ETV Bharat / state

चंद्रशेखर आजाद ने कहा जो आपके हाथों से छुआ पानी नहीं पीते वह राजगद्दी क्या देंगे - पलामू न्यूज

पलामू में भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने कहा दलित शोषित समाज को एकजुट होकर लड़ाई लड़नी होगी. उन्होंने कहा कि जो आपके हाथ का छुआ पानी नहीं पीते, वह आपको राजगद्दी नहीं देंगे.

etv bharat
भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण
author img

By

Published : May 3, 2022, 10:55 PM IST

पलामू : भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण मंगलवार की शाम पलामू पहुंचे. पलामू पहुंचने के बाद भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने उनका जगह-जगह स्वागत किया. इसके बाद मेदिनीनगर स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. चंद्रशेखर आजाद ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह लड़ाई और यह संघर्ष तब तक नहीं जीत सकते हैं, जब तक आप एकजुट होकर समर्पित कार्यकर्ता नहीं बनेंगे.

भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण

उन्होंने कहा कि भीड़ भेड़ होती हैं और भेड़ कोई युद्ध नहीं जीतती है. उन्होंने कहा कि हमें भेड़ के बदले शेर बनना है. उन्होंने कहा कि हम अपने जीते जी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और मान्यवर कांशी राम के सपना को पूरा करके दिखाएंगे. इससे पहले हम चैन से नहीं बैठेंगे. उन्होंने कहा कि जो लोग भेदभाव और जातिवाद करते हैं जो जूल्म और अत्याचार करते हैं और जो आज भी गैर बराबरी करते हैं. जो आपके हाथों का छुआ पानी नहीं पीते हैं, वह राजगद्दी नहीं दे सकते हैं.

पढ़ेंः राम नगरी में दिखा सौहार्द: आचार्य सत्येंद्र दास ने इकबाल अंसारी को गले लगाकर दी ईद की बधाई

उन्होंने कहा कि कोई महापुरुष, पैगबंर और भगवान तकदीर बदलने नहीं आएंगे. उन्होंने कहा कि देश में मजबूत लोकतंत्र और संविधान है. जब तक संविधान है, तब तक सम्मान है. चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि भारत के संविधान में बड़ी ताकत है. दलित शोषित समाज को एकजुट होकर लड़ाई लड़नी होगी. इस कार्यक्रम के बाद चंद्रशेखर आजाद विश्व टावर स्थित परियार और माता अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद गढ़वा के लिए रवाना हो गए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

पलामू : भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण मंगलवार की शाम पलामू पहुंचे. पलामू पहुंचने के बाद भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने उनका जगह-जगह स्वागत किया. इसके बाद मेदिनीनगर स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. चंद्रशेखर आजाद ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह लड़ाई और यह संघर्ष तब तक नहीं जीत सकते हैं, जब तक आप एकजुट होकर समर्पित कार्यकर्ता नहीं बनेंगे.

भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण

उन्होंने कहा कि भीड़ भेड़ होती हैं और भेड़ कोई युद्ध नहीं जीतती है. उन्होंने कहा कि हमें भेड़ के बदले शेर बनना है. उन्होंने कहा कि हम अपने जीते जी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और मान्यवर कांशी राम के सपना को पूरा करके दिखाएंगे. इससे पहले हम चैन से नहीं बैठेंगे. उन्होंने कहा कि जो लोग भेदभाव और जातिवाद करते हैं जो जूल्म और अत्याचार करते हैं और जो आज भी गैर बराबरी करते हैं. जो आपके हाथों का छुआ पानी नहीं पीते हैं, वह राजगद्दी नहीं दे सकते हैं.

पढ़ेंः राम नगरी में दिखा सौहार्द: आचार्य सत्येंद्र दास ने इकबाल अंसारी को गले लगाकर दी ईद की बधाई

उन्होंने कहा कि कोई महापुरुष, पैगबंर और भगवान तकदीर बदलने नहीं आएंगे. उन्होंने कहा कि देश में मजबूत लोकतंत्र और संविधान है. जब तक संविधान है, तब तक सम्मान है. चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि भारत के संविधान में बड़ी ताकत है. दलित शोषित समाज को एकजुट होकर लड़ाई लड़नी होगी. इस कार्यक्रम के बाद चंद्रशेखर आजाद विश्व टावर स्थित परियार और माता अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद गढ़वा के लिए रवाना हो गए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.