लखनऊः आगामी 26 अगस्त को बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय का 9वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद होंगे. ये दूसरी बार है जब राष्ट्रपति बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शिरकत करने आ रहे हैं. इससे पहले 2017 में हुए विश्वविद्यालय के सातवें दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति ने शिरकत की थी.
कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से काफी सावधानियां बरती जा रही हैं. समारोह में करीब 15 सौ विद्यार्थियों को उपाधि दी जाएगी. ऑफलाइन कितने गोल्ड मेडलिस्ट और पीएचडी विद्यार्थियों को आमंत्रित करना है इसकी संख्या भी कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए सभी विद्यार्थियों के सहमति फॉर्म प्राप्त होने के बाद निर्धारित की जाएगी. विद्यार्थियों को ऑनलाइन सहमति फॉर्म जमा करने के लिए 10 अगस्त तक का समय दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- ओमप्रकाश राजभर ने कहा, 'हम साथ, अखिलेश छोटे दलों को जोड़ें, एक-एक सीट को तरसेगी भाजपा'
लखनऊ में बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की स्थापना साल 1996 में हुई थी. तब से अभी तक सिर्फ 8 दीक्षांत समारोह आयोजित किए जा सके हैं.
- साल 2013 में विश्वविद्यालय के चौथे दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया था. इसमें तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे.
- साल 2016 में विश्वविद्यालय के छठे दीक्षांत समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की थी.
- सातवां दीक्षांत समारोह साल 2017 में हुआ. इसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि रहे थे.
- आठवां दीक्षांत समारोह नवंबर 2019 में आयोजित किया गया. समारोह में थल सेना अध्यक्ष विपिन रावत मुख्य अतिथि थे.
- नौवां दीक्षांत समारोह आगामी 26 अगस्त को आयोजित किया जाना है.
इसे भी पढ़ें- अब 'काकोरी ट्रेन एक्शन' के नाम से जाना जाएगा 'काकोरी कांड', 97वीं वर्षगांठ पर सीएम योगी ने बदला नाम