लखनऊ : UP Assembly Election 2022 : भारतीय जनता पार्टी ने पहले चरण के लिए अपने दो और उम्मीदवारों की घोषणा मंगलवार की शाम की है. भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र 118 के लिए छत्रपाल गंगवार और भोजीपुरा विधानसभा क्षेत्र 120 के लिए बहोरन लाल मौर्य को उम्मीदवार बनाया है. ये दोनों ही उम्मीदवार वर्तमान विधायक हैं और पिछले चुनाव में इन दोनों ने प्रतिनिधियों को हराकर शानदार जीत अर्जित की थी. पार्टी ने इन दोनों विधायकों को दोबारा क्षेत्रों से चुनाव लड़ने के लिए सहमति दे दी है. भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने यह फैसला किया है.
बता दें, केंद्रीय चुनाव समिति के विचार विमर्श दिल्ली में जारी है. सोमवार से उत्तर प्रदेश के आल्हा भाजपा नेता और केंद्र के संगठन के अहम नेताओं के बीच ना केवल अगली सूचियों बल्कि पहली दो चरणों के बचे हुए उम्मीदवारों को लेकर भी चर्चा हो रही है. जिसमें दो और विधानसभा से उम्मीदवार फाइनल कर दिए गए. ये दोनों ही सीटें बरेली जिले की हैं. यहां दूसरे चरण में चुनाव होगा. भारतीय जनता पार्टी की ओर से शाम को जारी किए गए प्रेस नोट में दोनों उम्मीदवारों को चुने जाने की घोषणा की गई.
गौरतलब है कि दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बुधवार को एक और अहम बैठक होगी. जिसमें अगले 2 चरण के लिए विधानसभा प्रत्याशी घोषित किए जा सकते हैं. 2 दिन पहले भाजपा ने 107 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. जिसमें तमाम उम्मीदवारों के अलावा मुख्य रूप से गोरखपुर शहर सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रयागराज की सिराथू सीट से उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के नाम को फाइनल किया गया था.
इसे भी पढ़ें- यूपी चुनाव : बेटे को टिकट दिलाने के लिए सांसद रीता बहुगुणा जोशी इस्तीफा देने को तैयार
कहा जा रहा था कि भारतीय जनता पार्टी इस बार बड़ी संख्या में वर्तमान विधायकों का टिकट काटेगी, मगर बरेली के इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी ने एक बार फिर से अपने पूर्व विधायकों पर ही भरोसा जताया है. पार्टी के पदाधिकारियों ने बताया कि जितने भी सर्वे पार्टी की ओर से कराए गए थे और संगठन के अलग-अलग स्तर से जो रिपोर्ट सामने आई थी, उनमें इन दोनों विधायकों का प्रदर्शन अच्छा बताया जा रहा था. यह भी माना जा रहा था कि दोनों ही विधायक आने वाले विधानसभा चुनाव में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी को जीत का स्वाद चखाने में सक्षम होंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप