लखनऊ: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत संभागीय परिवहन अधिकारी लखनऊ द्वारा लोगों को लगातार जागरुक किया जा रहा है. इसी क्रम में दिव्यांगजनों को ड्राइविंग लाइसेंस एवं अन्य प्रावधानों के सम्बन्ध में जागरूक किये जाने के लिए डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में 6 फरवरी को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
प्रावधानों के संबंध में की जाएगी चर्चा
इस जागरूकता कार्यक्रम में अमित राजन राय, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) तृतीय दल और जय सिंह, संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) शामिल होंगे. यह लोग दिव्यांगजनों के समक्ष ड्राइविंग लाइसेंस एवं अन्य प्रावधानों के सम्बन्ध में चर्चा करेंगे और जानकारी देंगे. जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाये जाने के उद्देश्य से अमित कुमार राय, परीक्षा नियंत्रक को कार्यक्रम समन्वयक नामित किया गया है.
3 फरवरी को होना था कार्यक्रम
बता दें कि कार्यालय संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा 18 जनवरी से 17 फरवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह आयोजित किया जा रहा है. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत दिव्यांगजनों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस व अन्य प्रावधानों के सम्बन्ध में जागरूकता कार्यक्रम पहले 3 फरवरी, 2021 को आयोजित होना प्रस्तावित था.