लखनऊ: जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर हरिद्वार से आए धर्मगुरु अवधेशानंद गिरी महाराज ने कहा कि भारत का माहौल इन दिनों जिस तरह से खराब किया जा रहा है, उसमें कहीं न कहीं बाहरी ताकतों का हाथ है. देश की लगातार हो रही उन्नति से परेशान हो रही शक्तियों ने हमारे देश में कटुता फैलाने की पूरी कोशिश की हुई है. कई एजेंसियों की जांच में इस तरह के खुलासे हुए हैं. निश्चित तौर पर ऐसे षड्यंत्र उसे भारत उबर जाएगा. हमारी आध्यात्मिक उन्नति को कोई नहीं रोक सकता है.
पढ़ेंः सीएम योगी बोले, मंदिरों से कोई भूखा न जाए, बच्चों को मिले वैदिक ज्ञान
अवधेशानंद गिरी महाराज ने कहा कि विदेशी शक्तियां सक्रिय हैं. इसी वजह से कई ऐसी घटनाएं देश में हुई, जिससे देश की एकता अखंडता को खतरा पैदा होने की आशंका हो गई है. जांच में इन सारे मामलों का खुलासा भी हो रहा है. जिससे पता चल रहा है कि कौन लोग हैं, जो भारत के खिलाफ षड्यंत्र कर रहे हैं. फिर भी सनातन संस्कृति में इतनी शक्ति है कि वह ऐसे हमलों से टूटने वाली नहीं है. हम लगातार इस तरह के हमलों का सामना करेंगे और मजबूत होंगे. उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की और कहा, वह हिंदू हृदय सम्राट हैं और हर तरह के स्वार्थों से बहुत ऊपर हैं. वह केवल समाज और राष्ट्र के कल्याण में लगे हुए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप