ETV Bharat / state

बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर समर स्पेशल ट्रेन का संचालन करेगा रेलवे - lucknow news

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए 09067/09068 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस समर स्पेशल ट्रेन के संचालन का निर्णय लिया है. इस ट्रेन का संचालन 18 एवं 25 अप्रैल को बांद्रा टर्मिनस से 20 और 27 अप्रैल को गोरखपुर से दो फेरों के लिए किया जाएगा.

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 9:38 PM IST

Updated : Apr 16, 2021, 10:24 PM IST

लखनऊ: रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए 09067/09068 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस समर स्पेशल ट्रेन के संचालन का निर्णय लिया है. इस ट्रेन का संचालन 18 एवं 25 अप्रैल को बांद्रा टर्मिनस से 20 और 27 अप्रैल को गोरखपुर से दो फेरों के लिए किया जाएगा. इस ट्रेन में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे और इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

ट्रेन जाने का समय और रुकने का स्थान
ट्रेन संख्या 09067 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर समर स्पेशल ट्रेन 18 एवं 25 अप्रैल को बांद्रा टर्मिनस से 19.25 बजे प्रस्थान कर बोरीवली से 20.10 बजे, वापी से 21.55 बजे, सूरत से 23.32 बजे, दूसरे दिन वडोदरा से 01.15 बजे, रतलाम से 05.35 बजे, भवानी मंडी से 07.57 बजे, कोटा से 09.30 बजे, सवाई माधोपुर से 10.50 बजे, बयाना से 13.30 बजे, आगरा फोर्ट से 15.40 बजे, टुण्डला से 16.50 बजे, इटावा से 17.48 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 19.40 बजे, लखनऊ सिटी से 21.42 बजे, तीसरे दिन बाराबंकी से 00.10 बजे और बस्ती से 03.35 बजे छूटकर गोरखपुर से 06.05 बजे पहुंचेगी.

ट्रेन वापस आने का समय और रुकने का स्थान
वापसी यात्रा में 09068 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन 20 एवं 27 अप्रैल को गोरखपुर से 16.10 बजे प्रस्थान कर बस्ती से 18.47 बजे, बाराबंकी से 21.47 बजे, दूसरे दिन लखनऊ सिटी से 00.27 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 03.20 बजे, इटावा से 04.52 बजे, टुण्डला से 06.20 बजे, आगरा फोर्ट से 07.55 बजे, बयाना से 09.34 बजे, सवाई माधोपुर से 11.20 बजे, कोटा से 13.05 बजे, भवानी मंडी से 13.12 बजे, रतलाम से 16.55 बजे, वडोदरा से 20.40 बजे, सूरत से 23.20 बजे, तीसरे दिन वापी से 01.28 बजे और बोरीवली से 04.27 बजे छूटकर बांद्रा टर्मिनस 05.10 बजे पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 18, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04 और एसएलआरडी के 02 कोचों सहित कुल 24 कोच लगाए जाएंगे.

इसी प्रकार ट्रेन संख्या-01197/01198 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 16 एवं 21 अप्रैल को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 14:30 बजे प्रस्थान कर थाणे, भिवंडी रोड, वसई रोड, सूरत, बडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, बयाना, आगरा फोर्ट, टुण्डला, कानपुर सेण्ट्रल होकर ऐशबाग से 22:50 बजे प्रस्थान कर गोण्डा, बस्ती होकर गोरखपुर से 07:50 बजे छूटकर भटनी तथा सीवान होकर छपरा 10:50 बजे पहुंचेगी.

ट्रेन में लगाए जाएंगे 21 कोच
वहीं वापसी में 19 अप्रैल को छपरा से 05:40 बजे, गोरखपुर से 09:20 बजे व ऐशबाग से 15:30 बजे प्रस्थान कर इसी मार्ग से तीसरे दिन लोकमान्य तिलक टर्मिनस रात 00:40 बजे पहुंचेगी. इस विशेष गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 10, साधारण द्वितीय श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 और एसएलआरडी के 02 कोच सहित कुल 21 कोच लगाये जाएंगे.

मुंबई सेण्ट्रल-समस्तीपुर के फेरों में वृद्धि
ट्रेन संख्या-09049/09050 मुंबई सेण्ट्रल-समस्तीपुर-मुंबई सेण्ट्रल विशेष गाड़ी के यात्रा फेरों में वृद्धि की गई है, जिसके तहत 15, 17, 19, 20, 22, 24, 26, 27 एवं 29 अप्रैल को संशोधित समयानुसार मुंबई सेण्ट्रल से 11:05 बजे प्रस्थान कर बोरीवली, वापी, बलसाड, सूरत, बड़ोदरा, गोधरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, हाथरस सिटी, कासगंज, फर्रूखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेण्ट्रल होकर ऐशबाग से 14:17 बजे प्रस्थान कर बाराबंकी, गोण्डा, बस्ती होकर गोरखपुर से 21:25 बजे छूटकर देवरिया सदर, सीवान, छपरा, हाजीपुर तथा मुजफ्फरपुर से 03:15 बजे छूटकर समस्तीपुर 06:00 बजे पहुंचेगी. वहीं वापसी में 17, 19, 21, 22, 24, 26, 28, 29 अप्रैल एवं 01 मई को संशोधित समयानुसार समस्तीपुर से 20:10 बजे, गोरखपुर से 04:30 बजे व ऐशबाग से 12:25 बजे प्रस्थान कर इसी मार्ग से मुंबई सेण्ट्रल 18:25 बजे पहुंचेगी.

इसे भी पढ़ें:- कोविड सेंटर की महिला कर्मी ने संक्रमित को किया फोन, कहा- तुम मर जाओ

लखनऊ से मुम्बई की विशेष गाड़ी आज
ट्रेन संख्या-01196 लखनऊ जं.-छत्रपति षिवाजी महाराज टर्मिनस ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 17 अप्रैल को लखनऊ जं. से 18:30 बजे प्रस्थान कर कानपुर सेन्ट्रल, बांदा, सतना, जबलपुर, इटारसी, खंडवा, भुसावल, नासिक रोड, कल्याण तथा दादर होकर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई 03:35 बजे पहुंचेगी. यह गाड़ी मुम्बई से लखनऊ जं. 16 अप्रैल को 08:40 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 17 अप्रैल को लखनऊ जं 15:30 बजे पहुंचेगी. इस विशेष गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 07, शयनयान श्रेणी के 05, जीएसआरडी का 01 तथा एसएलआरडी के 01 कोच सहित कुल 16 कोच लगाये जाएंगे.

पुष्पक और लखनऊ मेल से आए श्रमिक 53 बसों से भेजे गए
मुंबई और दिल्ली से लखनऊ लौटने वालों की भीड़ का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा. सुबह मुंबई से लखनऊ पहुंची पुष्पक एक्सप्रेस से सैकड़ों की संख्या में यात्री उतरे. यात्री न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे और न ही पूरे मुंह पर मास्क लगाए थे. ऐसे में राजधानी में संक्रमण फैलने की आशंका और भी बढ़ गई है.
ट्रेन से उतरे इन यात्रियों को चारबाग रेलवे स्टेशन से ही 53 बसों से यूपी के एक दर्जन जनपदों के लिए भेजा गया. क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने बताया कि चारबाग रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट पर श्रमिकों के लिए कोविड हेल्प डेस्क बनाया गया है, जहां यात्री अपना ब्यौरा दर्ज कराते हैं. जिस जिले में यात्री को जाना होता है, उन्हें बसों से लगातार भेजा जा रहा है.

लखनऊ: रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए 09067/09068 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस समर स्पेशल ट्रेन के संचालन का निर्णय लिया है. इस ट्रेन का संचालन 18 एवं 25 अप्रैल को बांद्रा टर्मिनस से 20 और 27 अप्रैल को गोरखपुर से दो फेरों के लिए किया जाएगा. इस ट्रेन में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे और इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

ट्रेन जाने का समय और रुकने का स्थान
ट्रेन संख्या 09067 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर समर स्पेशल ट्रेन 18 एवं 25 अप्रैल को बांद्रा टर्मिनस से 19.25 बजे प्रस्थान कर बोरीवली से 20.10 बजे, वापी से 21.55 बजे, सूरत से 23.32 बजे, दूसरे दिन वडोदरा से 01.15 बजे, रतलाम से 05.35 बजे, भवानी मंडी से 07.57 बजे, कोटा से 09.30 बजे, सवाई माधोपुर से 10.50 बजे, बयाना से 13.30 बजे, आगरा फोर्ट से 15.40 बजे, टुण्डला से 16.50 बजे, इटावा से 17.48 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 19.40 बजे, लखनऊ सिटी से 21.42 बजे, तीसरे दिन बाराबंकी से 00.10 बजे और बस्ती से 03.35 बजे छूटकर गोरखपुर से 06.05 बजे पहुंचेगी.

ट्रेन वापस आने का समय और रुकने का स्थान
वापसी यात्रा में 09068 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन 20 एवं 27 अप्रैल को गोरखपुर से 16.10 बजे प्रस्थान कर बस्ती से 18.47 बजे, बाराबंकी से 21.47 बजे, दूसरे दिन लखनऊ सिटी से 00.27 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 03.20 बजे, इटावा से 04.52 बजे, टुण्डला से 06.20 बजे, आगरा फोर्ट से 07.55 बजे, बयाना से 09.34 बजे, सवाई माधोपुर से 11.20 बजे, कोटा से 13.05 बजे, भवानी मंडी से 13.12 बजे, रतलाम से 16.55 बजे, वडोदरा से 20.40 बजे, सूरत से 23.20 बजे, तीसरे दिन वापी से 01.28 बजे और बोरीवली से 04.27 बजे छूटकर बांद्रा टर्मिनस 05.10 बजे पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 18, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04 और एसएलआरडी के 02 कोचों सहित कुल 24 कोच लगाए जाएंगे.

इसी प्रकार ट्रेन संख्या-01197/01198 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 16 एवं 21 अप्रैल को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 14:30 बजे प्रस्थान कर थाणे, भिवंडी रोड, वसई रोड, सूरत, बडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, बयाना, आगरा फोर्ट, टुण्डला, कानपुर सेण्ट्रल होकर ऐशबाग से 22:50 बजे प्रस्थान कर गोण्डा, बस्ती होकर गोरखपुर से 07:50 बजे छूटकर भटनी तथा सीवान होकर छपरा 10:50 बजे पहुंचेगी.

ट्रेन में लगाए जाएंगे 21 कोच
वहीं वापसी में 19 अप्रैल को छपरा से 05:40 बजे, गोरखपुर से 09:20 बजे व ऐशबाग से 15:30 बजे प्रस्थान कर इसी मार्ग से तीसरे दिन लोकमान्य तिलक टर्मिनस रात 00:40 बजे पहुंचेगी. इस विशेष गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 10, साधारण द्वितीय श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 और एसएलआरडी के 02 कोच सहित कुल 21 कोच लगाये जाएंगे.

मुंबई सेण्ट्रल-समस्तीपुर के फेरों में वृद्धि
ट्रेन संख्या-09049/09050 मुंबई सेण्ट्रल-समस्तीपुर-मुंबई सेण्ट्रल विशेष गाड़ी के यात्रा फेरों में वृद्धि की गई है, जिसके तहत 15, 17, 19, 20, 22, 24, 26, 27 एवं 29 अप्रैल को संशोधित समयानुसार मुंबई सेण्ट्रल से 11:05 बजे प्रस्थान कर बोरीवली, वापी, बलसाड, सूरत, बड़ोदरा, गोधरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, हाथरस सिटी, कासगंज, फर्रूखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेण्ट्रल होकर ऐशबाग से 14:17 बजे प्रस्थान कर बाराबंकी, गोण्डा, बस्ती होकर गोरखपुर से 21:25 बजे छूटकर देवरिया सदर, सीवान, छपरा, हाजीपुर तथा मुजफ्फरपुर से 03:15 बजे छूटकर समस्तीपुर 06:00 बजे पहुंचेगी. वहीं वापसी में 17, 19, 21, 22, 24, 26, 28, 29 अप्रैल एवं 01 मई को संशोधित समयानुसार समस्तीपुर से 20:10 बजे, गोरखपुर से 04:30 बजे व ऐशबाग से 12:25 बजे प्रस्थान कर इसी मार्ग से मुंबई सेण्ट्रल 18:25 बजे पहुंचेगी.

इसे भी पढ़ें:- कोविड सेंटर की महिला कर्मी ने संक्रमित को किया फोन, कहा- तुम मर जाओ

लखनऊ से मुम्बई की विशेष गाड़ी आज
ट्रेन संख्या-01196 लखनऊ जं.-छत्रपति षिवाजी महाराज टर्मिनस ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 17 अप्रैल को लखनऊ जं. से 18:30 बजे प्रस्थान कर कानपुर सेन्ट्रल, बांदा, सतना, जबलपुर, इटारसी, खंडवा, भुसावल, नासिक रोड, कल्याण तथा दादर होकर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई 03:35 बजे पहुंचेगी. यह गाड़ी मुम्बई से लखनऊ जं. 16 अप्रैल को 08:40 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 17 अप्रैल को लखनऊ जं 15:30 बजे पहुंचेगी. इस विशेष गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 07, शयनयान श्रेणी के 05, जीएसआरडी का 01 तथा एसएलआरडी के 01 कोच सहित कुल 16 कोच लगाये जाएंगे.

पुष्पक और लखनऊ मेल से आए श्रमिक 53 बसों से भेजे गए
मुंबई और दिल्ली से लखनऊ लौटने वालों की भीड़ का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा. सुबह मुंबई से लखनऊ पहुंची पुष्पक एक्सप्रेस से सैकड़ों की संख्या में यात्री उतरे. यात्री न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे और न ही पूरे मुंह पर मास्क लगाए थे. ऐसे में राजधानी में संक्रमण फैलने की आशंका और भी बढ़ गई है.
ट्रेन से उतरे इन यात्रियों को चारबाग रेलवे स्टेशन से ही 53 बसों से यूपी के एक दर्जन जनपदों के लिए भेजा गया. क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने बताया कि चारबाग रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट पर श्रमिकों के लिए कोविड हेल्प डेस्क बनाया गया है, जहां यात्री अपना ब्यौरा दर्ज कराते हैं. जिस जिले में यात्री को जाना होता है, उन्हें बसों से लगातार भेजा जा रहा है.

Last Updated : Apr 16, 2021, 10:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.