात्मक यानी अच्छी आई है. विधानसभा प्रभारियों का कहना है कि ये विधायक अगला चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इनको टिकट देने पर जनता में कोई भी नाराजगी नहीं होगी. पार्टी नेतृत्व ने अब इसी आधार पर टिकट वितरण की रूपरेखा बनानी शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ेंः पांच शहरों में मेट्रो की सुविधा प्रदान करने वाला देश का पहला राज्य बना यूपी: सीएम योगी

रिपोर्ट में कहा गया है कि सकारात्मक छवि वाले विधायकों से जनता खुश है. उनको दोबारा टिकट दिए जाने की जरूरत है. ये विधायक न केवल विधानसभा प्रभारी से हरी झंडी पा चुके हैं बल्कि मंडल और जिला स्तर से भी इनको उपयुक्त बताया गया है. ऐसे में ये सब दोबारा चुनाव लड़ सकेंगे.


इस बारे में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने बताया कि पार्टी में टिकट वितरण की लोकतांत्रिक व्यवस्था है. कोई भी व्यक्ति जो जनता के बीच स्वीकार्य है, वह टिकट पा सकता है. हर स्तर से फीडबैक लिए जाते हैं. उसी आधार पर टिकट वितरण होता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 200 से अधिक विधायकों की रिपोर्ट सकारात्मक आई है. विधानसभा प्रभारियों ने यह रिपोर्ट तैयार की है. आगामी विधानसभा चुनाव 2022 (up assembly election 2022) के मद्देनजर पार्टी नेतृत्व ने इस रिपोर्ट के आधार पर टिकट वितरण की रूपरेखा बनानी शुरू कर दी है.

भाजपा के विधानसभा प्रभारी विधायकों के कामकाज को लेकर अपनी रिपोर्ट लगातार संगठन को उपलब्ध करवा रहे हैं. सभी 403 विधानसभा सीटों में उस इलाके के रहने वाले ही विधानसभा प्रभारी बनाए गए हैं. ऐसे में ये विधानसभा प्रभारी विधानसभा में मंडल स्तर तक के पदाधिकारियों से फीडबैक भी ले रहे हैं. इसी फीडबैक के आधार पर आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा अपने प्रत्याशियों का चयन करेगी. ये रिपोर्ट अब तेजी से हाईकमान को मिल रही हैं.

इस रिपोर्ट के मुताबिक 100 से अधिक विधायक अपने क्षत्र में उपयुक्त नहीं बताए जा रहे हैं. 50 से अधिक विधायकों को दूसरी विधानसभाओं से लड़ाने की सिफारिश की गई है. वहीं, 200 से अधिक विधायकों की रिपोर्ट सकारात्मक यानी अच्छी आई है. विधानसभा प्रभारियों का कहना है कि ये विधायक अगला चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इनको टिकट देने पर जनता में कोई भी नाराजगी नहीं होगी. पार्टी नेतृत्व ने अब इसी आधार पर टिकट वितरण की रूपरेखा बनानी शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ेंः पांच शहरों में मेट्रो की सुविधा प्रदान करने वाला देश का पहला राज्य बना यूपी: सीएम योगी

रिपोर्ट में कहा गया है कि सकारात्मक छवि वाले विधायकों से जनता खुश है. उनको दोबारा टिकट दिए जाने की जरूरत है. ये विधायक न केवल विधानसभा प्रभारी से हरी झंडी पा चुके हैं बल्कि मंडल और जिला स्तर से भी इनको उपयुक्त बताया गया है. ऐसे में ये सब दोबारा चुनाव लड़ सकेंगे.


इस बारे में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने बताया कि पार्टी में टिकट वितरण की लोकतांत्रिक व्यवस्था है. कोई भी व्यक्ति जो जनता के बीच स्वीकार्य है, वह टिकट पा सकता है. हर स्तर से फीडबैक लिए जाते हैं. उसी आधार पर टिकट वितरण होता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 10, 2021, 3:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.