ETV Bharat / state

UP Vegetable Price : लखनऊ में करेला, भिंडी व आलू सस्ता, इन सब्जियों के बढ़े दाम - लखनऊ में सब्जियों के दाम

लखनऊ में सब्जियों के दाम (UP Vegetable Price) में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. शहर में भिंडी, करेला व आलू के दाम में गिरावट दर्ज की गई है तो वहीं सस्ते दामों पर बिक रहे टमाटर ने रफ्तार पकड़ी है और शिमला मिर्च से लेकर कई सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं.

a
a
author img

By

Published : Feb 28, 2023, 6:58 AM IST

लखनऊ : जिले में स्थानीय आवक व मांग के साथ ही हरी सब्जियों के दामों में थोड़ी बढ़ोतरी हो गई है. इस समय बाजार में हरी सब्जियों की भरपूर आवक हो रही है. ऐसे में सप्ताह भर के भीतर ही कद्दू, मटर, टमाटर सहित दर्जन भर सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. आलू और प्याज के साथ ही इन दिनों हरी सब्जियां भी लोगों को राहत दे रही हैं. हरी सब्जियों के दाम में लगातार गिरावट देखी जा रही थी, बीते एक सप्ताह में हरी सब्जियों के दाम 5 से 10 रुपये बढ़ गए हैं. स्थानीय आवक के साथ ही लखनऊ की दुबग्गा मंडी में इन दिनों सब्जियों की आवक बढ़ गई है. पिछले माह हरी सब्जियाें के दाम आधे हो गए थे, जिससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा था. जो सब्जियां कभी लोग 50 रुपये में किलो दो किलो ले जाते थे इस समय अब वह एक किलो ले जा रहे हैं. आइए जानते हैं (28 फ़रवरी) मंगलवार को क्या हैं सब्जियों के दाम.



पहले सब्जी मंडी में बाहर से सब्जियां आ रहीं थीं और ठंड के चलते डिमांड कम थी, अब स्थानीय सब्जियां तैयार हो गई हैं. ऐसे में इस समय बाजार में सब्जियों की भरपूर आवक के साथ ही मांग बढ़ने से दामों में तेजी आई है. अपने क्षेत्र की सब्जी बाजार में पहुंचने से लोगों को ताजी सब्जी मिल रही है, जिससे कीमत बढ़ गई हैं. जिले की बात करें तो यहां बड़े पैमाने पर कद्दू, फूल गोभी, पालक, मटर तथा टमाटर की पैदावार हो रही है. दो हफ़्तों से लगातार 4 से 5 रुपये किलो के भाव से बिक रहा टमाटर इन दिनों 8 से 9 रुपये का बिक रहा है, वहीं 50-60 रुपये बिकने वाला नींबू 70 से 80 रुपये पहुंच गया है. साथ ही शिमला मिर्च जो 15 से 18 का बिकने वाला 22 से 25 तक बिकने लगा है, वहीं भिंडी और करेला जो 70 से 80 के बीच मे बिक रही थी अब 40 से 50 के बीच आ गई है, वहीं बाहर की मंडियों से हरी मटर की आवक कम होने से लोकल की हरी मटर 25 रुपये किलो पहुंच गई है.

मंडी भाव : मटर 25 रुपये, करेला 45 रुपये किलो, पालक 15 रुपये किलो, खीरा 15 रुपये किलो, भिंडी 45 रुपये किलो, गाजर 10 रुपये किलो, शिमला मिर्च 25 रुपये किलो, आलू (नया) 7 रुपये किलो, गोभी 8 रुपये पर पीस, टमाटर 8 रुपये किलो, मिर्ची 30 रुपये किलो, प्याज 20 रुपये किलो, लहसुन 60 रुपये किलो, बैंगन 12 रुपये किलो, पत्तागोभी 10 रुपये किलो, सेम 30 रुपये किलो, कद्दू 20 रुपये किलो, लौकी 25 रुपये किलो, परवल 80 रुपये किलो और नींबू 70 रुपये किलो, तरोई 35 रुपये किलो बिक रही है.


फुटकर में शिमला मिर्च 35 रुपये किलो, आलू (नया) 10 रुपये किलो, गोभी 15 रुपये पर पीस, टमाटर 15 रुपये किलो, मिर्ची 40 रुपये किलो, प्याज 30 रुपये किलो, लहसुन 80 रुपये किलो, बैंगन 20 रुपये किलो, पत्तागोभी 15 रुपये किलो, सेम 50 रुपये किलो, कद्दू 30 रुपये किलो, लौकी 35 रुपये किलो, परवल 120 रुपये किलो और नींबू 90 रुपये किलो, मटर 35 रुपये, करेला 60 रुपये किलो, पालक 25 रुपये किलो, खीरा 25 रुपये किलो, भिंडी 70 रुपये किलो, गाजर 15 रुपये किलो तरोई 50 रुपये किलो बिक रही है.

यह भी पढ़ें : विधानसभा में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले- प्रदेश में सुधरीं स्वास्थ्य सेवाएं, हर वर्ग हो रहे लाभान्वित

लखनऊ : जिले में स्थानीय आवक व मांग के साथ ही हरी सब्जियों के दामों में थोड़ी बढ़ोतरी हो गई है. इस समय बाजार में हरी सब्जियों की भरपूर आवक हो रही है. ऐसे में सप्ताह भर के भीतर ही कद्दू, मटर, टमाटर सहित दर्जन भर सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. आलू और प्याज के साथ ही इन दिनों हरी सब्जियां भी लोगों को राहत दे रही हैं. हरी सब्जियों के दाम में लगातार गिरावट देखी जा रही थी, बीते एक सप्ताह में हरी सब्जियों के दाम 5 से 10 रुपये बढ़ गए हैं. स्थानीय आवक के साथ ही लखनऊ की दुबग्गा मंडी में इन दिनों सब्जियों की आवक बढ़ गई है. पिछले माह हरी सब्जियाें के दाम आधे हो गए थे, जिससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा था. जो सब्जियां कभी लोग 50 रुपये में किलो दो किलो ले जाते थे इस समय अब वह एक किलो ले जा रहे हैं. आइए जानते हैं (28 फ़रवरी) मंगलवार को क्या हैं सब्जियों के दाम.



पहले सब्जी मंडी में बाहर से सब्जियां आ रहीं थीं और ठंड के चलते डिमांड कम थी, अब स्थानीय सब्जियां तैयार हो गई हैं. ऐसे में इस समय बाजार में सब्जियों की भरपूर आवक के साथ ही मांग बढ़ने से दामों में तेजी आई है. अपने क्षेत्र की सब्जी बाजार में पहुंचने से लोगों को ताजी सब्जी मिल रही है, जिससे कीमत बढ़ गई हैं. जिले की बात करें तो यहां बड़े पैमाने पर कद्दू, फूल गोभी, पालक, मटर तथा टमाटर की पैदावार हो रही है. दो हफ़्तों से लगातार 4 से 5 रुपये किलो के भाव से बिक रहा टमाटर इन दिनों 8 से 9 रुपये का बिक रहा है, वहीं 50-60 रुपये बिकने वाला नींबू 70 से 80 रुपये पहुंच गया है. साथ ही शिमला मिर्च जो 15 से 18 का बिकने वाला 22 से 25 तक बिकने लगा है, वहीं भिंडी और करेला जो 70 से 80 के बीच मे बिक रही थी अब 40 से 50 के बीच आ गई है, वहीं बाहर की मंडियों से हरी मटर की आवक कम होने से लोकल की हरी मटर 25 रुपये किलो पहुंच गई है.

मंडी भाव : मटर 25 रुपये, करेला 45 रुपये किलो, पालक 15 रुपये किलो, खीरा 15 रुपये किलो, भिंडी 45 रुपये किलो, गाजर 10 रुपये किलो, शिमला मिर्च 25 रुपये किलो, आलू (नया) 7 रुपये किलो, गोभी 8 रुपये पर पीस, टमाटर 8 रुपये किलो, मिर्ची 30 रुपये किलो, प्याज 20 रुपये किलो, लहसुन 60 रुपये किलो, बैंगन 12 रुपये किलो, पत्तागोभी 10 रुपये किलो, सेम 30 रुपये किलो, कद्दू 20 रुपये किलो, लौकी 25 रुपये किलो, परवल 80 रुपये किलो और नींबू 70 रुपये किलो, तरोई 35 रुपये किलो बिक रही है.


फुटकर में शिमला मिर्च 35 रुपये किलो, आलू (नया) 10 रुपये किलो, गोभी 15 रुपये पर पीस, टमाटर 15 रुपये किलो, मिर्ची 40 रुपये किलो, प्याज 30 रुपये किलो, लहसुन 80 रुपये किलो, बैंगन 20 रुपये किलो, पत्तागोभी 15 रुपये किलो, सेम 50 रुपये किलो, कद्दू 30 रुपये किलो, लौकी 35 रुपये किलो, परवल 120 रुपये किलो और नींबू 90 रुपये किलो, मटर 35 रुपये, करेला 60 रुपये किलो, पालक 25 रुपये किलो, खीरा 25 रुपये किलो, भिंडी 70 रुपये किलो, गाजर 15 रुपये किलो तरोई 50 रुपये किलो बिक रही है.

यह भी पढ़ें : विधानसभा में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले- प्रदेश में सुधरीं स्वास्थ्य सेवाएं, हर वर्ग हो रहे लाभान्वित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.