लखनऊ: राजधानी के गोमती किनारे स्थित कुड़िया घाट का सौंदर्यीकरण किया गया. पहले आम जनता इस कुड़िया घाट का निःशुल्क आनंद लिया करती थी, लेकिन अब शुल्क देकर इस घाट में प्रवेश करने की अनुमति मिलेगी. इसके लिए नगर निगम 5 फरवरी से 'वन ऐप' के माध्यम से लोगों को सेवाएं मुहैया कराएगा.
राजधानी लखनऊ के कुड़िया घाट अपने आप में कई इतिहास समेटे हुए है. घाट का आनंद लेने के लिए दूर-दूर से लोग आते थे, लेकिन अब नगर निगम ने इसको लेकर नए तर्ज पर तैयारी की है. घाट का सौंदर्यीकरण हुआ है, जिसमें लोगों को हर तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. इसके एवज में नगर निगम शुल्क भी लेगा.
वन ऐप से काम होंगे आसान
नगर निगम वन ऐप के माध्यम से बुकिंग कर सैलानियों के लिए कुड़िया घाट पर ही डिनर का आयोजन कराएगा. वहीं घाट पर प्री-वेडिंग शूट भी करा सकते हैं. फिल्म की शूटिंग की भी व्यवस्था होगी. किसी समारोह के आयोजन के लिए मंडप की भी बुकिंग होगी. इसके लिए नगर निगम को शुल्क अदा करना होगा.
वित्तीय स्थिति में आएगा सुधार
निगम की वित्तीय स्थिति में सुधार लाने के लिए निगम ने इस सुविधा को शुरू किया है. नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने शुक्रवार को नए स्वरूप के कुड़िया घाट का शुभारंभ किया. यह सारी सेवाएं भी वन ऐप के माध्यम से आज से शुरू कर दी गईं. नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि शहरवासियों को बेहतर सुविधा देने के लिए कुड़िया घाट का सौंदर्यीकरण किया गया है. दूसरी तरफ शुल्क भी लिया जाएगा, जिससे नगर निगम की वित्तीय स्थिति में सुधार आ सके. लोगों की डिमांड को पूरा करने के लिए नगर निगम निगरानी करेगा.