लखनऊ: कोरोना वायरस से बचाव के लिए पुलिस प्रशासन की सुरक्षा को ध्यान में रखकर एक्सिस बैंक के सर्किल हेड ने संयुक्त पुलिस आयुक्त को 250 पीपीई किट और 500 मास्क दिए.
शुक्रवार को एक्सिस बैंक के सर्किल हेड मधु दीप राय और असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट आकाश मेहरोत्रा ने नवीन अरोरा संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) को 250 पीपीई किट और 500 मास्क दिए. यह सभी सुरक्षा उपकरण पुलिस कर्मियों की सुरक्षा के मद्देनजर वितरित करने के लिए दिए गए.
इस दौरान पुलिस उपायुक्त पश्चिमी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी और अपर पुलिस उपायुक्त (प्रोटोकाल) देवेश कुमार शर्मा उपस्थित रहे. इस सहयोग के लिए संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) ने बैंक अधिकारियों को धन्यवाद दिया.
संयुक्त पुलिस आयुक्त ने बैंक आधिकारियों को कहा कि आपने पुलिस वालों की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखा. आपके प्रयास से पुलिस कर्मियों के मनोबल में निश्चित वृद्धि होगी. तत्काल प्रभाव से 150 किट स्पेशल टीम के लिए पुलिस लाइन में रिजर्व रखकर शेष 5 जोन के डीसीपीएस में वितरित कर दी गई है.